एक्शन दिखाने को तैयार हैं ये स्टॉक्स, नतीजों और खबरों से दिखेगा असर; नोट कर लें लिस्ट
Stocks in News: अच्छे ग्लोबल संकेंतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर खबरों और नतीजों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Cholamandalam Investment, Escorts Kubota, PVR Inox के आज नतीजे आने वाले हैं.
Stocks in News: अच्छे ग्लोबल संकेंतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर खबरों और नतीजों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Cholamandalam Investment, Escorts Kubota, PVR Inox के आज नतीजे आने वाले हैं. खबरों वाले शेयरों में Indigo, Spicejet, RELIANCE, ONGC, GAIL, IGL, MGL, DLF, ITC, BANDHAN Bank, Eris Lifesciences, Spandana Sphoorty शामिल हैं. कल बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में Maruti Suzuki, PowerGrid, Petronet LNG, Oberoi Realty के शेयर आज फोकस में रहने वाली हैं.
आज आएंगे नतीजे
- Cholamandalam Investment
- Escorts Kubota
- PVR Inox
Cholamandalam Investment- बोर्ड बैठक में नतीजे के साथ QIP के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार
July Auto Sales Numbers
Nestle- Shares to be list on NSE
Mankind Pharma- 50% Anchor Lock in Ending
Ex Date:
- Exide Industries- Final Dividend Rs 2
- J.K.Cement- Final Dividend Rs 15
- SRF- Interim Dividend Rs 3.6
- Kamdhenu Ventures- Bonus issue 1:1
Indigo/Spicejet
एयरलाइन्स कंपनियों को झटका, OMCs ने बढ़ाए ATF के दाम
OMCs ने ATF कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की
हवाई ईंधन के दाम में ₹7728 तक का इजाफ़ा
आज से लागू होंगी बढ़ी दरें
RELIANCE, ONGC
सरकार ने घरेलू CrudeOil एक्सपोर्ट पर Windfall Gain टैक्स 1600/टन से बढ़ाकर ₹4250/टन किया
Diesel पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य से बढ़कर ₹1/लीटर हुई
1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें
Petrol, ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं, शून्य ही रहेगी
GAIL/IGL/MGL + HPCL/Hotel restaurants stocks + Ceramic Stocks
सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए
अगस्त के लिए घरेलू नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए
घरेलू नेचुरल गैस के दाम $7.85/MMBTU तय (1st Aug to 31st Aug)
दाम $7.48/MMBTU से बढ़कर $7.85/MMBTU हुए
APM गैस की सीलिंग प्राइस $6.50/MMBTU रहेगी
नए गैस प्राइसिंग फॉर्मूले के आधार पर तय हुई कीमत
सस्ता हुआ 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर
OMCs ने ₹100 तक घटाए कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है
DLF
प्रमोटर ब्लॉक डील के माध्यम से `1086 करोड़ का हिस्सा बेचेंगे
`503/शेयर के भाव पर बेचेंगे 2.16 करोड़ शेयर @3% discount
Around 0.87% equity
एक्सिस कैपिटल है डील का ब्रोकर
ITC
14 अगस्त को बोर्ड की बैठक में Q1 नतीजे पर विचार
बैठक में होटल बिजनेस के डिमर्जर के लिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट पर विचार किया जाएगा
24 जुलाई 2023 को दिए गए सलाह के अनुसार विचार किया जाएगा
Bulk Deals
BANDHAN Bank
SOCIETE GENERALE bought 1.74 cr shares at 218.60 per share
Eris Lifesciences Limited
PLUTUS WEALTH MANAGEMENT LLP bought 22.10 lakh shares at 783 per share
Spandana Sphoorty Fin Ltd
GOLDMAN SACHS funds & trust bought 8.25 lakh (1.19%) shares at 830 per share
Promoter, PADMAJA GANGIREDDY sold 12.50 lakh shares at 830.15 per share
नतीजों वाले शेयर
Maruti Suzuki Q1FY24 Stand YoY
Revenue 32327 cr Vs 26500 cr UP 22% (est 31650)
EBITDA 2983 cr Vs 1912 cr UP 56% (est 3350)
Margin 9.2% VS 7.2% (est 10.6%)
PAT 2485 cr Vs 1013 cr UP 145% (est 2520)
बोर्ड ने Suzuki Motor Gujarat (SMG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट खत्म करने को मंजूरी दी
Suzuki से SMG के पूरी हिस्सेदारी अधिग्रहण करेगी
अधिग्रहण प्रक्रिया 31 मार्च 2024 से पहले पूरी होनी है
एग्रीमेंट के तहत ट्रांसैक्शन करीब `12,000 करोड़ की बुक वैल्यू पर होगा
PowerGridQ1 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 11048.1 cr VS 10905.2 Cr UP 1.3% (Est 11860 cr)
EBITDA 9682.6 Cr VS 9249.2 Cr UP 4.7% (Est 10407 Cr)
MARGIN 87.6 % VS 84.8 % (EST 87.75%)
PAT 3597.2 Cr VS 3801.3 Cr DOWN -5.4% (EST 3991 cr)
3 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
Petronet LNG Q1FY24, QoQ, standalone
Revenues Down 16% to Rs 11656 cr v/s Rs 13873.9 cr ( Est 14000 cr)
EBITDA Up 25.3% to Rs 1181.8 cr v/s Rs 943.1 cr ( Est 1170 cr)
Margins 10.1% v/s 6.8% ( Est 8.3%)
Profit Up 28.6% to Rs 789.9 cr v/s Rs 614.3 cr ( Est 750 cr)
कंपनी Exec का बयान
Spot और लॉन्ग टर्म LNG की कीमतें तकरीबन एक है
कतर के साथ लंबे समय के लिए LNG इंपोर्ट पर कंपनी गंभीरता से विचार कर रही है
Qatar energy recent LNG Deals with chinese cos are done at 12%-13% slope of brent
2026 के मध्य तक गोपालपुर LNG शुरु करने का लक्ष्य
Will consider building land-based LNG terminal at Gopalpur if FSRU costs rise.
कतर के साथ लॉन्ग टर्म विस्तार के लिए दूसरों की तुलना में बेहतर कीमत मिलने की उम्मीद है
Oberoi Realty Q1FY24 Conso YoY
Revenue 910cr vs 913.1cr down 0.3% E: 1015.4cr
EBITDA 473.7cr vs 492.2cr down 3.8% E: 445.3cr
Margin 52.1 % vs 53.9% E: 43.9%
PAT 321.6cr vs 403.1cr down 20.2% E: 315.7cr
कंपनी ने स्कीम ऑफ़ अमलगमेशन में बदलाव किये
रिवाइज्ड स्कीम को बोर्ड ने मंजूरी दी
Oberoi Constructions Limited , Oberoi Mall Limited और Evenstar Hotels Private Limited का अमलगमेशन Oberoi Realty Limited में होगा
Bosch Q1FY24 Stand YoY
Revenue 4158 cr Vs 3544 cr UP 17.3% (est 3899)
EBITDA 468 cr Vs 449 cr UP 4% (est 512)
Margin 11.2% VS 12.7% (est 13.1%)
PAT 409 cr Vs 334 cr UP 22% (est 409)
Other Income 188cr vs 57cr
Finance Costs 31cr vs 4cr
Bosch India will showcase the BS6 stage 2 hydrogen engine truck, by early 2024
IRB Infra Q1 FY24 (YoY)(Conso)
REVENUE 1634.2 cr VS 1924.6 Cr DOWN -15.1%
EBITDA 777.8 Cr VS 1060.6 Cr DOWN -26.7%
MARGIN 47.6 % VS 55.1 %
PAT 134.0 Cr VS 363.2 Cr DOWN -63.1%
PBT & share of P&L 271 Cr VS 543.4 Cr DOWN -50.1%
Loss from JV 53.5 Cr VS 33.4 Cr
Total Tax exp 84 cr vs 147 cr
KEI Industrie Q1FY24(conso) (yoy)
Revenue 1783 cr Vs 1565 cr UP 13.9%
EBITDA 178.6 cr Vs 159.2 cr UP 12%
Margin 10% VS 10.2%
PAT 121 cr Vs 104 UP 16%
Other Income 8cr vs 3.5cr
Pending order is approx. 3,567 Crore and L 1 order of EHV is 78 Crore
JBM Auto Q1FY24(conso) (yoy)
Revenue 946 cr Vs 865 cr UP 9.4%
EBITDA 115.2 cr Vs 83.6 cr UP 38%
Margin 12.2% VS 9.7%
PAT 30 cr Vs 26 cr UP 15%
सब्सिडियरी JBM इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने हरियाणा स्थित नए इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया
बोर्ड से सिक्योरिटीज जारी कर ₹500 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
FPO,प्राइवेट प्लेसमेंट, QIP के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें