Stocks in News: जोमैटो, IDFC, Bandhan बैंक पर नजर बनाकर रखें, आज खुलने जा रहा है यूनिपार्ट्स इंडिया आईपीओ
Stocks in News: धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है, जबकि यूनिपार्ट्स इंडिया आईपीओ आज से खुल रहा है. खबरों के दम पर Zomato, IDFC, बंधन बैंक के स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी, आइए इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से. आज दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी का डेटा आने वाला है. KPI Green Energy पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि बोनस शेयर जारी करने को लेकर बोर्ड की बैठक होने वाली है. आज धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है. प्राइस बैंड 216-237 रुपए रखा गया है. इस आईपीओ को दूसरे दिन तक 5.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 4,78,68,720 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
Uniparts India IPO आज से शुरू होगा
आज यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ खुलने वाला है. इसका प्राइस बैंड 548-577 रुपए रखा गया है. क्लोजिंग 2 दिसंबर को है. यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन वह आईपीओ लेकर नहीं आई थी.
📈Dharmaj Crop Guard, Uniparts India और Gland Pharma समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 30, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vl4c4HlJtp pic.twitter.com/mjJo3yYwI0
Zomato में हिस्सेदारी बेचेगी अलीबाबा
Zomato स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि अलीबाबा इसमें 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. प्रति शेयर 60 रुपए की दर से बेची जाएगी. Gland Pharma पर नजर बनाकर रखें क्योंकि इसकी सब्सिडियरी Cenexi ग्रुप का अधिग्रहण करने वाली है. यह डील करीब 1950 करोड़ की है.
IDFC और Bandhan बैंक पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा IDFC और बंधन बैंक पर नजर रखें क्योंकि, मार्के रेगुलेटर सेबी ने IDFC AMC को बेचने की मंजूरी दी है. बंधन फाइनेंशियल का कंसोर्टियम इस असेट मैनेजमेंट कंपनी को खरीदेगा. सरकार ने एक्सपोर्ट प्रतिबंधों पर राहत दी है जिसके कारण KRBL, LT फूड्स जैसी कंपनियों पर नजर बनाकर रखें. ऑर्गेनिक नॉन बासमती ब्रोकन राइस के एक्सपोर्ट पर छूट दी गई है.
Zee Business लाइव टीवी
08:44 AM IST