शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और RBI पॉलिसी हो सकती है. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JSW Energy-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार होगा 

Indiabulls Real Estate -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार   

Hindustan Construction Co- Right Issue to close (Period: 26 March-5 April, No Of shares: 16.66 cr, Price: Rs 21)

 

Garware Technical Fibers- Buyback to close (Period: 1-5 April, Price: Rs 3800, Issue Size: 199.5 Cr, Tender offer) 

Bharti Hexacom – Day 2 Update (Day 3 today)    

Total: 1.12X   

QIB: 0.82X   

NII: 1.71X   

Retail: 1.15X  

Price band changed for 565 companies

From 5 to 10%: NBCC, Inox Wind, BEML Land Asset

From 10 to 20%: IIFL Finance, UCO Bank, Railtel

From 20 to 10%: GE Power

Business Updates (Q4 Update)

Bajaj Finance 

Q4 FY24 नए लोन की संख्या 4% बढ़कर 78.7 Lk (YoY) 

कंपनी का Q4 में डिपॉजिट 35% बढ़ा 

AUM 34% बढ़कर ~3.30 Lk Cr (YoY) 

AUM ~2.47 Lk Cr से बढ़कर ~3.30 Lk Cr 

Q4 डिपॉजिट 35% बढ़कर ~60,100 Cr (YoY) 

कंसो नेट लिक्विडिटी सरप्लस करीब ~15,700 Cr 

Q4 FY24 में AUM करीब ~19,400 Cr बढ़ा  

INDUSIND BANK 

31 मार्च तक नेट एडवांसेज में 18% की बढ़ोतरी (YoY) 

नेट एडवांसेज में 18% बढ़कर Rs 3.43 Lk Cr (YoY) 

डिपॉजिट 14% बढ़कर Rs 3.85 Lk Cr (YoY) 

CASA  रेश्यो 40.1% से घटकर 37.9% (YoY) 

रिटेल, स्मॉल बिजनस कस्टमर से डिपॉजिट 2.46% बढ़कर Rs1.69 Lk Cr (YoY) 

Bandhan Bank  

Q4 में लोन & एडवांसेज 17.8% बढ़कर Rs 1.29 Lk  Cr (YoY) 

कुल डिपॉजिट 25.1% बढ़कर Rs 1.35 Lk  Cr (YoY) 

CASA  डिपॉजिट 18.1% बढ़कर Rs 50,151 Cr (YoY) 

रिटेल डिपाजिट (CASA शामिल) 21.9% बढ़कर Rs 93,794 Cr (YoY) 

बल्क डिपाजिट 33% बढ़कर Rs 41,404 Cr (YoY) 

रिटेल-टू-टोटल डिपॉजिट 71% से घटकर 69% (YoY) 

CASA रेश्यो 36.1% से बढ़कर  37.1% (QoQ) 

ग्रॉस CD रेश्यो 100.7% से घटकर 95% (YoY) 

31 मार्च तक LCR 172% 

NPA छोड़कर कलेक्शन एफिशिएंसी 98% से बढ़कर 99% (QoQ) 

Sobha 

JAN-MAR कुल बिक्री `1463 Cr से बढ़कर `1504 Cr (YoY) 

JAN-MAR सेल्स 1.48 mln sq ft से घटकर 1.34 mln sq ft 

तिमाही में 31.79 lakh sq फुट के कुल बिक्री saleable एरिया के साथ 4 नई residential परियोजनाएं launched की 

Crossed milestone of 6 mn sft of new sale area and Rs. 6,500 Cr. of annual sale value 

TATA MOTORS LTD/Tata Motors DVR  

Q4 कारोबर से जुड़े SIAM का आंकड़ा 

Q4 में कुल उत्पादन 2.51 Lk से बढ़कर 2.54 Lk यूनिट (YoY) (UP 1%) 

Broking firms in focus

RBI defers exchange traded currency derivatives norms to May 3 

करेंसी डेरिवेटिव्स पर रिजर्व बैंक ने थोड़ी मोहलत दी 

5 जनवरी को जारी RBI का निर्देश 3 मई से लागू होगा, पहले ये 5 अप्रैल से लागू होने थे 

RBI ने साफ किया कि पॉलिसी नजरिया नहीं बदला 

एक्सपोजर होने की शर्त कई वर्षों से लागू थी : RBI 

NESTLE INDIA 

NCDRC नई दिल्ली से कंपनी के पक्ष में बड़ा फैसला 

मैगी नूडल्स विवाद मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला आया 

NCDRC ने सरकार की Rs 640 Cr का दावा खारिज किया 

NCDRC से 2 अप्रैल को कंपनी के पक्ष में आदेश पारित 

3 अप्रैल को आदेश की कॉपी कंपनी को मिला 

NCDRC: National Consumer Dispute Redressal Commission   

Rashi Peripherals 

ICT प्रोडक्ट्स सप्लाई के लिए  Rs 1511 Cr के 2 ऑर्डर मिले  

कंपनी को NMDC Data Centre Pvt ने ऑर्डर दिया 

Rs 1065.46 Cr और Rs.445.53  Cr के 2 ऑर्डर जारी 

ऑर्डर में ICT प्रोडक्ट्स सप्लाई के साथ इंस्टालेशन कार्य शामिल 

आपसी सहमति से निर्धारित अवधि मेंऑर्डर पूरा करेगी 

ICT: Information and Communication Technology  

PRESTIGE ESTATES PROJECTS 

रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया 

बंगलुरु Whitefield में 21 एकड़ की जमीन का ~450 Cr में अधिग्रहण 

~4500 Cr का लागत से प्रोजेक्ट डेवलप करेगी कंपनी 

अधिग्रहण किए गए प्लाट में कंपनी रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी