Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते की धीमी शुरुआत होने के बाद आज मंगलवार (25 जून) के कारोबार पर नजर है. ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की ओर से वायदा बाजार में बड़ी खरीदारी बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट लेकर आ सकती है. Gift Nifty में करीब 30 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. आज खबरों और बिजनेस अपडेट के दम पर जिन स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है, उनकी लिस्ट तैयार है. आज इंट्राडे में आपको इनमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के इवेंट

DoT to hold Spectrum Auction 

 

Ex Date: 

Voltas-Dividend Rs 5.5 

  

PRIMARY MARKET ACTION 

Allied Blenders and Distillers- 

IPO to Open (Period:25-27 June, Price Band: 267-281, 

Lot Size: 53 Shares, Issues Size: 1500 cr, OFS: 500 cr) 

 

एंकर निवेशकों  के जरिये 449.1 करोड़ रूपए जुटाए   

एंकर निवेशकों में Nippon Life India Trustee, JM Financial MF, LIC, Jupiter India Fund, Troo Capital, BNP Paribas Financial Markets आदि शामिल 

  

Stanley Lifestyles- IPO to close today (Day 2 Update) 

Total 5.22x 

retail 6.11x 

NIIs 8.86x 

QIB 0.74x 

खबरों वाले शेयर

Happiest Minds (Reports) (CMP:918) 

आज कंपनी में 754 करोड़ की ब्लॉक डील संभव  

प्रमोटर Ashok Soota 6% हिस्सेदारी बेच सकता हैं (91.3 Lakh shares) 

फ्लोर प्राइस 826/sh, (CMP से 10% डिस्काउंट) 

प्रमोटर Ashok Soota की कंपनी में फिलाल हिस्सेदारी 38.34% 

Lock in for 6 months for further stake sale 

Bandhan Bank

रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक में अतिरिक्त डायरेक्टर की नियुक्ति की

पूर्व RBI CGM  अरुण कुमार सिंह को अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया

बैंक की सेहत पर कोई चिंता नहीं, बस अगले MD&CEO की नियुक्ति तक बोर्ड की मदद के लिए  नियुक्ति: सूत्र

बंधन बैंक के MD &CEO का कार्यकाल खत्म हो रहा, अगली नियुक्ति में अभी वक्त, इसलिए अतिरिक्त डायरेक्टर: सूत्र

अरुण कुमार सिंह की नियुक्ति एक साल के लिए होगी, आज से ही नियुक्ति प्रभावी

RBL Bank 

27 जून को फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक होगी 

QIP/Debt Securities जारी कर फंड जुटाने पर विचार 

 

AU Small Fin Bk 

27 जून को फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक होगी 

इक्विटी शेयर/ QIP/प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए फंड जुटाने पर विचार 

Amara Raja Energy & Mobility Ltd 

सब्सिडियरी का GIB के साथ स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजी सहयोग करार 

सब्सिडियरी Amara Raja Advanced Cell Tech का करार 

ARACT को लिथियम-आयन सेल्स की LFP टेक्नोलॉजी मिलेगा 

करार के तहत 'GIB EnergyX'  LFP टेक्नोलॉजी देगी 

कंपनी तकनीक मिलने से LFP सेल का मैन्युफैक्चरिंग कर सकेगी 

प्रिजमेटिक, सिलिंड्रीकल सेल में मैन्युफैक्चरिंग कर सकेगी 

सेल टेक्नोलॉजी की IP, गीगा फैक्ट्री बनाने में सहयोग शामिल 

Gotion की ग्लोबल सप्लाई चेन नेटवर्क में इंटीग्रेशन भी होगा 

InoBat की कंपनी और Gotion शेयरहोल्डर्स और बोर्ड मेंबर है 

Note: InoBat स्लोवाकिया की उभरती लिथियम बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी है 

Note: GIB 'InoBat और Gotion High-tech' की JV है 

Note:  InoBat ने स्लोवाकिया सरकार के साथ हाल में ही पहली LFP बैटरी गीगाफैक्ट्री विकसित करने के लिए करार किया है. 

GIB: Gotion-InoBat-Batteries 

 

Allcargo Gati 

24 जून को QIP खुला 

Rs 106.07/Sh का फ्लोर प्राइस तय 

CMP से 6.1% डिस्काउंट 

 

Borosil Ltd (LTP: 345) 

24 जून को QIP खुला 

~331.75/Sh का फ्लोर प्राइस तय 

 

DALMIA BHARAT 

क्रिटिकल माइंस के 4 चौथे चरण की नीलामी हुई 

डालमिया भारत ने  तमिल नायडू में ग्रैफ़ाइट माइन जीती 

 

Bulk Deals  

Cartrade Tech 

3 shareholders sold 13.8% shares 

Sell Value: 535 cr 

 

Buyers 

GOLDMAN SACHS FUNDS bought 6.19 lakh at 828 per share 

SOCIETE GENERALE bought 5.95 lakh at 828 per share 

VERITION MULTI-STRATEGY MASTER FUND bought 5.04 lakh shares at 828 per share  

ROYAL BANK OF SCOTLAND bought 4.89 lakh shares at 829.06 per share 

BAJAJ ALLIANZ LIFE INSURANCE bought 4.83 lakh shares at 828 per share 

HSBC GLOBAL INVESTMENT FUNDS bought 4.34 lakh shares at 828 per share 

CLSA GLOBAL MARKETS bought 2.46 lakh shares at 828 per share 

Buyers purchased a 7.2% stake in Cartrade worth 280 cr