Stocks in News: आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. आज भी कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं और कई कंपनियों के नतीजे कल बाजार बंद होने के बाद आए हैं. खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं जी बिजनेस के सीनियर ऐनालिस्ट अरमान नाहर से. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आए. बाजार के अनुमान से इसका रिजल्ट बेहतर है. इनकम में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 4251 करोड़ रही. प्रॉफिट में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 213 करोड़ दर्ज की गई. मार्जिन 16.5 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी पर आ गई है.

आयशर मोटर  का रिजल्ट कैसा रहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयशर मोटर का रिजल्ट बढ़िया है लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजे आए हैं. इनकम में 56 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3519 रही. प्रॉफिट 50 फीसदी के उछाल के साथ 657 करोड़ रहा. मार्जिन 21 फीसदी से बढ़कर 23.3 फीसदी पर आ गई है.

मुथूट फाइनेंस का रिजल्ट कैसा रहा?

मुथूट फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम में 13.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1572 करोड़ रही. प्रॉफिट 12.8 फीसदी की गिरावट के साथ 867.2 करोड़ रहा.

SAIL का रिजल्ट कैसा रहा?

SAIL की इनकम में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 26246 करोड़ रही है. मुनाफे की बात करें तो यह 4304 करोड़ से घटकर 386 करोड़ का नुकसान पर आ गया है. 26 फीसदी से घटकर 3 फीसदी पर आ गई है.

JSPL का रिजल्ट कैसा रहा?

JSPL यानी जिंदल स्टील एंड पावर का रिजल्ट कमजोर आया है. इनकम 1 फीसदी घटकर 13521 करोड़ रही है. प्रॉफिट 92 फीसदी घटकर 200 करोड़ पर आ गई है और मार्जिन 34 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर आ गई है.