Stocks in News: खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल्स; आज से खुलेंगे इन 2 कंपनियों के IPO
Stocks in News: बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों, बल्क डील समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते फोकस में रहेंगे. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है.
Stocks in News: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों, बल्क डील समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते फोकस में रहेंगे. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि आज से 2 कंपनियों के IPO खुलने जा रहे. इसमें India Shelter Finance और DOMS Industries शामिल हैं.
IKIO Lightning- Pre IPO-Investor Lockin ending
Bank of India: 44.91 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
Ex Date
RCF- Final Dividend Rs 3.7
India Shelter Finance IPO
आज से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 469-493 रुपए
लॉट साइज: 30 शेयर
इश्यू साइज : 1200 करोड़ रुपए(OFS : 400 Crore, Fresh Issue: 800 Crore)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 360 करोड़ जुटाए
DOMS Industries IPO
आज से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड :750-790 रुपए
लॉट साइज: 18 शेयर
इश्यू साइज :1200 करोड़ रुपए (OFS : 850 Crore, Fresh Issue: 350 Crore)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 537 करोड़ जुटाए
Axis Bank (CMP:1131)
एक्सिस बैंक में आज `3700 Cr की ब्लॉक डील संभव
बेन कैपिटल इंटीटीज, बैंक में 1.1% हिस्सा बेचेगा (3.34 करोड़ शेयर )
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~1,109/शेयर (1.9% discount to CMP)
Sellers के लिए 90 दिन का लॉक इन पीरियड होगा
Indian Bank (CMP:437.35)
कल 12 दिसंबर को QIP खुला
फ्लोर प्राइस : 414.44/Sh तय (5.2% discount to CMP)
इशू प्राइस फ्लोर प्राइस से 5% के डिस्काउंट पे हो सकता हैं
15 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Titagarh Rail Systems (CMP: 1011.6 )
कल 12 दिसंबर को QIP बंद हुआ
7 दिसंबर को शुरू हुआ था
इशू प्राइस: 933 (discount of 4.4% to floor price of 976.10/Sh)
QIB को 75.02 लाख शेयर्स आल्लोट किये
Laurus Labs
सब्सिडियरी Laurus Synthesis में US FDA ने 4-12 दिसंबर के बीच की जांच
आंध्र प्रदेश स्थित पारावडा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में हुई जांच
फॉर्म 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी की गयी
SRF
2 प्लांट शुरू हुए
इन दोनों प्लांट्स में कुल 225 करोड़ का निवेश किया
3 नवंबर 2022 को कंपनी ने 4 नए प्लांट को सेटअप करने और एक मौजूदा प्लांट की क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी थी
604 करोड़ के capex के साथ नए प्लांट्स लगाने वाली थी
Promoter/Fund Action
Atul
LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.997% से बढ़ाकर 5.117% किया
ओपन मार्केट के जरिए 12 दिसंबर को हिस्सेदारी बढ़ाई
Block/Bulk Deals
Mankind Pharma
Buyer
Kotak Funds India Midcap Fund bought 20.29 Lakh shares at 1,832.30/ Share
Total Buy Size: 372 Crore
Seller (all 3 are public Shareholders)
Beige Ltd sold 1.79 crore shares (4.5%) at 1,832.43/ Share
CAIRNHILL CIPEF sold 69.62 lakh shares 1,832.30/ Share
HEMA CIPEF (I) sold 56.26 Lakh Shares at 1,832.80/ Share
Total Sell size: 5585 Crores
Zee Entertainment Enterprise
Plutus Wealth Management bought 90 lakh shares (0.9%) at 292.34/ share
Total Buy Size: 263 Crore
Karur Vysya Bank
SBI MUTUAL FUND bought 1.2 crore shares (1.5%) at 162/ Share
Total Buy Size: 194 cr