कमाई के लिए हो जाइए तैयार! इंट्राडे में इन Stocks में दिखेगा Action, नोट कर लें डिटेल
शेयर बाजार में मंगलवार (11 जुलाई) को जोरदार खरीदारी की संभावना है. बाजार की तेजी को अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल सकता है. इस सेंटीमेंट वाले बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार (11 जुलाई) को जोरदार खरीदारी की संभावना है. बाजार की तेजी को अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल सकता है. इस सेंटीमेंट वाले बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें Vedanta, SBI Cards, HDFC Life, LIC, ICICI Pru समेत अन्य शेयर शामलि हैं. इसके अलावा आज Senco Gold IPO अलॉटमेंट और GST Council की मीटिंग है.
Cash: Elecon Engineering, PCBL, Plastiblends India
- GST Council Meet in New Delhi
- Tatva Chintan Pharma- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
- Avalon Technologies- 50% Anchor Lock in Ending (90 Days)
- अदानी हिन्डेनबर्ग केस मामले की अगली सुनवाई होगी
Senco Gold - IPO Allotment (Price Band- 301-317, Issue Size- Rs 405cr, Subscription-77.25times)
Ex Date:
Dr. Reddy's Laboratories-Final Dividend - Rs. - 40.
JSW Steel-Final Dividend Rs3.4
Balkrishna Industries- Final Dividend Rs 4
Persistent Systems- Dividend Rs 22 (Final Dividend Rs 12. +Special Dividend Rs 10)
June 2023 Life Insurance New Business Premium (YoY)
HDFC Life 2487.6 Cr Vs 1875 Cr, Up 32.6%
ICICI Pru Life 1324.1 Cr Vs 1079.8 Cr, Up 22.6%
Max Life 947.8 Cr Vs 651.6 Cr, Up 45.4%
SBI Life 2454.7 Cr Vs 2826.1 Cr, DN 13.1%
Bajaj Allianz Life 887.3 Cr Vs 1259.1 Cr, DN 29.5%
Private 11990.9 Cr Vs 10610.8 Cr, Up 13%
LIC 24970.8 Cr Vs 20643.6 Cr, Up 20.9%
Total 36961.7 Cr Vs 31254.5 Cr, Up 18.2%
GUJARAT PIPAVAV PORT
-Q1 में कंटेनर वॉल्यूम 6.41% बढ़कर 199 TEUs (YoY)
-ड्राई बल्क 0.93 Mn MT से घटकर 0.67 MT (YoY)
-473 से बढ़कर 523 कंटेनर ट्रेनों का संचालन किया गया (YoY)
TEU: Twenty Foot Equivalent Unit
Vedanta
चिप बनाने को लेकर वेदांता और फॉक्सकॉन का जेवी टूटा
दोनों ही कंपनियों नया पार्टनर तलाश करेंगी और निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं
JV टूटने पर सरकार ने कहा कि दोनों कंपनियों के पास न तो चीप बनाने का अनुभव और न ही टेक्नोलॉजी है
2022 में दोनों कंपनियों के बीच हुआ था JV
$1950 Cr (Rs 1.60 lakh cr) के लिए हुआ था करार
सेमीकंडक्टर FAB प्रोजेक्ट पर वेदांता का बयान
'चिप फैसिलिटी के लिए दूसरे पार्टनर से बातचीत'
'जल्द ही 28NM प्रोडक्शन ग्रेड के लिए लाइसेंस हासिल करेंगे'
'40 NM प्रोडक्शन ग्रेड के लिए कंपनी के पास लाइसेंस है'
दोनों कंपनियों के बीच डील में सरकार को पड़ने की जरूरत नहीं: IT राज्यमंत्री
SBI Cards and Payment Services Ltd
अभिजीत चक्रवर्ती MD, CEO पद पर नियुक्त
अभिजीत चक्रवर्ती 12 अगस्त से संभालेंगे पद
रामा मोहन राव का MD, CEO पद से इस्तीफा
रामा मोहन राव अमारा 11 अगस्त तक MD, CEO रहेंगे
रामा मोहन राव अमारा का वापस SBI में ट्रांसफर होगा
Nazara Technologies
-इक्विटी के जरिए अधिकतम ~750 Cr जुटाने की मंजूरी
-QIP, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए फंट जुटाए जाएंगे
CarTrade Tech
कंपनी ने Sobek, OLX India B.V. के साथ शेयर खरीद करार किया
Sobek Auto की पूरी हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए किया करार
OLX India B.V. से अधिग्रहण करेगी
पूरी हिस्सेदारी ~537.43 Cr में खरीदेगी (All cash)
21 से 30 दिनों के भीतर अधिग्रहण पूरा होगा
Automotive / Internet इंडस्ट्री में Sobek का कारोबार
Sobek: Sobek Auto India Private Limited
SANGHVI MOVERS
-रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में IPP से ~150 Cr का वर्क ऑर्डर
-क्रेन रेन्टल और जुड़े सामानों के लिए मिला ऑर्डर
-ऑर्डर में 50% हिस्सा क्रेन सर्विस और शेष विंड EPC सर्विसेज के लिए है
-प्रोजेक्ट पूरा करने की समय सीमा अप्रैल 2023 से छ: महीने की है
-इस वित्त वर्ष में कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू का 44% काम होगा, शेष अगले में
IPP: Independent Power Producers
GLOBUS SPIRITS LTD
कंपनी में प्रोमोटर माधवी स्वरूप ने 7 जुलाई को 9.13% हिस्सेदारी (26.29 लाख) बेची
हिस्सेदारी 41.88% से घटकर 51.01% हुई
~10/शेयर पर ~28.80 Cr में हिस्सेदारी बेची
Bulk Deals
Cyient DLM
Nippon India MF bought 5 lakh shares at 403 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें