Stocks in News: बीते हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. निफ्टी 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. कई बड़ी कंपनियों के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए. आज किन खबरों पर एक्शन दिखेगा और निवेशकों को कहां नजर बनाकर रखनी चाहिए इसके बारे में बता रहे हैं कि जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज ONGC और Grasim Industries के नतीजे आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटिगरी में आरती इंडस्ट्रीज, एबॉट इंडिया, अपोलो टायर्स और IRCTC जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ खुल रहा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज अक्टूबर महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI और होलसेल प्राइस इंडेक्स का डेटा आएगा. पावरग्रिड के डिविडेंड का आज एक्स डेट है. कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ आज खुल रहा है. 16 नवंबर तक यह आईपीओ खुला रहेगा. प्राइस बैंड 514-541 रुपए का रखा गया है. यह आईपीओ 635 करोड़ का होगा.

LIC के नतीजे

रिजल्ट की बात करें तो बीते हफ्ते लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के नतीजे आए. मुनाफा 1433 करोड़ से बढ़कर 15952 करोड़ पर पहुंच गया है. नेट प्रीमियम इनकम 26.9 फीसदी से बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. मार्जिन बढ़कर 14.6 फीसदी पर पहुंच गया है.

मणप्पुरम फाइनेंस 

मणप्पुरम फाइनेंस का सितंबर तिमाही में मुनाफा 10.7 फीसदी के उछाल के साथ 409 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5 फीसदी के उछाल के साथ 1079 करोड़ पर पहुंच गई. असेट अंडर मैनेजमेंट में 8 फीसदी का उछाल है. GNPS 1.4 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी पर आ गया है.

महानगर गैस लिमिटेड

महानगर गैस लिमिटेड के रिजल्ट पर गौर करें तो रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा है. मुनाफा 11.4 फीसदी घटकर 164 करोड़ रहा है. इनकम 7.4 फीसदी के उछाल के साथ 1562 करोड़ रहा है. मार्जिन 19.6 फीसदी से घटकर 16.2 फीसदी पर आ गया है.