Stocks in News: नतीजों और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: इंट्राडे में दमदार रिटर्न की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो खबरों और नतीजों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं. इस तरह के बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. ICICI Bank, HDFC Bank, HDFC, RIL, Indusind Bank, Nelco शेयरों में इंट्राडे में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर इंट्राडे में दमदार रिटर्न की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो खबरों और नतीजों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
आज आएंगे नतीजे
- IndusInd Bank
- Century Textiles & Industries
- Nelco
- Tamilnad Mercantile Bank
- Mahindra Logistics
- Bank of Maharashtra
- Tata Teleservices (Maharashtra)
- IIFL Securities
Bank of Maharashtra- बोर्ड बैठक में FY24 के लिए FPO/ राइट्स इश्यू /QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
RIL Q4 रिजल्ट्स (QoQ, Conso)
Revenues Down 1.95% to Rs 212945 cr v/s Rs 217164 cr ( Est 216700 cr )
EBITDA Up 9% to Rs 38440 cr v/s Rs 35247 cr ( Est 35800 cr)
Margins 18% v/s 16.2% ( Est 16.5%)
Profit Up 22.2% to Rs 19299 cr v/s Rs 15792 cr ( Est 17500 cr )
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Jio, QoQ
Revenues Up 2.3% to Rs 25465 cr v/s Rs 24892 cr
EBITDA Up 2% to Rs 12767 cr v/s Rs 12519 cr
Margins 50.1% v/s 50.3%
Profit Up 2.1% to Rs 4984 cr v/s Rs 4881 cr
ARPU 178.8 v/s 178.2
O2C, QoQ
Revenues Down 11.1% to Rs 128633 cr v/s Rs 144630 cr
EBITDA Up 17% to Rs 16293 cr v/s Rs 13926 cr
Margins 12.7% v/s 9.6%
Oil & Gas ( Exploration and production), QoQ
Revenues Up 1.8% to Rs 4556 cr v/s Rs 4474 cr
EBITDA Down 2% to Rs 3801 cr v/s Rs 3880 cr
Margins 83.4% v/s 86.7%
Retail , YoY
Revenues Up 21.1% to Rs 61559 cr v/s Rs 50834 cr
EBITDA Up 32.6% to Rs 4914 cr v/s Rs 3705 cr
Margins 8% v/s 7.3%
Profit Up 12.9% to Rs 2415 cr v/s Rs 2139 cr
बोर्ड ने subsidiary RNEL के साथ मर्जर को वापस / रद्द करने का फैसला लिया
RNEL रिन्यूएबल एनर्जी को जनरेट करने के लिए बनी
NCLT, मुंबई बेंच में मर्जर स्कीम पेंडिंग है
समीक्षा के बाद बोर्ड ने फैसला किया
RNEL: Reliance New Energy
ICICI Bank (YoY, Standalone)
NII Up 40.2% to Rs 17666.8 cr v/s Rs 12604.6 cr ( Est 17200 cr )
Profit Up 30% to Rs 9121.9 cr v/s Rs 7018.7 cr ( Est 8850 cr )
Provisions Up 51.5% to Rs 1619.8 cr v/s Rs 1068.95 cr , YoY, Down 28.25% v/s 2257.5 cr
Domestic Loan growth 20.5%, YoY ( Est 18%)
Retail Loan growth 22.7%, YoY
Deposit Growth 10.9%, YoY ( Est 9 to 10%)
CASA Up 4.4%, YoY
CASA Ratio 43.6% v/s 44.6%, QoQ
GNPA 2.81% v/s 3.07%, QoQ
NNPA 0.48% v/s 0.55%, QoQ
NIM 4.9% v/s 4.65%, QoQ ( Est 4.7% to 4.8%)
PCR 82.8%
बोर्ड ने Rs 8/शेयर डिविडेंड की घोषणा की
डेट सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने को बोर्ड से मंजूरी
प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए घरेलू मार्केट से 25,000 करोड़ तक फंड जुटाने को मंजूरी
बांड के जरिये विदेशी मार्केट से 12306 करोड़ तक फंड जुटाने को मंजूरी
Mr. G. Srinivas का Chief Risk Officer के tenure को बढ़ाया
21 अगस्त 2023 से 31st जुलाई 2026 तक tenure को बढ़ाया
Macrotech Developers Q4FY23 (Conso)YoY
Revenue 3255 cr Vs 3445 cr DOWN 5.5%
EBITDA 771 cr Vs 906 cr DOWN 15%
Margin 23.7% VS 26.3%
PAT 744 cr Vs 535 cr UP 39%
1:1 बोनस शेयर का एलान
Rs 2/Sh फाइनल डिविडेंड
FY23 हाइलाइट्स
प्री-सेल्स Rs 12,064 करोड़, Up 34% (YoY)
प्री-सेल्स Guidance से अधिक रहा
नेट डेट Rs 7,071 करोड़ से घटकर Rs 2,229 करोड़
Yes Bank Q4FY23 (stand)
NII 2105 CR VS 1820 CR, UP 16%
Prov (YOY) 618 CR VS 271 CR, UP 128%
Prov (QOQ) 618 CR VS 845 CR, DOWN 27%
PAT 202 CR VS 367 CR, DOWN 45%
GNPA (QOQ) 2.17 % VS 2.02 %
NNPA (QOQ) 0.83 % VS 1.03 %
Tejas Networks (CONSO) (yoy)
Rev 299.3 CR vs 126.5 CR UP 136.6%
EBITDA Loss of 8.21 CR vs Loss of 88.11 CR
Loss of 11.47 CR vs Loss of 49.62 CR
बोर्ड ने Anand S Athreya को MD और CEO नियुक्त किया
21 जून 2023 से 20 अप्रैल 2028 तक MD और CEO नियुक्त
उन्होंने पहले additional डायरेक्टर के पद पर काम किया है
20th जून को कंपनी की 23rd AGM होगी
CE info System Q4 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 72.5 cr VS 57.0 Cr UP 27.1%
EBITDA 29 Cr VS 25 Cr UP 16.7%
MARGIN 40.0 % VS 43.6 %
PAT 28.0 Cr VS 22.5 Cr UP 24.3%
बोर्ड ने Rs 3/Sh अंतिम डिविडेंड की घोषणा की
✨📈IndusInd Bank, ICICI Bank, Bank of Maharashtra और Macrotech Developers समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 24, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
📺LIVE- https://t.co/95eEVijlCo pic.twitter.com/25XOfGDgGn
HDFC LTD. / HDFC Bank: मर्जर की शर्तों पर सफाई दी
HDFC बैंक और HDFC ltd को HDFC life और HDFC Ergo में हिस्सा बढ़ाने को मंजूरी
HDFC life और HDFC Ergo में हिस्सा 50% से ज्यादा बढ़ाने को मंजूरी
2 साल के भीतर HDFC Credila में हिस्सा घटाकर 10% करना होगा
HDFC ltd की सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां HDFC बैंक में निवेश जारी रख सकती हैं
अमलगमेशन की इफेक्टिव डेट पर अडजस्टेड नेट बैंक क्रेडिट की कॅल्क्युलेशन्स ऐसे की जा सकती हे
1/3 rd ऑफ़ आउटस्टैंडिंग लोन ऑफ़ HDFC ltd
बाकि का 2/3 rd दो साल में बराबर कंसीडर किया जा सकता हे
CRR, SLR और LCR से जुड़ी शर्तों का पालन करना होगा
HDFC बैंक को HDFC ltd के सभी बॉरोअर्स की वन टाइम मैपिंग करना होगी
6 माह में रिटेल, MSME, अन्य फ्लोटिंग रेट लोन्स को बेंचमार्क से लिंक करना होगा
इफेक्टिव डेट के बाद HDFC बैंक में एसेट क्लासिफिकेशन बैंक के नॉर्म्स के मुताबित होगा
कुछ शर्तों को लेकर HDFC बैंक RBI से संपर्क कर सकता है
Wipro
26-27th अप्रैल को कंपनी की बोर्ड की बैठक होगी
बोर्ड नतीजों के साथ शेयर्स के Buyback के प्रस्ताव पर विचार करेगी
SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES
कंपनी को USFDA से Consent Decree/नॉन कंप्लायंस लेटर मिला
मोहाली फैसिलिटी में कुछ corrective actions करने के लिए बोला
Mohali फैसिलिटी में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग पर बैच सर्टिफिकेशन चाहिए
अमेरिका में फाइनल प्रोडक्ट्स बैचों को जारी करने से पहले इससे पूरा करना है
US FDA ने मोहाली फैसिलिटी में 3-12 अगस्त 2022 के बीच OAI जांच की थी
कंपनी सुधार का काम करेगी तब US के शिपमेंट्स चालू होंगे
OAI: Official Action Indicate
MAHARASHTRA SEAMLESS
कंपनी को ONGC से Rs 262 करोड़ का ऑर्डर मिला
सीमलेस टयूबिंग पाइप और उपकरणों के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी को 42 हफ्ते में ऑर्डर पूरा करना होगा
गुजरात, राजस्थान, बंगाल, असम और त्रिपुरा में आर्डर की डिलीवरी होगी
Ami Organics
कंपनी ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री बिजनेस में कदम रखा
बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्से का अधिग्रहण किया
68.2 करोड़ में 55% हिस्से का अधिग्रहण किया
कंपनी कैश और प्रेफरेंशियल सिक्योरिटीज के जरिये हिस्सा खरीदेगी
6 महीनों के अंदर अधिग्रहण पूरा होगा
09:45 PM IST