Stocks in News: Global Markets से मिलेजुले संकेत हैं. मंगलवार की 340 अंकों की तेजी के बाद कल Dow Jones सपाट. SGX निफ्टी 101 अंकों की बढ़त के साथ 17914 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Resutl Calendar

आज इंडस टावर्स, टाटा केमिकल्स,एबीआई कार्ड्स, REC के नतीजे आएंगे.

कावेरी सीड्स- बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार होगा.

आज डिविडेंड की एक्स-डेट

इंफोसिस- 16.5 रुपये का डिविडेंड

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड- 4.5 रुपये का डिविडेंड 

L&T टेक- 15 रुपये का डिविडेंड

 

खबरों वाले शेयर

Ahluwali Contracts- 103 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. एमिटी हैदराबाद के लिए 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Glenmark Pharma- USFDA ने बद्दी प्लांट को इम्पोर्ट अलर्ट 66-40 जारी किया.

Zee Ent-Sun TV- DoT ने NOCC चार्ज खत्म किए. DTH, HITS, TV ब्रॉडकास्ट की कंपनियों के लिए खबर. स्पेस सेगमेंट के इस्तेमाल के चार्ज नहीं लगेंगे.

Hero Motocorp- दक्षिण एशियाई बाजार में कंपनी प्रवेश करेगी.

अमारा राजा बैट्री- जनवरी सीरीज से यह F&O से बाहर होगा.