HDFC Life, Zomato, Lupin, RVNL, Alembic Pharma, Apollo Marco सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें नजर
Stocks in News: पिछले हफ्ते के अंत में दिखी रिकॉर्ड रैली का असर आज भी दिख सकता है. पहली तिमाही के नतीजों से भी बाजार में एक्शन रहेगा. आज HDFC Life, HDFC AMC के नतीजे आएंगे.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को ग्लोबल बाजारों से जबरदस्त संकेत आ रहे हैं. पिछले हफ्ते के अंत में दिखी रिकॉर्ड रैली का असर आज भी दिख सकता है. पहली तिमाही के नतीजों से भी बाजार में एक्शन रहेगा. आज HDFC Life, HDFC AMC के नतीजे आएंगे. साथ ही आज खबरों, बल्क डील वगैरह के चलते भी जिन स्टॉक्स पर फोकस है, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
India WPI for June
इन कंपनियों के नतीजे आए
Nifty: HDFC Life Insurance (variable)
F&O: HDFC AMC (variable)
Max Estates -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
eClerx Services- Buy Back to close (Period- 9-15 July, No of Shares- 13.75 Lakh, Price- Rs 2800, Tender Offer)
Ixigo- 50% IPO Anchor Lock In Ending (30 Days)
खबरों वाले शेयर
ZOMATO
स्विग्गी और जोमाटो ने प्लेटफार्म फीस में 20% की बढ़ोतरी की
प्लेटफार्म फीस `5 से बढ़ाकर `6 की
बेंगलुरु और दिल्ली में बढ़ाई गयी फीस
Lupin
USFDA से Dabhasa, गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR मिला
8-12 अप्रैल 2024 के बीच प्लांट की जांच की गई थी
USFDA से दभासा प्लांट को कोई आपत्ति जारी नहीं हुई
EIR: Establishment Inspection Report
Alembic Pharmaceuticals
कंपनी को USFDA से Selexipag इंजेक्शन के लिए शुरुआती मंजूरी मिली
Selexipag 1,800 mcg/vial इंजेक्शन के लिए शुरुआती मंजूरी
Rail Vikas Nigam
सेंट्रल रेलवे से “OHE मॉडिफिकेशन के लिए 132.59 करोड़ का ऑर्डर मिला
नागपुर डिवीज़न में 1x25 Kv इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने का आर्डर मिला
Apollo Micro Systems
कंपनी को भारतीय सेना द्वारा मेक II प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुई
Make II category of DAP-2020 के तहत ऑर्डर मिला
Directorate General of AAD, IHQ of MOD से ऑर्डर मिला
यह प्रोजक्ट वाहन पर लगे काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम की खरीद के लिए है
कंपनी के लिए पहली मेक II परियोजना है
अगले 85 हफ्तों में सिंगल स्टेज कम्पोजिट ट्रेल्स को पूरा करना है
GE T&D India
कंपनी को power grid corporation of India से 490 करोड़ का आर्डर मिला
SCADA एनर्जी मैनेजमेंट कण्ट्रोल सेंटर की सप्लाई, टेस्टिंग, मेंटेनेंस आदि का काम मिला
जनवरी 2026 तक आर्डर को पूरा करना है
EMS (Mcap: 3630 Cr, Price: 654)
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन से 141 करोड़ का आर्डर मिला
देहरादून, उत्तराखंड में इंफ्रा डिस्ट्रीब्यूशन डेवलपमेंट के लिए मिला ऑर्डर
सप्लाई, डिजाइन, इंजीनियरिंग, टेस्टिंग, ट्रांसपोर्टेशन समेत कई काम शामिल
Indusind Bank
19 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी
American Depository Receipts, Global Depository Receipts, QIP जारी करने पर विचार
इन कंपनियों के नतीजे आए
Nifty
HCL Tech (conso) (qoq)~better than estimate
Q1FY25 Q4FY24 %QOQ
Rev 28057 CR VS 28499 CR, DOWN -1.6% (27930 est)
$Rev 336.4 CR VS 343 CR, DOWN -1.9% (335.9 est)
EBIT 4795 CR VS 5024 CR, DOWN -4.6% (4718 est)
Margin 17.1% VS 17.6% (16.9% est)
PAT 4257 CR VS 3986 CR, UP 6.8% (3800 est)
Other Inc 1103 CR VS 416 CR, UP 165.1%
~interim dividend: 12/sh (record date: 23 july)
~CC rev de-growth by 1.6% (qoq) (-2.3% est)
~FY25 guidance retained at 3-5% for CC revenue growth and 18-19% for EBIT margin
~IT Services revenue down 1.5% QoQ (-3% est)
~Attrition rate: 12.8% vs 12.4% (qoq)
~Net reduction of 8080 employees (qoq)
Geography %YOY CC growth
Americas 8%
Europe 3%
ROW -3.60%
Verticals %YOY CC growth
Financial Services -1.30%
Manufacturing 3.50%
Lifesciences & Healthcare -4.10%
Technology & Services 2.70%
Telecom, Media, Publishing & Ent 69.20%
Retail & CPG 9.70%
Public Services -3.70%
Cash
Avenue Supermarts – IN LINE
Q1FY25 YOY STANDALONE
Rev at Rs.13712cr vs 11584cr, +18%
Gross margins at 14.9% vs 14.6%
EBITDA at Rs.1221cr vs 1036cr, +18% (Est Rs.1240cr)
Margins at 8.9% vs 8.9% (Est 9%)
PAT at Rs.812cr vs 695cr, +17% (Est Rs.800cr)
6 stores were added in Q1FY25
IREDA Q1FY25~ Good
NII (YoY) 508 cr Vs 369 cr UP 38%
PAT (YOY) 476 cr Vs 440 cr UP 8%
GNPA (QoQ) 2.19% vs 2.36%
NNPA (QoQ) 0.95% vs 0.99%
5 Paisa Capital Q1FY25 (conso) (yoy)- Good
Revenue 102 Cr Vs 85 Cr, Up 20%
EBITDA 37 Cr Vs 26 Cr, Up 42.3%
Margin 36.5% Vs 30%
PAT 20 Cr Vs 15 Cr, Up 33.3%
Geojit Financial Services Q1FY25 (conso) (yoy)- Good
Revenue 181 Cr Vs 110 Cr, Up 64.5%
EBITDA 76 Cr Vs 32 Cr, Up 137.5%
Margin 41.7% Vs 29.3%
PAT 46 Cr Vs 22 Cr, Up 109%
राइट बेसिस पर इक्विटी शेयर्स इशू करके 200 करोड़ तक फण्ड जुटाने पर विचार