Stocks in News: खबरों के दम पर उड़ान भरेंगे ये स्टॉक्स, इंट्राडे के लिए कर लें पूरी तैयारी
Stocks in News: शेयर बाजार में लगातार 2 दिन से तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रहा है. बाजार के हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें कुछ नतीजों के चलते और कुछ खबरों के दम पर शेयर उड़ान भरेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में लगातार 2 दिन से तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रहा है. बाजार के हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें कुछ नतीजों के चलते और कुछ खबरों के दम पर शेयर उड़ान भरेंगे. Asian Paints, Bajaj Auto, Larsen & Toubro, SBI Life, Tata Motors, Delta Corp, Jubilant Foodworks, Dixon Technologies के आज नतीजों आने वाले हैं. इसके अलावा Torrent Power, SJVN, Astrazeneca Pharma, Piramal Pharma, Maruti Suzuki, MCX, Federal Bank खबरों के दम पर फोकस में हैं.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Asian Paints, Bajaj Auto, Larsen & Toubro, SBI Life, Tata Motors
F&O: Delta Corp, Jubilant Foodworks, Dixon Technologies
L&T - बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बायबैक और स्पेशल डिविडेंड पर विचार
Amrutanjan Health Care- Buy Back to close (Period- 19-25 July, No of Shares- 3.20 Lakh, Price- Rs 900, Tender Offer)
Federal Bank
24 जुलाई को QIP बंद हुआ
बोर्ड ने 131.90 के इशू प्राइस पर 23.05 Cr शेयर अलॉटमेंट को मंजूरी
फ्लोर प्राइस से `132.59 से 0.52 % डिस्काउंट पर अलॉटमेंट को मंजूरी
MCX
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
क्रूड के नये कॉन्ट्रैक्ट पर सेबी का बड़ा बयान
जनवरी में पुरानी टेक्नोलॉजी नहीं, इसलिए नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं
पिछले हफ़्ते MCX पर लॉंच होना था क्रूड जनवरी 2024 का कॉन्ट्रैक्ट
लॉन्च नहीं होने पर ज़ी बिज़नेस ने उठाए थे सवाल
ज़ी बिज़नेस ने बताया था पुरानी टेक्नोलॉजी नहीं होगी, इसलिए कॉंट्रैक्ट नहीं
63 Moon से TCS के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होनी है टेक्नोलॉजी
Maruti Suzuki
5 जुलाई 2021- 15 फरवरी 2023 के बीच बनी 87,599 गाड़ियों को रिकॉल करने का ऐलान किया
S-PRESSO, EECO की 87,599 यूनिट रिकॉल करेगी
Steering tie rod में खराबी की वजह से गाडियों को रिकॉल करेगी
Piramal Pharma
27 जुलाई को बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू के terms पर विचार
on February 8, 2023 company approved rights issue upto Rs 1,050 crore
Astrazeneca Pharma
Dapagliflozin टैबलेट के लिए DCGI से फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के इम्पोर्ट को मंजूरी
फॉर्म CT-20 मार्केटिंग ऑथोराइजेशन- एडिशनल इंडिकेशन के तहत मंज़ूरी मिली
मंजूरी से दवा का भारत में लॉन्च आसान हो गया
Dapagliflozin टैबलेट का इसतमाल हार्ट फेल्यर के उपचार में होता
SJVN
अरुणाचल सरकार ने कुल 5097 MW के 5 प्रोजेक्ट अलॉट किये
5 प्रोजेक्ट Dibang Basin में स्थित
इन प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में 50,000 Cr से अधिक का निवेश होगा
Torrent Power
कंपनी ने पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया
अहमदाबाद में 4 EV चार्जिंग स्टेशन लगाए
कंपनी ने 12/unit चार्ज कर रही, जो शहर में सबसे कम है
कंपनी जल्द ही सूरत में 2 EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी
TATA STEEL Q1FY24 CONSO YOY
As per estimates: resilience in India operations.
REVENUE 59490 Vs 63430 down 6% E: 59400
EBITDA 5174 Vs 14973 down 65% E: 4932
MARGIN 8.7% Vs 23.6% E: 8.3%
PAT 634 Vs 7765 down 92% E: 850
Revenues: decreased by 6% due to lower volumes
Standalone EBITDA/ton 15765 Vs 16160 est. 13395
Net debt `71397 Crs Vs 67810 Crs +5%
Tata Steel UK expected to be adversely impacted towards meeting liquidity requirements.
टी.वी. नरेंद्रन दोबारा CEO, MD पद पर नियुक्त
5 साल के लिए दोबारा हुए नियुक्ति, नियुक्ति 19 सितंबर 2023 से प्रभावी
DCM Shriram Q1FY24 Conso YoY
Revenue 2937 cr Vs 2972 cr DOWN 1.2%
EBITDA 166 cr Vs 436 cr DOWN 62%
Margin 5.6% VS 14.7%
PAT 57 cr Vs 254 DOWN 78%
Aarti Surfactants Q1FY24 Conso YoY
Revenue 149 cr Vs 158 cr DOWN 5.7%
EBITDA 15 cr Vs 11 cr UP 33%
Margin 10.1% VS 7.2%
PAT 5 cr Vs 3.7 UP 35%
Chennai Petroleum Corp Q1FY24 QoQ
Revenue 14745 cr Vs 18009 cr DOWN 18%
EBITDA 950 cr Vs 1626 cr DOWN 42%
Margin 6.4% VS 9%
PAT 548 cr Vs 1004 cr DOWN 45%
Spandana Sphoorty Financial (conso) (yoy)
NII 328 Cr Vs 162 Cr, Up 102.4%
PAT 119 Cr Vs Loss of 220 Cr
GNPA 1.63% Vs 2.07% (QoQ)
NNPA 0.49% Vs 0.64% (QoQ)
NIM 14.2% v/s 13.9%
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
JK Paper (conso) (yoy)- Good
Revenue 1584 Cr Vs 1430 Cr, Up 10.7%
EBITDA 477 Cr Vs 423 Cr, Up 12.7%
Margin 30.1% Vs 29.5%
PAT 313 Cr Vs 264 Cr, Up 18.5%
Shoppers Stop Q1 (conso)(YoY)
Rev 993.61 CR VS 948.44 CR, UP 4.8%
EBITDA 171.86 CR VS 162.5 CR, UP 5.8%
Margin 17.3% VS 17.1%
PAT 14.49 CR VS 22.83 CR, DN-36.5%
Expense 981 cr vs 921 cr up 6.5%
Increase in depreciation 105 cr vs 84.56 cr
IIFL SEC Q1 FY24 (YoY)(Conso)
REVENUE 409.08 cr VS 291.54 Cr UP40.3%
EBITDA137.87Cr VS 93.27 Cr UP 47.8%
MARGIN 33.70 % VS 31.99 %
PAT 74.73Cr VS 43.61 Cr UP 71.4%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें