Stocks in News: शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत तो अच्छी हुई है. कल सोमवार को निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड हाई बनाता रहा. मंगलवार (16 जुलाई) को भी बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. साथ ही आज स्टॉक्स में भी जबरदस्त एक्शन की तैयारी दिखाई दे रही है. आज टेलीकॉम डिपार्टमेंट सेक्टर में रिफॉर्म के लिए एक बड़ी मीटिंग कर रहा है, साथ ही Vodafone Idea के AGR बकाया वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट विचार करने को तैयार हो गया है, इससे कंपनी और सेक्टर की दूसरी कंपनियों के शेयरों में हलचल रह सकती है. इसके अलावा, जून तिमाही के नतीजे भी आ रहे हैं, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर हैं. तो आज जो बड़े ट्रिगर्स वाले शेयर हैं, उनकी पूरी डीटेल आप यहां देख सकते हैं, ताकि इंट्राडे में आपसे कोई स्टॉक छूटे न.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज नतीजे आएंगे

Nifty: Bajaj Auto 

F&O: L&T Finance

  

ZEE Entertainment -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

Bajaj Auto- AGM at 2pm 

Jyoti CNC- Lock in on 67% shares ending 

  

Ex Date: 

Nestle India- Dividend Rs 11.25 (Interim Dividend Rs 2.75 +Final Dividend Rs 8.5) 

Dr Reddy's Laboratories-Final Dividend Rs 40 

Lupin-Final Dividend Rs 8      

M&M Financial Services- Final Dividend Rs 6.3    

M.M.Forgings- Bonus issue 1:1  

खबरों वाले शेयर

Vedanta (CMP:459) 

कल QIP इशू खुला 

फ्लोर प्राइस '461.26/शेयर तय (CMP से 0.4% प्रीमियम पर) 

16 मई को बोर्ड ने '8500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

 

Vodafone Idea  

AGR बकाया में कैलकुलेशन में गड़बड़ियां ठीक करने के लिए  Voda-Idea की याचिका लिस्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट विचार करने को तैयार  

CJI ने संकेत दिया कि इस मामले को सूचीबद्ध करने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा 

Senior advocate हरीश साल्वे VI की ओर से AGR बकाया मामले में अपने क्यूरेटिव याचिका की तत्काल सूचीबद्धता कराने की मांग की थी        

संभावित ऋणदाता कंपनी की सटीक देनदारियों पर स्पष्टता चाहते है: हरीश साल्वे 

कंपनी की फिलहाल AGR बकाया लगभग '70,300 करोड़: reports  

याचिका सफल होने पर AGR बकाया '30,000-'35,000 करोड़ से कम हो सकती है: reports  

AGR: Adjusted Gross Revenue 

 

ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus 

सरकार ने कच्चे तेल पर Windfall Gains Tax 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति टन कर दिया है  

 

Hindustan Unilever 

बोर्ड ने Water Purification कारोबार के बिक्री को मंज़ूरी दी 

A. O. Smith India Water Products को '601 करोड़ के EV में बेचने को मंज़ूरी 

ट्रेडमार्क,कॉपीराइट के साथ बेचेगी water purification कारोबार  

कारोबार के कंपनी के आय में 1% से कम हिस्सा 

   

Lupin 

कंपनी ने अपने US वुमेन्स हेल्थ स्पेशियलिटी बिजनेस बेचा  

SOLOSEC समेत US वुमेन्स हेल्थ स्पेशियलिटी बिजनेस बेचा 

Evofem को '702 करोड़ में बेचा   

Evofem अमेरिका की एक वादी biopharmaceutical कंपनी हैं 

 

Note- 

Co’s this business mainly manufactures SOLOSEC 

Reason for divestment-  

Divestment is in alignment to build the US specialty business in therapeutic areas  

 

Century Textiles 

सब्सिडियरी Birla Estate ने गुरुग्राम में 5 एकर की ज़मीन खरीदी 

रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की तौर पर ज़मीन को डेवेलोप करने से 1400 करोड़ से ज्यादा की अनुमानित आय   

 

HAL & BEL in focus

एयरक्रॉफ्ट पार्ट और एयरक्राफ्ट इंजन पार्ट पर यूनिफॉर्म 5% IGST लागू  

सरकार का MRO को बढ़ावा देने के लिए IGST लागू  

Maintenance, Repair, and Overhaul (MRO) 

 

Aster DM Healthcare  

Whistleblower से कुछ सीनियर कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने फॉरेसनिक ऑडिट शुरू की  

कर्मचारियों पर unethical और professional misconduct के आरोप लगाए   

Grant Thornton Bharat LLP फॉरेंसिक ऑडिट करेंगे

इन कंपनियों के नतीजे आए

Cash- 

Angel One Q1FY25 (conso) (yoy)- Good  

Revenue 1405 Cr Vs 808 Cr, Up 73.8% 

EBITDA 470 Cr Vs 320 Cr, Up 46.8% 

Margin 33.4% Vs 39.6% 

PAT 293 Cr Vs 221 Cr, Up 32.5% 

  

Jio Financial Q1FY25 Conso YoY ~Weak 

Revenue 418 cr Vs 414 cr UP 1% 

PAT 313 cr Vs 332 cr DOWN 6% 

Hatsun Agro Products Q1FY25 (conso) (YoY) Good           

Revenue 2375 Cr Vs 2151 Cr UP 10.4% 

EBITDA 330 Cr Vs 238 Cr UP 39% 

Margin 13.9% VS 11.1%                

PAT 131 Cr Vs 80 Cr, UP 63% 

Rs 6/शेयर डिविडेंड का ऐलान    

 

SpiceJet Q1FY25 (conso) (yoy)- Weak  

Revenue 1914 Cr Vs 2317 Cr, Dn 17.3% 

EBITDA Loss of 231 Cr Vs Loss of 46 Cr 

Loss 299 Cr Vs Profit of 110 Cr 

 

Udaipur Cement Works Q1FY25 YoY ~मुनाफे से घाटे में आयी कंपनी  

Company came in loss due to increased Depreciation & FC 

Revenue 325 cr Vs 246 cr UP 32.1% 

EBITDA 39 cr Vs 27.3 cr UP 43% 

Margin 12% VS 11.1% 

Loss 10 cr Vs PAT 4 cr

Note- 

Depreciation 25cr vs 9cr 

Finance Cost 29cr vs 12cr