खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा ट्रेड का मौका, पहले दिन Jyoti CNC IPO पूरा भरा
Stocks in News Today: बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जिनमें खबरों के दम पर हलचल रहेगी. साथ ही राइट्स इश्यू, स्टॉक स्प्लिट के चलते भी कुछ शेयर रडार पर हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार बुधवार को एक्शन दिखा सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जिनमें खबरों के दम पर हलचल रहेगी. साथ ही राइट्स इश्यू, स्टॉक स्प्लिट के चलते भी कुछ शेयर रडार पर हैं. इसके अलावा डेस्टा कॉर्प ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. 9 जनवरी को खुला Jyoti CNC IPO पहले ओवरसब्सक्राइब हो गया है.
Spicejet- 39th AGM at 3:30pm
Aurionpro Solutions- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Mas Financial services- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड और बिज़नेस अपडेट पर विचार
Lloyds Engineering Works- Right Issue to Close (Period- 26th Dec to 10th Jan, Price- Rs 15.5, No of Shares- 6.34 Crore,1 Rights share for 17 held)
Shyam Metalics: 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
Ex Date
Cochin Shipyard- Stock Split from Rs 10 to Rs 5
Grasim Industries- Rights Issue (Period:17-23 January ,Price: 1812, No Of Shares: 2.2 Crore, Ratio-6 Shares for 179 Held)
Gujarat Vibrant Summit 2024 to be held (10-12 Jan)
IPO Update
Jyoti CNC IPO Subscription Status - DAY 1 Update (DAY 2 TODAY)
Total 2.5x
QIB 0.02x
NII 3.63x
Retail 8.25x
Employee 3.66x
Delta Corp Q3 Results (conso) (yoy)
Q3FY24 Q3FY23 %CHANGE
Rev 231.7 CR VS 273.4 CR, DOWN -15.3%
EBITDA 55.8 CR VS 102.4 CR, DOWN -45.5%
Margi 24.1% VS 37.5%
PAT 34.5 CR VS 84.8 CR, DOWN -59.3%
Gaming operations: 181.5 CR VS 222 CR, DOWN -18.2%
Polycab India Ltd
कंपनी ने टैक्स चोरी की खबरों का खंडन किया
कंपनी को सर्च के नतीजे के संबंध में आयकर विभाग से कोई सूचना नहीं मिली है
कंपनी दिसंबर 23 में तलाशी कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करती है
Vedanta
मूडीज ने Parent कंपनी की रेटिंग घटाई
Vedanta Resources' CFR की रेटिंग घटाई
कॉर्पोरेट फॅमिली रेटिंग Caa2 से घटाकर Caa3 की
अनसिक्योर्ड बांड्स की रेटिंग Caa3 से घटाकर Ca की , आउटलुक नेगेटिव
वेदांता रिसोर्सेज के लिक्विडिटी इश्यूज के चलते किया डाउनग्रेड
LUPIN LTD
Bromfenac Ophthalmic Solution को लॉन्च किया
US FDA से मंजूरी मिलने के बाद दवा हुआ लॉन्च
कैटरेक्ट सर्जरी के बाद आंखो के सूजन, दर्द कम करने में इस्तेमाल
US में सालाना बिक्री $18.2 Cr (करीब ~1515 Cr) रहने का अनुमान
Bausch & Lomb Inc. की Prolensa® Ophthalmic Solution की जेनरिक है दवा
PROMOTER/FUND ACTION
Navin Fluorine International Limited
LIC ने 1.22 Lk शेयर खरीदे
हिस्सा 4.79% से बढ़कर 5.04% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 8 जनवरी को शेयर खरीदे