वीकली एक्सपायरी के दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों और अन्य ट्रिगर्स से बनेगा कमाई का मौका
बाजार पर फेड मिनट्स और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. साथ ही वीकली एक्सपायरी के चलते भी हलचल रहेगी. इसमें खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर फेड मिनट्स और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. साथ ही वीकली एक्सपायरी के चलते भी हलचल रहेगी. इसमें खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं. साथ ही 2 कंपनियों के IPO में निवेश का मौका है.
आज आएंगे Q3 नतीजे
Jana Small Finance Bank
RBI MPC Meeting Minutes
Kotak Bank- Board Meeting to declare dividend on Prefrence Shares
Angel One - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Ex Date:
MAS Financial Services-Bonus issue 2:1
Juniper Hotels IPO Day 1 Update
Total ~ 0.11X
Retail ~ 0.52X
NII ~ 0.06X
QIB ~ Zero
GPT Healthcare
आज से 26 फरवरी तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 177-186 रुपए/sh
लॉट साइज: 80 Shares
इश्यू साइज: 525 करोड़ रुपए
एंकर निवेशकों से कुल 158 करोड़ रुपए जुटाए
Eureka Forbes
Eureka Forbes में ब्लॉक डील होगी
प्रोमोटर Lunolux 12% हिस्सदारी बेचेगा
ब्लॉक डील के जरिए 2.3 करोड़ शेयरों की बिक्री
CMP से अधिकतम 3% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~494.75/Sh तय ( CMP RS 510)
ब्लॉक डील की कुल साइज ~1150 करोड़ होगी
IIFL ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर
Sugar stocks in focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
गन्ने की FRP में बढ़ोतरी को कैबिनेट मंजूरी
गन्ने की FRP में Rs 25/क्विंटल की बढ़ोतरी
FRP Rs 315 से बढ़ाकर Rs 340/क्विंटल किया
FRP: Fair and Remunerative Price
Mishra Dhatu/ Paras Defense and Space/ MTAR Technologies
कैबिनेट ने Space सेक्टर में FDI की पालिसी में amendment किया
अभी space सेक्टर के prescribed sub sectors/activities में FDI के लिए liberlise किया गया
इससे ease of doing buisness को बढ़ोतरी मिलेगी
NBCC (India) Ltd
अनयूज्ड, परचेजेबल FAR को विकसित करने की सैद्धांतिक मंजूरी
आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से मंजूरी मिली
आम्रपाली प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू ~10,000 Cr है
FAR: फ्लोर एरिया रेश्यो
इसके तहत 5 प्रोजेक्ट हैं
LTIMindtree Ltd
Eurolife FFH से साथ Gen Al, डिजिटल हब सेटप करने के लिए मल्टी मिलियन डॉलर करार किया
भारत और यूरोप में सेटप करने के लिए करार किया (MoU)
एथेंस (ग्रीस) की लीडिंग इंश्योरेंस कंपनी है Eurolife FFH
Eurolife FFH अभी Fairfax Digital Services से संचालित है
Eurolife FFH की योजना Gen Al and Digital Hub को एथेंस के साथ ही, पोलैंड, यूरोप और मुंबई के डेडिकेटेड फैसिलिटी में स्टैब्लिस करने की है
PRATAAP SNACKS + ITC
प्रताप स्नैक्स में ITC खरीद सकती है 47% हिस्सेदारी
PEAK XV PARTNERS की 47% हिस्सेदारी खरीदने की डील संभव
वैल्यूएशन मिसमैच के कारण हल्दीराम से नहीं हुई डील
Home First Finance Company India Ltd
IRDAI ने कंपनी को कॉरपोरेट एजेंस लाइसेंस (Composite) दिया
लाइफ, जेनरल और हेल्थ इन्श्योरेंस के लिए कॉर्पोरेट एजेंट का लाइसेंस दिया
South Indian Bank
06th March से 20th March के बीच खुलेगा राईट इश्यू
Right Issue के माध्यम से कंपनी 52.31 cr शेयर जारी करेगी
Issue Size: 1151 cr, Issue Price: `22/share, Record Date: 27 February 2024
BRIGADE ENTERPRISES LTD / PVP Ventures
Brigade ग्रुप चेन्नई में पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
चेन्नई में रेसिडेंशियल और हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
PVP Ventures के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया
चेन्नई स्थित प्रोजेक्ट की अनुमानित आय ~2000 Cr की है
25 Lk sqf का हाई राइज रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी
चेन्नई में 250 कमरे के रिसोर्ट के लिए करार
चेन्नई का रिजॉर्ट प्रोजेक्ट 4 साल में 1200 कमरे जोड़ने का लक्ष्य
कंपनी का यह पहला रिसोर्ट होगा
GRAUER & WEIL (INDIA) LTD
बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर 26 फरवरी को विचार
Devyani International Ltd
Shareholder, YUM RESTAURANTS INDIA PVT LTD sold all the stake of 5.30 cr (4.40%) shares at 164.10 per share
The stake of YUM Restaurants has been reduced to 0%
Sell Value: 871 cr
Buyers
NIPPON INDIA MUTUAL FUND bought 8000000 (0.66%) lakh shares at 164.10 per share SOCIETE GENERALE bought 5075000 lakh (0.42%) shares at 164.10 per share
FRANKLIN TEMPLETON MUTUAL FUND bought 5000000 lakh(0.41%) shares at 164.10 per share
SUNDARAM MUTUAL FUND bought 4800000 lakh (0.40%) share at 164.10 per share
GOVERNMENT OF SINGAPORE bought 4443479 lakh (0.37%) shares
EMPLOYEES PROVIDENT FUND bought 3800000 lakh (0.32%) shares at 164.10 per share
AXIS MUTUAL FUND bought 3000000 (0.25%) lakh shares
GOLDMAN SACHS 2851955 lakh (0.24%)shares
HDFC STANDARD LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED bought 2800000 lakh(0.23%) share
BANDHAN MUTUAL FUND bought 2500000 (0.21%) lakh shares
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 2425000 lakh (0.20%) share
GHISALLO MASTER FUND LP bought 2223330 lakh(0.18%) shares at 164.10 per share
COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT LIMITED bought 2000000 lakh (0.17%) shares
PGIM INDIA MUTUAL FUND bought 1750000 lakh (0.15%) shares
CITIGROUP GLOBAL MARKETS MAURITIUS PVT LTD bought 960000(0.08%) lakh shares
HDFC MUTUAL FUND bought 750000 lakh (0.06%) shares
MONETARY AUTHORITY OF SINGAPORE bought 556521 lakh (0.05%)share
MEDIOLANUM BEST BRANDS- MEDIOLANUM INDIA OPPORTUNITIES bought 84979 shares
GS INDIA EQUITY bought 63066 shares
Total buy value: 871 cr
Poly Medicure
FPI, LIGHTHOUSE INDIA III EQUITY sold 12.90 lakh (1.35%) shares at 1550.06 per share
Stake of Lighthouse India has reduced to 2.95% from 4.29%
Buy Value 200 cr
Campus Activewear Limited
Shareholder, QRG INVESTMENTS AND HOLDINGS LIMITED sold 40.65 lakh (1.33%) shares at 245 per share
sell value 99 cr
SBI MUTUAL FUND bought 40,65,000 lakh (1.33%) shares at 245 per share
Buy value 99 cr