खबरों के चलते फोकस में रहेंगे विप्रो, बजाज फिनसर्व, IEX समेत ये स्टॉक्स; देखें शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी के बाद मंगलवार को सुस्ती देखने को मिल सकती है. हालांकि, खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर जोरदार एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें विप्रो, IEX, बजाज फिनसर्व समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी के बाद मंगलवार को सुस्ती देखने को मिल सकती है. हालांकि, खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर जोरदार एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें विप्रो, IEX, बजाज फिनसर्व समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा RBI MPC मीटिंग और IKIO लाइटिंग का IPO भी आज से खुल रहा है. इसलिए बाजार में आज कई इवेट्ंस हैं, जिससे सेंटीमेंट पर अशर पड़ सकता है.
- RBI MPC Meeting to Begin
- Bajaj Finserv to announce launch of Its MF business @11 AM
- Bank of Maharashtra - बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
- Kalpataru Power Transmission- Name Change to Kalpataru Power International
IKIO Ligting IPO
आज से खुलेगा IPO
6 से 8 जून तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 270-285
इशू साइज : 607cr (फ्रेश इशू: 350cr,OFS:257cr)
Anchor investments – Rs.182cr
Total 16 investors invested
WIPRO LTD
कंपनी के विजनएज सॉल्यूशन के लिए BCTV ने करार किया
BCTV के नए डिजिटल OUT OF HOME NETWORK के लिए इस्तेमाल होगा विज़न एज
BCTV: Bowling Center TV
Indian Energy Exchange Ltd
-मई में वॉल्यूम में 8% की बढ़ोतरी (YoY)
-मई में वॉल्यूम में 8% बढ़कर 8,251 MU (YoY)
-RTM वॉल्यूम 13% बढ़कर 2424 MU (YoY)
-RTM: Real-Time Electricity Market
-DAM वॉल्यूम 26.11% बढ़कर 4,066 MU (YoY)
-DAM: Day-Ahead Market
B.L.KASHYAP AND SONS LTD
-सिविल वर्क के लिए ~147 Cr का ऑर्डर मिला
-नजुरी पुणे नॉलेज पार्क से मिला सिविल वर्क के लिए ऑर्डर
-27 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
-कुल ऑर्डर बुक ~2774 Cr हो गया
J.K.CEMENT LTD
- Toshali सीमेन्ट्स के अधिग्रहण के लिए SPA करने को in-principle मंजूरी
- Toshali सीमेन्ट्स और शेयरहोल्डर्स के साथ SPA करने को in-principle मंजूरी
-6 महीने में अधिग्रहण किया जाएगा
-157 Cr (कैश) में अधिग्रहण किया जाएगा
- अधिग्रहण के बाद पूर्वी हिस्से में कंपनी का विस्तार होगा
PTC Industries Ltd
-प्रेफरेंशियल इश्यू, सिक्योरिटीज, राइट्स इश्यू के जरिए 8 जून को बोर्डर बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Capacite Infraprojects
प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 8 जून को बोर्ड बैठक
L&T FINANCE HOLDINGS LTD
-8 जून को बोर्ड बैठक में फाइनल डिविडेंड पर विचार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें