Stocks in News: इंट्राडे में कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा जोरदार एक्शन-चेक कर लें स्टॉक लिस्ट
Stocks in News: वेदांता ने 5वें अंतरिम डिविडेंड का एलान किया. इसके अलावा निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 500 में शामिल शेयरों में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं. साथ ही खबरों के चलते चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को सपाट शुरुआत हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेत मिल रहे हैं. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इंट्राडे में अगर पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो जरूरी है कि शेयर से जुड़े खबरों को जान लें. कल मार्केट क्लोज होने के बाद वेदांता ने 5वें अंतरिम डिविडेंड का एलान किया. इसके अलावा निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 500 में शामिल शेयरों में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं. साथ ही खबरों के चलते चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी.
- Firstsource & Torrent Power - F&O में आखरी दिन
- Hindustan Zinc- शेयरहोल्डर्स के साथ स्कीम ऑफ अरेंजमेंट पर बैठक
- Sirca Paints India-बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने के पर विचार
- Sportking India- 5.80 लाख शेयरों का बायबैंक आज बंद होगा
- SEBI बोर्ड की बैठक , शाम 5 .30 होगी प्रेस कांफ्रेंस
- निफ्टी के कई इंडेक्स में सेमी एनुअल रिव्यू के चलते बदलाव, क्लोजिंग के बाद से लागू होंगे बदलवा
Nifty Next 50 में बदलाव -5 स्टॉक्स बाहर होंगे और 5 शामिल होंगे
- इंडेक्स से बाहर होंगे- Bandhan Bank, Biocon, Gland Pharma, Mphasis, Paytm
- इंडेक्स में शामिल होंगे- Abb India, Adani Wilmar, Canara Bank, Page Industries, Varun Beverages
Nifty 500 में बदलाव
- इंडेक्स से बाहर होने वाले शेयर - Aditya Birla Sun Life AMC, Alok Industries, Privi Speciality Chemicals, Procter & Gamble Health, Symphony, Tata Coffee, Thyrocare Technologies
- इंडेक्स में शामिल होने वाले शेयर- Aarti Industries, Archean Chemical Industries, Bikaji Foods International, Five-Star Business Finance, Global Health, I NMDC
Ministry of Coal, will launch the process for 7th round of auctions for a total of 106 coal blocks
Ex-Date:
- SBI Cards- ₹2.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
- Hindustan Zinc- ₹26 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
- Mirza International-RTS Fashions के साथ डीमर्जर
Ex-Date/ Record Date:
Symphony- 10 लाख शेयर बायबैक
QUESS CORP
रिवर्स बुक बिल्डिंग के जरिये Fairbridge Capital Mauritius कंपनी में 4 .45 % हिस्सा खरीदेगी
कल की क्लोजिंग से 12 .1 से 16 .5 % डिस्काउंट पे हो सकता है सौदा
Calculated price: Rs 302.15 to Rs 287
Vedanta Limited
₹20.50/Sh 5वें अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड के भुगतान के लिए 7 अप्रैल रिकॉर्ड डेट तय
कार्यकारी (Acting) CFO अजय गोयल का इस्तीफा
इस्तीफा 9 अप्रैल से लागू होगा
समूह के बाहर संभावनाओं को देखते हुए इस्तीफा दिया
JINDAL STAINLESS LTD
New Yaking Pte.Ltd के साथ 49% हिस्सा अधिग्रहण के लिए करार
$15.7 Cr (~1293 Cr) में 49% हिस्सा अधिग्रहण करेगी
इंडोनेशियाई कंपनी New Yaking Pte की हलमहेरा आइसलैंड में NPI स्मेल्टर फैसिलिटी है
कंपनी कंपनी साथ मिलकर निकेल पिग आयरन फैसिलिटी का विकास, निर्माण और संचालन करेगी
फैसिलिटी को 2 साल के अंदर चालू करने की योजना है
14% Ni कंटेंट के साथ निकेल पिग आयरन का सालाना उत्पदान क्षमता 2 Lk MT है
(Note: भारत में निकल अयस्क की कमी है, निकेल रिजर्व सुनिश्चित करने की दिशा में किसी भारतीय कंपनी की रणनीतिक साझेदारी के साथ पहला प्रयास है)
NBCC (India)
कंपनी को ₹146.39 Cr का वर्क ऑर्डर मिला
GKCIET मालदा (पश्चिम बंगाल) के हॉस्टल, बाउंड्री वाल निर्माण के लिए ₹46.39 Cr का ऑर्डर
GKCIET: गनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
SIDBI के भवनों की मरम्मती/ पुनर्निमाण के लिए ~100 Cr का ऑर्डर
G R Infraprojects Ltd -
ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹587.59 करोड़ का ऑर्डर मिला
Adenigarh – Purunakatak के बीच टनल वर्क (‐T4, T5, T6 & T7) के लिए ऑर्डर मिला
RPP Infra
कंपनी को UP में Bareilly में पुराणी बिल्डिंग के रिपेयर और कंस्ट्रक्शन के लिए Rs 148.08 cr का आर्डर मिला
Aster DM Healthcare
प्रोमोटर Dr. Moopen’s फैमिली ने 4% हिस्सेदारी बढ़ाई (Number of Shares 19,980,522)
₹460 Cr के शेयर खरीदे (Calculated Price Rs 230 per share)
प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 37.88% से बढ़कर 41.88% की हो गई
28 मार्च तक कंपनी की वैल्यूएशन $140 Cr है