Jio, Airtel, HDFC Bank, RVNL सहित ये स्टॉक्स आज दिखाएंगे तगड़ा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
Stocks in News: बल्क डील या फिर खबरें या बिजनेस अपडेट, आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है. इंट्राडे में यहां एक्शन दिख सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजारों के लिए बुधवार को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. हालांकि, बाजार में कल कमजोरी आई थी, लेकिन आज थोड़ा स्थिर कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार में कई स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे. बल्क डील या फिर खबरें या बिजनेस अपडेट, आपको इन शेयरों पर नजर रखनी है. इंट्राडे में यहां एक्शन दिख सकता है.
आज के इवेंट
शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक होगी
Jio, Bharti Airtel- New Tariffs to be applicable
Sundaram Clayton- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Primary Market Update
Bansal Wire
IPO to Open (Period:3-5 July, Price Band: 243-256, Lot Size: 58 Shares, Issue Size: 745 cr, Entire is Fresh issue)
Anchor book – Raised Rs.223cr
Name: SBI Flexicap, HDFC MF, Kotak Mahindra trust, SBI Life insurance, Bandhan small cap, Motilal Oswal large cap fund
Emcure Pharma
IPO to Open (Period:3-5 July, Price Band: 960-1008, Lot Size: 14 Shares, Issue Size: 1952.03 cr, OFS: 1152.03 cr)
Anchor book – Raised Rs.582cr
Name: HDFC MF, ICICI Pru MF, SBI MF, Abu Dhabi Investment Authority, Goldman Sachs Asset Management, Nomura, HDFC Life, ICICI Pru Life, SBI Life, Birla MF, Kotak MF, Nippon MF, Mirae MF, IIFL WhiteOak
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
HDFC BANK
HDFC Bank Q1FY25 शेयरहोल्डिंग अपडेट
DIIs का हिस्सा 33.6% से बढ़कर 35.48%
FIIs की हिस्सेदारी 47.83% से घटकर 47.17% हुई
KOTAK MAHINDRA BANK
Hindenburg मामले पर कोटक महिंद्रा बैंक की ताजा सफाई
कोटक महिंद्रा इंटरनेशनल लिमिटेड (KMIL) को सेबी से नोटिस
कहा K-India Opportunities Fund,KMIL के अधीन
फंड ने निवेशक Kingdon के कहने पर शॉर्ट सेलिंग किया था
Kingdon ने नहीं बताया था कि उसके Hindenburg से संबंध
Hindenburg की रिपोर्ट आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं थी
Hindenburg कभी भी KIOF, KMIL का क्लाइंट नहीं रहा
Hindenburg, Kingdon से किसी भी सांठगांठ से इनकार
K-India Opportunities Fund ने कोई नियम नहीं तोड़ा
K-India Opportunities Fund ने सेबी को सहयोग किया
KIOF सेबी के कारण बताओ नोटिस का कानूनी जवाब देगा
KIOF: K-India Opportunities Fund
K-India Opportunities Fund, सेबी रजिस्टर्ड FPI
KEC INTERNATIONAL LTD
T&D, रिन्यूएबल बिजनेस में ~1017 Cr का ऑर्डर
T&D कारोबार में मिडिल ईस्ट से टावर सप्लाई का ऑर्डर
रिन्यूएबल बिजनेस में 625 MWp सालर PV प्रोजेक्ट (राजस्थान) के लिए सिस्टम पैकेज का ऑर्डर
