कारोबारी हफ्ते के पहले दिन किन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन? नोट कर लें खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट
शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकता है. बाजार के उतार-चढ़ाव में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकता है. बाजार के उतार-चढ़ाव में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में LUPIN, Tata Power,ONGC, RIL, Oil India, MRPL, Chennai Petro, Hindustan Aeronautics समेत अन्य शेयर शामिल हैं. साथ ही Krystal Integrated Services IPO में निवेश का आखिरी मौका है.
Cash- Juniper Hotels
Entero Healthcare Solutions & Vibhor Steel Tubes- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
India Shelter Finance Corporation, DOMS Industries &Inox India - 50% IPO Anchor Lock in Ending (90 Days)
R R Kabel- Pre IPO-Investors Lock in Ending
Krystal Integrated Services IPO to close today (Day 2 Update)
Total 0.70x
QIB 0.57x
NII 1.15x
Retail 0.58x
Hindustan Aeronautics
कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ 25 Dornier एयरक्राफ्ट को अपग्रेड करने के लिए करार किया
एयरक्राफ्ट के Mild Life अपग्रेड के लिए करार किया
इस करार के लिए 2890 करोड़ के लागत
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स 300/टन बढ़ाया
Rs. 4600/Tonne से बढ़ाकर Rs. 4900/Ton किया
ATF, पेट्रोल, डीजल पर विंडफॉल टैक्स NIL रहेगा
16 मार्च से नई दरें लागू हुई
Rooftop Solar Companies in Focus (TataPower, Waree Renewable, Borosil Renewable, Sterling & Wilson Renewable & Websol Energy)
Our Exclusive (PM Modi also tweeted on this later in evening)
रूफ टॉप सोलर को मिल रहा है बम्पर रिस्पांस
बीस दिन में ही एक करोड़ से ज़्यादा ने रूफ टॉप सोलर के लिए इंटरेस्ट दिखाया
अभी तक 3.5 लाख से ज़्यादा एप्लीकेशन को प्रोसेस कर चुके है
हाल ही में कैबिनेट ने रूफ टॉप सोलर के लिए सब्सिडी को बढ़ाया और सस्ती दर पर लोन कि फैसिलिटी को मंज़ूरी दी थी
LUPIN
USFDA ने 1आपत्ति के साथ औरंगाबाद फैसिलिटी की जांच पूरी
6-15 मार्च के दौरान USFDA ने फैसिलिटी की जांच की
जल्द ही कंपनी आपत्ति का समाधान करेगी
Ircon International
कंपनी को 630.6 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी को NHIDCL से मिजोरम में रोड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी EPC मोड पर NH-6 के सायरांग-फाइबाक सेक्शन पर बाईपास टनल बनाएगी
कंपनी को 36 महीनों में काम पूरा करना होगा
EPC: Engineering, Procurement and Construction
NHIDCL: National Highways & Infrastructure Development Corporation Ltd
RailTel Corporation of India
कंपनी को बिहार एजुकेशनल प्रोजेक्ट काउंसिल से 131 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला
पहली से पांचवीं कक्षा के टीचिंग लर्निंग मटेरियल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी को म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई से 351 करोड़ का वर्क आर्डर मिला
BMC के हेल्थ डिपार्टमेंट में HMIS की सप्लाई, इंस्टालेशन और मेंटेनेंस आदि का आर्डर मिला
HMIS: Hospital Management Information System
Coforge
बोर्ड से QIP के जरिये 3200 करोड़ जुटाने के लिए मंजूरी मिली