Stocks in news: एशियन पेंट्स, M&M समेत आज इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, कमाई के बनेंगे मौके
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती है. मजबूत शुरुआत के बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले. दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 500 अंक फिसलकर करीब 100 अंक नीचे तो नैस्डैक 65 अंक गिरकर बंद हुआ. SGX निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 17500 के नीचे है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
किन कंपनियों के नतीजे आए
Axis Bank- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. NII 31% बढ़ी है. मुनाफा 71.1% बढ़ा है. GNPA 2.5% से बढ़कर 2.8% आए हैं.
Bajaj Finance- अनुमान से थोड़े बेहतर नतीजे हैं. NII 29% बढ़ी है. मुनाफा 87.8% बढ़ा है.
ITC- नतीजे सभी पैमाने पर बेहतर आए हैं. मुनाफा 7% बढ़कर 4466 करोड़ रुपये रहा. आय 27% चढ़कर 16130 करोड़ रुपये रही.
Tata Consumer- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. मुनाफा 22% बढ़कर आया. आय 11% बढ़कर 3363 करोड़ रुपये रही. मार्जिन घटकर आए हैं.
कोफोर्ज- अनुमान के मुताबिक नतीजे हैं. आय 7.1% रही. मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 201 करोड़ रुपये रहा. डॉलर आय 3.3% चढ़कर 24.7 करोड़ डॉलर रहा.
डिक्सन टेक्नोलॉजी- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. आय में 38% की बढ़ोतरी हुई है. मुनाफा 22% चढ़कर 77 करोड़ रुपये रहा.
IEX- कमजोर नतीजे आए हैं. मुनाफा 8.4% घटकर 71.2 करोड़ रुपये रहा, आय 13.8% गिरकर 95.19 करोड़ रुपये रही. मार्जिन में भी कटौती आई है.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
निफ्टी में Bajaj Finserv, HDFC Life, HUL, JSW Steel, SBI Life, Reliance के नतीजे आएंगे.
खबरों वाले शेयर
Asian Paints- बाइट सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग का करार किया है. बाइट सीमेंट क्लिंकर के एक्सपोर्ट का करार. UAE में JV किया, 550 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके साथ Aapex पावर के साथ शेयर परचेस एग्रीमेंट किया. 5 साल में Harind केमिकल्स में 51% हिस्सा खरीदेंगे.
AB Fashion- Urbano fashion, Nobero, Veirdo.com खरीद सकते हैं. बातचीत अंतिम चरण में है.
M&M- सितंबर में कुल प्रोडक्शन 23845 यूनिट से बढ़कर 64767 यूनिट (YoY), सेल्स 25583 यूनिट से बढ़कर 61948 यूनिट (YoY). एक्पोर्ट 2529 यूनिट से बढ़कर 2538 यूनिट (YoY).