TCS, Infosys, HCL Tech, JSW Steel, Vedanta समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाएंगे. इसके अलावा खबरों वाले शेयर भी हलचल के लिए तैयार हैं. साथ ही साथ HCL Tech, Infosys, HDFC AMC जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
Stocks in News: दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इस तेजी में नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाएंगे. इसके अलावा खबरों वाले शेयर भी हलचल के लिए तैयार हैं. साथ ही साथ HCL Tech, Infosys, HDFC AMC जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी. मैक्रो इकोनॉमी के भी आंकड़े आएंगे. सितंबर तिमाही के CPI महंगाई और अगस्त के IIP आंकड़े जारी होंगे.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: HCL Technologies, Infosys
F&O: HDFC AMC
Cash: Anand Rathi Wealth, Angel One, Kesoram Industries, Tata Metaliks
CPI for September (Est 5.45%)
Industrial production for Aug (Est 9.3%)
Listing of Sovereign Gold Bonds 2.50% Series II FY 23-24 (Face Value 5923, Interest Payment: Half Yearly)
Laxmi Organic: 96.25 lakh shares to be listed (allotted to QIBs)
Avalon Technologies- Pre IPO-Investors Lock In ending
खबरों वाले शेयर
Vedanta Limited
इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने कंपनी की रेटिंग घटाई
लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए रेटिंग घटाई
IND AA से IND AA- किया
शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग ‘IND A1+’ बरकरार
IND AA/Negative/IND A1+ से IND AA-/RWN/IND A1+ किया
EMS Ltd
~271 Cr का ऑर्डर मिला
म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, जयपुर हेरिटेज से मिला ऑर्डर
सीवरेज सिस्टम के लिए ऑर्डर
JSW Steel Ltd
जैसिंघपुरा नार्थ ब्लॉक के लिए कंपनी प्रिफर्ड बिडर घोषित
जैसिंघपुरा नार्थ ब्लॉक का ऑक्शन 21 अगस्त को हुआ था
जैसिंघपुरा नार्थ ब्लॉक से अनुमानित iron ore Resources 17.66 MMT
MARUTI SUZUKI
'Jimny 5-Door' का एक्सपोर्ट शुरू
लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी क्षेत्रों में एक्सपोर्ट
ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था
'Jimny 3-Door'का मैन्युफैक्चरिंग जारी
विशेष तौर पर लैटिन अमेरिका, अफ्रीकी क्षेत्रों में एक्सपोर्ट की योजना
GRASIM INDUSTRIES
फंड जुटाने पर 16 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में विचार
QIP,इक्विटी, सिक्योरिटीज के साथ अन्य माध्यों पर चर्चा होगी
AUROBINDO PHARMA LTD
MSD के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स के लिए बातचीत
सब्सिडियरी 'CuraTeQ' के साथ MSD की बातचीत जारी
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स पर दोनों ने करार किया (LOI)
31 मार्च 2024 तक दोनों पक्ष बातचीत पूरी करेंगे
US के बायोफार्मास्युटिकल क्षेत्र में CuraTeQ कॉन्ट्रैक्ट मैनियुफैक्चरिंग सब्सिडियरी के जरिए कारोबार करेगी (TheraNym Biologics Pvt Ltd के साथ)
इसके लिए सिविल वर्क के साथ इक्विपमेंट के लिए ऑर्डर जारी करेगी
फैसिलिटी में mammalian सेल कल्चर ड्रग सब्सटांस तैयार करेगी
साथ ही कमर्शियल ड्रग प्रोडक्ट के लिए vial filling isolator line शामिल होगा
SHAKTI PUMPS
शक्ति ईवी मोबिलिटी में ~114 Cr के निवेश को मंजूरी
कंपनी की सब्सिडियरी है शक्ति ईवी मोबिलिटी
अगले 5 सालों में एक या अधिक चरणों में होगा निवेश
अगले पांच साल में एक या कई चरणों में कंपनी निवेश करेगी
RELIGARE ENTERPRISES
बर्मन फैमिली की तरफ से 26% हिस्सा खरीद पर अपडेट
ऑफर 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला रहेगा
9.0 Cr शेयरों की खरीद पर ऑफर ड्राफ्ट लेटर जारी (पब्लिक शेयरहोल्डर के लिए)
Q2 Results
TCS (conso)(QoQ)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 59692 CR VS 59381 CR, UP 0.5% (60200 est)
$Rev 721 CR VS 722.6 CR, DN -0.2% (729.5 est)
EBIT 14483 CR VS 13755 CR, UP 5.3% (14500 est)
Margin 24.3% VS 23.2% (24.1% est)
PAT 11342 CR VS 11074 CR, UP 2.4% (11350 est)
4.09 Cr शेयरों के बायबैक को मंजूरी (1.12%)
बायबैक पर अधिकतम ~17,000 Cr खर्च करेगी
CMP से 14.95% प्रीमियम पर बायबैक का ऐलान (CMP ~3610/Sh)
~4,150/Sh के भाव पर होगा बायबैक
बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा
Delta Corp (conso) (yoy)
Q2FY24 Q2FY23 %CHANGE
Rev 271 CR VS 270 CR, UP 0.4%
EBITDA 100.7 CR VS 100.2 CR, UP 0.5%
Margin 37.2% VS 37.1%
PAT 69.5 CR VS 68.3 CR, UP 1.8%
Plastiblends Q2FY24 Conso YOY
Revenue 210 cr Vs 180 cr UP 16.7%
EBITDA 14 cr Vs 8 cr UP 79%
Margin 6.7% VS 4.3%
PAT 9.5 cr Vs 4.2 cr UP 2.2x
BUSINESS UPDATES
Sula Vineyards Ltd: Q2 बिजनेस अपडेट
Q2 में रिकॉर्ड डबल डिजिट में बिक्री
मजबूत premiumization ट्रेंड जारी
Q2 में नेट रेवन्यू 11% बढ़ा (YoY)
H1 में नेट रेवन्यू 15% बढ़ा (YoY)
Patanjali Foods Ltd Q2 पर अपडेट
लगातार बनी महंगाई, जरूरी समानों की कीमतों में बढ़ोतरी से ग्रामीण मांग सुस्त
त्योहारी सीजन में FMCG कारोबार में मजबूत मांग दिखने का अनुमान
खाद्य तेल के अधिक इंपोर्ट से मूल्य निर्धारण पर दबाव दिखा
साथ ही दूसरी तिमाही मेंइन्वेंट्री का स्तर ऊंचा हो गया
जिससे आय और मार्जिन पर प्रभाव संभव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें