Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इस तरह के बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक्स एक्शन हो सकता है. क्योंकि एक दिन की छुट्टी के बाद कई स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. इनमें बैंकिंग और NBFC स्टॉक्स सबसे आगे हैं. क्योंकि इन्होंने चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. इसके चलते HDFC, HDFC Bank, बजाज फाइनेंस समेत अन्य शेयर फोकस में रहेंगे. इसके अलावा मेटल एंड माइनिंग कंपनियों ने भी प्रोडक्शन अपडेट दिए. इसके चलते शेयरों में एक्शन दिख सकता है. तो अगर इंट्राडे में पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो स्टॉक लिस्ट देख लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DFM Foods- आज डीलिस्ट होगा

Ex-Date/Record Date: 

PNB Housing Finance- 9.06 करोड़ शेयरों का राइट इश्यू आज से खुलेगा 

Avalon Tech IPO का आज दूसरा दिन 

पहले दिन तक का अपडेट

QIP ~0 

NII ~ 1% 

Retail ~ 16% 

Total ~ 3% 

HDFC Bank Ltd 

31 मार्च तक CASA रेश्यो 48.2% से घटकर 44% 

31 मार्च तक डिपॉजिट 20.8% बढ़कर 18.8 Lk Cr 

31 मार्च तक एडवांस 16.9% बढ़कर 16 Lk Cr  

Q4 में रिटेल डिपॉजिट 23.5% बढ़कर 107 Lk Cr 

Q4 में HDFC से ~9340 Cr लोन खरीदे  

HDFC Ltd  

लोन ग्रोथ 11 .6 % , Rs 8367 cr से बढ़कर 9340 cr

ग्रॉस डिविडेंड इनकम Rs 207 cr v /s 128 cr , Up 61 .7 %

FY23 में कुल Rs 36910 cr के लोन बेचे v /s 28455 cr , Up 29 .7 %

INDUSIND BANK 

मार्च में नेट एडवासेंज 21% बढ़ा (YoY) 

नेट एडवासेंज 21% बढ़कर 2.89 Lk Cr v/s 2.39 Lk cr, YoY 

डिपॉजिट 15% बढ़कर 3.36 Lk Cr v/s 2.94 Lk cr, YoY 

CASA रेश्यो 42% से घटकर 40.1% दर्ज, QoQ  

Bajaj Finance 

कस्टमर फ्रैंचाइज़ी Up 20% to 69.1 mn v/s 57.6cr 

FY23 में कस्टमर फ्रैंक्सी में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त हुई , 11 .5 mn नए कस्टमर फ्रैंचाइज़ी जोड़े 

नए लोन Up 20% to 7.6 mn v/s 6.3 mn 

FY23 में कुल नए लोन 29 .6 mn , किसी एक साल में अब तक की सबसे ज्यादा लोन बुकिंग 

कोर AUM Up 29% to Rs 2.47 lk cr v/s 1.92 lk cr

Q4 में AUM में Rs 16500 cr की बढ़त हुई 

डिपाजिट बुक Up 45% to Rs 44650 cr v/s Rs 30800 cr ( As of March 2023), YoY 

CRAR 24.9% 

Vedanta Limited 

Q4 में कुल एल्युमीनियम का उत्पादन 572 KT से बढ़कर 574 KT (YoY) 

Q4 में Alumina- Lanjigarh प्रोडक्शन 18% घटकर 411 KT (YoY) 

Q4 में ऑयल और गैस आउटपुट 13.8 से घटकर 12.3 M BOE (YoY) -11% 

Q4 में सेलेबल सिल्वर प्रोडक्शन 13% बढ़कर 182 टन (YoY) 

Q4 में इंटीग्रेटेड जिंक प्रोडक्शन 2% घटकर 215 KT (YoY) 

HINDUSTAN ZINC LTD 

Q4 में माइंड मेटल आउटपुट 2% बढ़ा (YoY) 

Q4 में माइंड मेटल प्रोडक्शन 301 KT 

Q4 में रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 3% बढ़कर 269 KT (YoY) 

Q4 में विंड पावर उत्पादन 8% बढ़कर 71 MU (YoY) 

Vedanta के ग्लोबल जिंक कारोबार को खरीदने की डील हो सकती है रद्द  

सरकार के विरोध के चलते HZL ले सकता है फैसला 

Indian Energy Exchange Ltd 

मार्च 23 में 12% बढ़कर ओवरऑल वॉल्यूम्स 9212 MU (MoM)

Q4 में वॉल्यूम 7% बढ़कर 26052 MU 

FY23 में सभी मार्केट सेगमेंट्स में कुल वॉल्यूम 96.8 BU .  

रियल टाइम मार्केट और Day Ahead में 100% के करीब मार्केट शेयर बरकरार रखने में कामयाब 

FY23 के लिए इलेक्ट्रिसिटी मार्केट शेयर 88.5% 

मार्च में कीमतों में MoM 23 % की गिरावट , Rs 5 .25 प्रति यूनिट 

पुरे FY23 में कीमतों में साल दर साल 35 % की बढ़त  

फोकस में Oil & Gas शेयर

क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स खत्म (`3500/tonne earlier)  

डीजल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में कटौती का ऐलान 

डीजल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स ₹0.50/L तय  

डीजल पर विंडफॉल टैक्स ₹1 से कम करके  ₹0.5 प्रति लीटर किया 

विंडफॉल टैक्स में बदलाव 4th April से लागू 

BRITANNIA IND

₹72/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 

डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अप्रैल तय