शेयर बाजार में शुक्रवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. गिफ्ट निफ्टी 22100 के पास सपाट ट्रेड कर रहा. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Mazagon Dock Shipbuilders, Bharat Dynamics, IT STOCKS, PFC, Shakti Pumps, Harsha Engineers समेत अन्य शामिल हैं. 

कॉरपोरेट एक्शन वाले शेयर 

  • Voting to commence for taking approval from shareholders for delisting of ICICI Sec (22-26 Mar) 
  • Dhanlaxmi Bank - राइट्स इश्यू  के ज़रिये फंड जुटाने के अमाउंट को बढ़ाने पर विचार होगा   
  • Shakti Pumps-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार Harsha Engineers- Lock-in on 20% shares to end 
  • Mukka Proteins – will be transferred from trade for trade segment to rolling segment   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ex Date 

PFC- Interim Dividend Rs 3 

IT STOCKS IN FOCUS  

ग्लोबल IT दिग्गज Accenture ने इस साल का रेवेन्यू गाइडेंस घटाया 

रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 2-5% से घटाकर  1-3% किया  

Bharat Dynamics Ltd 

~8.85/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 

2 अप्रैल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 

बोर्ड से शेयर विभाजन को मंजूरी 

1:2 रेश्यो से शेयर विभाजन को मंजूरी 

1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करेगी 

आज से G. गायत्री प्रसाद CFO नियुक्त 

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd 

बोर्ड ने लैंड और बिल्डिंग के आवंटन के लिए मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के प्रस्ताव को स्वीकार किया` 

कंपनी को 14.55 एकड़ जमीन 29 साल के लिए लंबे समय पट्टे के आधार पर मिलेगा 

01.04.2024 से 31.03.2053 तक जमीन लीज पर लेगी 

354 Cr में 29 साल के लिए पट्टे पर जमीन लीज पर लेगी  

PRESTIGE ESTATES PROJECTS LTD 

सब्सिडियरी ने 62.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया 

Indirapuram Extension, NCR इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए `468 Cr में जमीन खरीदा 

Texmaco RAIL & ENGINEERING

QIP कल से हुआ शुरू    

फ्लोर प्राइस Rs 162.88 प्रति शेयर     

फ्लोर प्राइस CMP से 1.88 % डिस्काउंट पे   

QIP का इश्यू प्राइस फ्लोर प्राइस के मुकाबले 5% डिस्काउंट पर संभव  

QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 27 March को बैठक  

KARNATAKA BANK LTD

बैंक ने QIP लॉन्च किया 

QIP फ्लोर प्राइस: `231.43 तय 

फ्लोर प्राइस CMP से 0.65% डिस्काउंट पे   

1500 करोड़ तक के फण्ड जुटाने को पहले मिल चुकी है मंज़ूरी 

QIP का इश्यू प्राइस फ्लोर प्राइस के मुकाबले 5% डिस्काउंट पर संभव  

QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 27 March को बैठक 

  

GODREJ AGROVET 

YUMMIEZ में माइनॉरिटी हिस्सा खरीद सकती है PE फर्म सामरा कैपिटल  

गोदरेज TYSON फूड्स गोदरेज एग्रोवेट की सब्सिडरी  

गोदरेज एग्रोवेट की 51% हिस्सेदारी 

फ्रोज़न फूड्स का ब्रांड है YUMMIEZ 

Krystal Integrated Services 

Seller 

Barclays Merchant Bank sold 1.23 lakh (0.88%) shares at Rs 758.16 per share 

Elixir Wealth Management sold 5150 shares (0.03%) at Rs 756.43 per share 

Nomura Singapore sold 5 lakh (3.5%) shares at Rs 736.74 per share 

Size Sold: 47.19 Cr 

Buyer (Total 9 Buyers) 

SOCIETE GENERALE bought 1 lakh (0.71%) shares at Rs 775.09 per share 

LTIMINDTREE  

LIC ने "LTIMINDTREE LTD में हिस्सेदारी बढ़ाई 

हिस्सा 4.99% से बढ़ाकर 5.03% किया 

ओपन मार्केट के जरिए 21 मार्च को हिस्सेदारी बढ़ाई