Stocks in News: खबरों और नतीजों वाले ये स्टॉक्स दिखाएंगे एक्शन, तैयार कर लें लिस्ट
आज निफ्टी में Bajaj Auto, IndusInd Bank, LTI Mindtree, Wipro के नतीजे आएंगे. इसके अलावा कल बाजार बंद होने के बाद आए नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. साथ ही IRM एनर्जी का IPO भी खुलेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को नरमी देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. आज निफ्टी में Bajaj Auto, IndusInd Bank, LTI Mindtree, Wipro के नतीजे आएंगे. इसके अलावा कल बाजार बंद होने के बाद आए नतीजों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. साथ ही IRM एनर्जी का IPO भी खुलेगा.
आज आएंगे Q2 नतीजे
Nifty: Bajaj Auto, IndusInd Bank, LTI Mindtree, Wipro
F&O: ICICI Lombard General Insurance, Persistent Systems, Polycab, Astral, Oracle Financial Services Software, Bandhan Bank
IIFL Finance - बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने पर विचार
R R Kabel -50% Anchor Lock-in ending (30 Days)
कैबिनेट की बैठक @ 10:30 am ... संभावना है कि केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते पर मुहर लग जाए
IRM Energy IPO
आज से 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 480-505 रुपए
इश्यू साइज : 545.4cr (फ्रेश इशू : 545.4cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 160 करोड़ जुटाए
Quant Mutual Fund(24.5%), DSP Small Cap Fund (17.5%), HDFC Life (17.5%), SBI General Insurance (15.6%), PNB Metlife (6.2%) आदि जैसे एंकर बुक में नाम
खबरों वाले शेयर
Housing & Urban Development Corporation Ltd
OFS के जरिए 3.50% हिस्सा जारी होंगे
OFS के लिए ~79/Sh का ऑफर प्राइस तय
वर्तमान बाजार भाव से 12.1% डिस्काउंड पर OFS आया
OFS के जरिए 7 Cr शेयर जारी होंगे
कंपनी के पास 7 Cr शेयर का ओवर सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन है
ओवर सब्सक्रिप्शन करने पे कुल OFS का साइज 7 % और कुल शेयर करीब 14 cr होंगे
OFS 18 और 19 अक्टूबर को खुला रहेगा
18 को नॉन रिटेल के लिए खुलेगा OFS , रिटेल के लिए 19 तारिक को खुलेगा OFS
BIOCON
मलेशिया के प्लांट को US FDA से 'OAI' स्टैट्स
OAI: Official Action Indicated
OAI स्टैट्स से प्रोडक्ट्स की मंजूरी में देरी संभव
कंपनी ने US FDA को CAPA योजना सौंपी
CAPA: Corrective and Preventive Action
OAI स्टैट्स से दवा का उत्पादन और वितरण पर ज्यादा असर नहीं
Mazagon Dock
कंपनी ने डिफेंस मंत्रालय के एक्वीजीशन विंग के साथ करार किया
इंडियन कॉस्ट गार्ड के लिए Rs 310 cr में एक ट्रेनिंग शिप बनाने और डिलीवर करने के लिए किया करार
IRCTC / Zomato
IRCTC ने जोमाटो के साथ किया टाई-अप
IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिये प्री-ऑर्डर फूड डिलीवरी और सप्लाई के लिए करार
पहले चरण में नई दिल्ली , प्रयागराज , कानपूर , लखनऊ और दिल्ली में सुविधा उपलब्ध होगी
Bajaj Electricals
कंपनी को पावर ग्रिड से Rs 347 .29 cr का आर्डर मिला
भदला, राजस्थान में 109 KM के 765kV नई ट्रांसमिशन लाइन के लिए कॉन्ट्रैक्ट
15 महीने में प्रोजेक्ट पूरा होगा
13 अक्टूबर को भी कंपनी को पावर ग्रिड से Rs 564 .2 cr का आर्डर मिला था
J&K Bank
20 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक
इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर करेंगे विचार