Rail Vikas Nigam Ltd
~133 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
सेंट्रल रेलवे से OHE मॉडिफिकेशन वर्क का ऑर्डर
नागपुर डिवीजन के वर्धा-बल्हारशाह सेक्शन के बीच वर्क
24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
BHARAT HEAVY ELECTRICALS LTD
कंपनी ने 3 नई आर्बिट्रेशन केस फाइल की
~107 Cr के दावों पर आर्बिट्रेशन केस फाइल
Puravankara Ltd
बंगलुरु के हेब्बागोडी में 7.26 एकड़ जमीन खरीदी
~900 Cr की संभावित ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू
प्रोजेक्ट का सेलेबल एरिया करीब 7.50 sqft
Note: FY25 में 1.40 Cr sqf एरिया लॉन्च करने की योजना
Zomato Ltd
सब्सिडियरी का RBI से स्वैच्छिक तौर पर अर्जी वापस लेने को मंजूरी
NBFC के सर्टिफिकेशन अर्जी को ZFSL की बोर्ड से मंजूरी
Business update
MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD
जून में ओवरऑल डिस्बर्समेंट 3% बढ़कर ~4370 Cr (YoY)
बिजनेस एसेट 22% बढ़कर ~1.06 Lk Cr (YoY)
जून में कलेक्शन एफिशिएंसी 96% से घटकर 95% (YoY)
Q1 में डिस्बर्समेंट 5% बढ़कर ~12,730 Cr (YoY)
Q1 में कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव के 94%
~8000 Cr का लिक्विडिटी मौजूद
Avenue Supermarts Ltd
Q1 में स्टैंडअलोन आय ~11,584 Cr से बढ़कर ~13,712 Cr (YoY), +18.4% (yoy)
30 जून तक स्टोर्स की संख्या 371 (अस्थाई तौर पर बंद राजकोट का स्टोर शामिल)
HINDUSTAN ZINC LTD
Q1 में Mined मेटल, रिफाइंड मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन
Mined मेटल का उत्पादन 2% बढ़कर 2.63 Lk टन (YoY)
सेलेबल मेटल का उत्पादन 1% बढ़कर 2.62 Lk टन (YoY)
सिल्वर का उत्पादन 7% घटकर 167 टन (YoY)
NLC India Ltd
Q1 में लिग्नाइट प्रोडक्शन 22.12% बढ़ा (YoY)
लिग्नाइट प्रोडक्शन 22.12% बढ़कर 61.72 LT (YoY)
कोल प्रोडक्शन 35.27% बढ़कर 28.46 LT (YoY)
ग्रॉस पावर जेनरेशन 10.38% बढ़कर 7554 MU (YoY)
मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.28% बढ़कर 240.15/Sh
V-MART RETAIL LTD
Q1 में कुल आय 16% बढ़कर ~786 Cr (YoY)
SSSG 11% बढ़ा
तिमाही में 5 स्टोर शुरू और 3 स्टोर बंद किए
30 जून तक कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 448 हुई
MOIL LTD
Q1 में नई ऊंचाई हासिल
स्थापना से तिमाही आधार पर रिकॉर्ड बिक्री और उत्पादन
Q1 में रिकॉर्ड बिक्री14.5% बढ़ा (YoY)
Q1 में उत्पादन 7.8% बढ़कर 4.70 Lk टन (YoY)
Q1 में ड्रिलिंग 49% बढ़कर 30,028 मीटर (YoY)
YES BANK LTD
30 जून तक लोन & एडवांसेज14.8% बढ़ा (YoY)
लोन & एडवांसेज14.8% बढ़कर ~2.30 Lk Cr (YoY)
डिपॉजिट 20.8% बढ़कर ~2.65 Lk Cr (YoY)
CASA 26.1% बढ़कर `81,405 Cr (YoY)
CD रेश्यो 91.3% से घटकर 86.8% (YoY)
LCR रेश्यो 127.0% से बढ़कर 137.8% (YoY)
CONCOR
जून में भारतीय रेल की फ्रेट लोडिंग 12.40 MT बढ़ा (YoY)
जून में भारतीय रेल की फ्रेट लोडिंग बढ़कर135.46 MT
जून 2024 में रेलवे को फ्रेट लोडिंग से ~14,798 Cr की आय
पिछले साल की अवधि से फ्रेट लोडिंग आय `1481 Cr बढ़ा
08:03 AM IST