बाजार में भारी गिरावट के बाद आज किन Stocks पर रहेगा फोकस? खबरों के दम पर यहां हो सकता है एक्शन
Stocks in News: आज से केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पॉलिसी की बैठक शुरू हो रही है. ये इस वित्त वर्ष की दूसरी बैठक होगी. नई सरकार के गठन से पहले ब्याज दरों पर फैसला होगा. ये आज का इवेंट रहेगा. इसके अलावा Bulk Deal, शेयर बायबैक और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: लोकसभा चुनावों के नतीजों के बीच मंगलवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्डतोड़ गिरावट के बाद आज बुधवार के कारोबार पर नजर है. आज से केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पॉलिसी की बैठक शुरू हो रही है. ये इस वित्त वर्ष की दूसरी बैठक होगी. नई सरकार के गठन से पहले ब्याज दरों पर फैसला होगा. ये आज का इवेंट रहेगा. इसके अलावा Bulk Deal, शेयर बायबैक और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.
आज के इवेंट
RBI MPC Meeting to begin (5th to 7th June)
Cabinet Meeting at 11:30am, 17th LS will be dissolved in cabinet meeting
NDA Meeting to be held
INDIA BLOC Meeting to be held
Ajanta Pharma- Buy Back to open (Period-5-11 June, No of Shares-10.29 Lakh, Price- Rs 2770, Tender Offer)
T20 World Cup- India Vs Ireland at 8pm IST (New York)
खबरों वाले शेयर
TATA MOTORS LTD/Tata Motors Ltd - DVR
ऑटोमोटिव व्हीकल कारोबार के लिए सब्सिडियरी गठन को मंजूरी
TML Commercial Vehicles Ltd नाम से गठन करेगी
Note: 4 मार्च को 2 अलग-अलग कंपनी कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और पैसेंजर बिजनेस में कारोबार डिमर्जर को मंजूरी मिली थी, 4 जून को सब्सिडिरी गठन को मंजूरी मिली.
CONTAINER CORPORATION OF INDIA/SCI
Concor ने Shipping Corporation of India के साथ करार किया
सीमलेस end to end logistics solution के लिए करार
Vodafone Idea
Care ने रेटिंग बढ़ाया
लॉन्ग और शार्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज का रेटिंग बढ़ाया
लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज रेटिंग B+ से BB+ किया
और शार्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज रेटिंग A4 से A4+ किया
आउटलुक में कोई बदलाव नाह कर स्टेबल रखा
Bulk Deals
Multi Commodity Exchange
Buyer
WF ASIAN SMALLER COMPANIES FUND LIMITED bought 4.97 lakh (0.97%) shares at 3212.4/share
Size bought: 159.8 Cr
NCC
Seller
SMALL CAP WORLD FUND INC sold 54.56 (0.86%) shares at 265.13/share
Size sold: 143.23 Cr