टियर-1 कैपिटल को बढ़ाएंगे
नतीजों वाले शेयर
Bajaj Finance Q2FY24, YoY, Conso
NII Up 30% to 7197 cr v/s Rs 5537 cr ( est 7227 cr)
Profit Up 27.7% to Rs 3550.8 cr v/s Rs 2780.7 cr ( est 3604 cr)
Provisions Up 46.1% to Rs 1077 cr v/s Rs 737 cr YoY, Up 8.2% v/s 995 cr QoQ
GNPA 0.91% v/s 0.87%, QoQ
NNPA 0.31% v/s 0.31%,QoQ
NIM 10.26% v/s 10.4%, down 14 bps QoQ
ROE 24.1% v/s 23.57%, YoY
ROA 5.16% v/s 5.41% , YoY
Cost of fund Up 6 bps to 7.67%, QoQ
LTTS (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 2386 CR VS 2301 CR, UP 3.7% (2385 est)
$Rev 28.81 CR VS 28 CR, UP 2.9% (28.85 est)
EBIT 407 CR VS 395 CR, UP 3.0% (385 est)
Margin 17.1% VS 17.2% (16.1% est)
PAT 315 CR VS 311 CR, UP 1.3% (311 est)
~CC revenue growth of 3.2% QoQ (3% est)
~cut CC revenue growth guidance for FY24 to 17.5%-18.5% (earlier guidance: 20% plus)
~interim dividend: 17/sh (record date: 27 Oct)
~attrition rate: 16.7% vs 18.9% (qoq)
Can Fin Homes Q2FY24, YoY
NII Up 26.1% to Rs 316.8 cr v/s Rs 251.2 cr ( Est 296 cr )
Profit Up 11.6% to Rs 158.1 cr v/s Rs 141.7 cr ( Est 152 cr)
Provision Up 5.5X to Rs 72.2 cr v/s Rs 13.2 cr YoY, Up 5.3X QoQ v/s Rs 13.7 cr
GNPA 0.76% v/s 0.63%
NNPA 0.43% v/s 0.34%
Syngene International Q2FY24 – CONSOL
Rev at Rs.910cr vs 768cr, +18%
EBITDA at Rs.254cr vs 216.5cr, 17%
Margins at 27.9% vs 28.2%
PAT at Rs.116.5cr vs 102cr, +14%
Exceptional loss of Rs.74cr
EX of exceptional item PAT +20% at Rs.122cr
Constant currency growth: ~15% YoY
ICICI Prudential Review Q2FY24, YoY, Standalone
Net Premium Income Up 4.6% to Rs 10022 Cr Vs Rs 9582 Cr (Est: 10055)
APE Up 3.1% to Rs 2062 Cr Vs Rs 1999 Cr (Est: 2070 Cr)
Profit Up 22.6% to Rs 244 Cr Vs Rs 199 Cr (Est: 240 Cr)
New Business Premium Up 4.4% to Rs 4359 Cr Vs Rs 4175 Cr (Est: 5136 Cr)
AUM Up 11.06% to Rs 2.71 lakh Cr Vs Rs 2.44 lakh Cr (Est: 2.8 lakh Cr)
VNB Dn 7.08% to Rs 577 Cr Vs Rs 621 Cr (Est: 640 Cr)
VNB Margin 28.8% Vs 31% (Est: 30.4%)
Solvency Ratio 199.4% Vs 200.7% (Est: 202%)
TATA ELXSI Q2FY24 QoQ
REVENUE 882 Cr Vs 850 Cr, UP 3.7%
EBITDA 264 Cr Vs 251 UP 5%
MARGIN 29.9% Vs 29.5%
PROFIT 200 Cr Vs 189 Cr, Up 5.8%
Q2 में ट्रांसपोर्टेशन ग्रोथ सालाना आधार पर 26.1% बढ़ा
Q2 में हेल्थकेयर सेगमेंट में ग्रोथ सालाना आधार पर 8.5% बढ़ा
Q2 में मीडिया और कम्युनिकेशन सेगमेंट में ग्रोथ सालाना आधार पर 2.8% बढ़ा
Q2 में इंडस्ट्रियल डिजाइन रेवेन्यू 35.4% बढ़कर पहली बार ~100 Cr पहुंचा (YoY)
CIE Automotive Q2 FY24 (conso) (yoy)
Rev 2279.4 CR VS 2229.4 CR, UP 2.2%
EBITDA 345.3 CR VS 293.3, CR, UP 17.7%
Margin 15.1% VS 13.2%
PAT 375.4 CR VS 171.3 CR, UP 2.2X
श्रीप्रकाश शुक्ला के चेयरमैन नियुक्त
Happiest Minds Tech (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 407 CR VS 391 CR, UP 4.1%
EBIT 68 CR VS 75 CR, DOWN -9.3%
Margin 16.7% VS 19.2%
PAT 58.5 CR VS 58.3 CR, UP 0.3%
Other Income: 22.2 CR vs 13.7 CR, +62%
~Interim dividend: 2.5/sh (record date: 30 Oct)
~CC revenue growth: +3.6% q-o-q
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें