इंट्राडे में बांधे मुनाफे की गठरी; आज खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, चेक करें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: लंबी छुट्टी के चलते शेयर बाजार में आज कई शेयर फोकस में रहेंगे. क्योंकि Q4 बिजनेस समेत कई खबरें आईं.
Stocks in News: आज इंट्राडे में तगड़ी कमाई का मौका है. क्योंकि शेयर बाजार में खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. लंबे वीकेंड के बाद कई शेयर खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Nazara Technology, On Mobile, IGL, Gujarat Gas, Mahanagar Gas, ONGC, Gail, Adani Total Gas, Torrent Gas, Sobha, CreditAccess Grameen, Tata Motors, Titan Company, Avalon Technologies IPO, FM Nirmala Sitharaman, Ajanta Pharma, Godawari Power & Ispat, Divigi Torq Transfer Systems, EID Parry के नाम शामिल हैं. अगर पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स शामिल हैं, तो इनसे जुड़ी खबरों पर नजर डाल लें.
- EID Parry (India)- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Divigi Torq Transfer Systems- 30 दिन का लॉक-इन पीरियड खत्म
- Godawari Power & Ispat- 500 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 50 लाख शेयरों का बायबैक खुलेगा.
- Ajanta Pharma- 22.10 लाख शेयरों का बायबैक आज बंद हो जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अप्रैल, 2023 से अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर जाएंगी
Avalon Technologies IPO
आखरी दिन तक IPO 2.34 गुना भरा
QIB: 3.8x
NII: 0.43x
Retail: 0.9x
Titan Company Ltd Q4 अपडेट
जनवरी-मार्च में सेल्स ग्रोथ 25% (YoY)
सभी key कैटेगरी में डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ रही
ज्वेलरी डिवीजन में सेल्स ग्रोथ 23% रही (YoY)
वॉचेस डिवीजन में सेल्स ग्रोथ 41% रही (YoY)
Eyecare डिवीजन में 22% की सेल्स ग्रोथ (YoY)
Q4 इमर्जिंग बिजनेस सेल्स ग्रोथ 84% (YoY)
TEAL में -6% की ग्रोथ (YoY)
CaratLane में 56% की ग्रोथ
CaratLane को मिलाकर कंपनी का क्वार्टर के अंत तक 2710 स्टोर
Tata Motors Q4 Update
चौथी तिमाही में JLR की बिक्री बढ़ी, चिप आपूर्ति में सुधार जारी
Q4 में होलसेल JLR बिक्री 24% बढ़कर 94,649 यूनिट्स (YoY)
JLR रिटेल बिक्री 30% बढ़कर 1.02 Lk यूनिट्स (YoY)
FY23 होलसेल वॉल्यूम 9% बढ़कर 3.21 Lk यूनिट्स (YoY)
FY23 रिटेल बिक्री 6% घटकर 3.54 Lk यूनिट्स (YoY)
रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर के लिए बिक्री बढ़ने से ऑर्डर बुक 2 Lk यूनिट्स पर मजबूत बनी हुई है
Q4 में ग्लोबल होल सेल्स 8% बढ़कर 3.61 Lk (YoY)
Q4 में टाटा मोटर्स की PV ग्लोबल होल सेल्स 10% बढ़कर 1.35 Lk (YoY)
जगुआर होल सेल्स 15,499 गाड़ियां, लैंड रोवर होल सेल्स 91,887 गाड़ियां
CreditAccess Grameen Q4 Update
Q4 में डिस्बर्समेंट 24% बढ़कर ~7171 Cr (YoY)
Q4 में AUM 27% बढ़कर ~21,032 Cr (YoY)
कस्टमर Additions 80% बढ़कर 5.4 LK (YoY)
Sobha Limited Q4 Update
FY23 में सबसे अधिक ~5198 Cr की सालाना बिक्री की
कंपनी ने 3.96 mn sft सेलेबल एरिया के साथ 9 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किए
Q4-23 में ~1463 Cr VS 1164 Cr up 26% (YoY)
Q4-23 में ~1207 Cr VS 961 Cr, up 25.6%YoY)
IGL/Gujarat Gas/Mahanagar Gas/ONGC/Gail/Adani Total Gas/Torrent Gas
कैबिनेट से किरीट पारिख कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी
घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग फॉर्मूले को मंजूरी
हर महीने नेचुरल गैस की कीमत तय होगी
APM के तहत मिनिमम, मैक्सिमम प्राइस तय होगी
APM: Administered Price Mechanism
फ्लोर प्राइस $4/mmBtu तय
सिलिंग प्राइस $6.50/mmBtu तय
PNG की कीमत 10% कम होगी
CNG की कीमत भी 7-9% कम होगी
घरेलू गैस दामों का अब इंपोर्टेड क्रूड ऑयल के साथ लिंक होगा
MGL ने मुंबई में गैस के दाम घटाने की घोषणा की
CNG कीमतों में ₹8/kg की कमी की
PNG की कीमतों में ₹5/SCM की कमी
CNG कीमत ₹79/kg और PNG कीमत ₹49/scm
नए फॉर्मूले को कैबिनेट से मंजूरी के बाद सस्ती हुई CNG
Nazara Technology/On Mobile
सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर नियम जारी किया
सट्टेबाजी, गलत सूचनाओं को रोकने में मदद मिलेगी
जुआ वाले ऑनलाइन गेमिंग को मंजूरी नहीं
गलत सूचनाओं को रोकने के लिए सरकार कमेटी बनाएगी
इंटरमीडियरी को गलत, खतरनाक कंटेंट हटाना होगा
आदेश न मानने पर इंटरमीडियरी स्टेटस जाने का खतरा
सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी
ऑनलाइन गेमिंग इंटरमीडियरीज बनाएगी सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी
ऑनलाइन गेमिंग पर नियम आज से लागू