NBCC, Vedanta, Jio Financial समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में दिखा सकते हैं तगड़ा एक्शन
Stocks in News: शेयर बाजार में तेज एक्शन की आशंका है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. इस तरह के मार्केट सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें खबरों, कॉरपोरेट ऐलानों के चलते शेयर रडार पर रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में तेज एक्शन की आशंका है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत न्यूट्रल हैं. इस तरह के मार्केट सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें खबरों, कॉरपोरेट ऐलानों के चलते शेयर रडार पर रहेंगे. इसमें बल्क डील के चलते SBFC Finance और Safari Industries के शेयर पर नजर रहेगी. साथ ही खबरों के चलते JIO FINANCIAL, Vedanta, POWER GRID, NBCC एक्शन दिखा सकते हैं. Jupiter Lifeline Hospitals IPO आज से खुलेगा और Ratnaveer Precision IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख है.
आज आएंगे नतीजे
Concord Biotech
बैंक निफ़्टी की पहली बुधवार वीकली एक्सपायरी
TVS Motor to launch TVS Apache RTR 310
- Piramal Enterprises- Buy Back to close (Period- 31st Aug to 6 September, No of Shares- 1.45 Crore, Price- Rs 1250, Tender Offer)
- IndiaMART InterMESH- Buy Back to Close (Period- 31st Aug to 6 September, No of Shares- 12.5 Lakh, Price- Rs 4000, Tender Offer)
- FDC- Buy Back to Close (Period- 31st Aug to 6 September, No of Shares- 31 Lakh, Price- Rs 500, Tender Offer)
- KRBL-Buy Back to Close (Period- 31st Aug to 6 September, No of Shares- 65 Lakh, Price- Rs 500, Tender Offer)
10:30 बजे कैबिनेट और CCEA की बैठक
Cabinet committee on Security (CCS) की बैठक भी होगी
RBI Governor Shaktikanta Das to speak at Day 2 of Global Fintech Fest @ 4.15PM
PM Modi to leave for Jakarta for 20th ASEAN India Summit
Ratnaveer Precision Engineering IPO Day-2
TOTAL 21.94x
QIB 4.21x
NII 42.33x
RETAIL 23.34x
Jupiter Lifeline Hospitals IPO
आज से 8 सितम्बर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 695-735
Lot Size: 20
इश्यू साइज 869 करोड़ (फ्रेश इशू : 542 करोड़, OFS: 327 करोड़)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 260.7 करोड़ जुटाए
Govt of Singapore (4.6%), Abhu Dhabi Investments (4.6%), HSBC Global Investment Funds (4.6%) Goldman Sachs Funds (4.6%) आदि जैसे नाम
NBCC (India)
कंपनी ने लगभग 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए Kerala State Housing Board के साथ MOU sign किया
करार के तहत Marine Drive, Kochi में 17.9 एकड़ जमीन को विकसित किया जाएगा
प्रोजेक्ट से जुड़े time period को अभी तय करना बाकि
MOU: Memorandum of Understanding
POWER GRID CORPORATION OF INDIA
कंपनी को 20 GW के इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए सफल बिडर घोषित किया
कंपनी Tariff-Based Competitive बिडिंग के तहत सफल बिडर घोषित हुई
राजस्थान में Renewable Energy Zones से बिजली के evacuation के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम तैयार किया जाएगा
इस प्रोजेक्ट के तहत दौसा में नया सबस्टेशन बनाया जाएगा
Build, Own, Operate and Transfer आधार पर प्रोजेक्ट पूरा किया गया जाएगा
JIO FINANCIAL
NSE Indices से 7 सितंबर को बाहर होगा
Vedanta Limited
Zambia, Vedanta Resources को Konkola Copper Mines के कंट्रोल लौटाने पर सहमत
-Mines मिनिस्टर Paul Kabuswe ने कहा
जाम्बिया के साथ कोंकोला कॉपर माइंस से जुड़ा विवाद खत्म
NRB BEARINGS
Mirae एसेट म्यूच्यूअल फंड (Non-promoter) ने 31.91 लाख शेयर (3.29%) हिस्सेदारी खरीदी
हिस्सेदारी 4.34% से बढ़कर 7.64% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 4 सितंबर को शेयर खरीदे
Safari Industries
Seller
Public Shareholder Investcorp Private Equity Fund II Sold 2.14 Lakh Share (0.9%) at 3,775.06/ share
Investcorp Private Equity Fund’s stake reduced from 1.22% to 0.32%
Total Sell Size: 80.7 Crore
Buyer
SBI Life Insurance Company bought 2.05 lakh shares (0.86%) at 3,775/ Share
Total Buy Size: 77.3 Crore
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें