Stocks in News Today: खबरों के दम पर ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे, इंट्राडे के लिए देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News Today: बाजार का दिग्गज RIL भी क्लोजिंग के बाद रिजल्ट जारी करेगा. इससे पहले शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन स्टॉक्स के अलावा भी खबरों वाले कई स्टॉक्स हैं. ऐसे में अगर इंट्राडे में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट देख लें.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि दुनियाभर के बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं. मार्केट में इस तरह के सेंटीमेंट में खबरों वाले शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही नतीजों के चलते भी स्टॉक एक्शन हो सकता है. इंट्राडे में Q4 नतीजों के दम पर HCL Tech, ICICI Pru, Cyient समेत अन्य शेयर फोकस में रहेंगे. इसके अलावा बाजार का दिग्गज RIL भी क्लोजिंग के बाद रिजल्ट जारी करेगा. इससे पहले शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन स्टॉक्स के अलावा भी खबरों वाले कई स्टॉक्स हैं. ऐसे में अगर इंट्राडे में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट देख लें.
आज आएंगे Q4 नतीजे
- RIL
- Aditya Birla Money
- Tejas Networks
- Wendt (India)
- Hindustan Zinc
- Rajratan Global Wire
- Tanfac Industries
R System International- आज से डीलिस्टिंग ऑफर शुरू होगा
Nestle- ₹102 प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए एक्सडेट
Saurashtra Cement - Gujarat Sidhee Cement के साथ मर्जर होगा
Tips Industries- शेयर विभाजन होगा
HCL Technologies (conso) (qoq)
Rev: 26606 cr vs 26700 cr, -0.4% (26606 cr est)
$Rev: 323.5 cr vs 324.4 cr, -0.3% (325.7 cr est)
EBIT: 4836 cr vs 5228 cr,-7.5% (4882 est)
Margin: 18.1% vs 19.6% (18.4% est)
PAT: 3983 cr vs 4096 cr,-2.8% (3850 est)
CC revenue growth of -1.2% qoq (-0.6% est)
Interim dividend: 18/sh (record date 28 apr)
Attrition rate: 19.5% vs 21.7% (qoq)
TCV (new deals won): $207.4 cr, down 8% yoy
Net employee addition of 3674 employees
FY24 CC revenue growth guidance 6-8% yoy (same est)
FY24 EBIT margin to be between 18-19% (18-20% est)
CC ग्रोथ
क्षेत्र ग्रोथ
अमेरिका 1.8%
यूरोप -1.4%
अन्य देश -1.9%
ICICI Prudential Q4FY23, YoY, Standalone
Net Premium Income Up 11.18% 12629.11 Cr Vs 11358.91 Cr (Est: 12608.4 Cr)
APE Up 26.49% 3299 Cr Vs 2608cr (Est: 3525 Cr)
Profit Up 26.95% 234.87 Cr Vs 185 Cr (Est: 206 Cr)
New Business Premium up 17.69% 5635 Vs 4788 Cr (Est: 5362 Cr)
AUM up 4.58% 2.51 lakh Cr Vs 2.40 lakh Cr (Est: 2.63 Lakh Cr)
VNB Margins 32% Vs 28% (Est: 32.7%)
Solvency Ratio 208.9% Vs 204.5% (Est: 210%)
VNB up 36.12% 1055 Cr Vs 775 Cr (Est: 1210 Cr)
Rs 0.60/शेयर का अंतरिम डिविडेंड का एलान
AGM में मंजूरी के बाद शरहोल्डर्स को दिया जाएगा
कमेंट्री
सालभर में नए बिजनेस प्रीमियम में 12.5% की ग्रोथ हुई
Operating expense में 20.3% की सालाना ग्रोथ हुई
Value of New business (VNB) और मार्जिन्स में बेहतर ग्रोथ
Cyient (conso) (QoQ)
Rev 1751.4 CR VS 1618.2 CR, UP 8.2%
EBIT 249.4 CR VS 213.4 CR, Up 17%
Margin 14.2% VS 13.2%
PAT 163.2 CR VS 156 CR, UP 4.6%
₹16/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Sterling and Wilson Renewable Energy (conso) (yoy)
Rev 88.43 CR VS 1071 CR, DN -91.7%
EBITDA Loss 352.12 CR VS EBITDA Loss 124.25 CR
LOSS 417.45 CR VS LOSS 126.3 CR, UP 230.5%
Siemens
GMRCL से कंसोर्शियम को 2 ऑर्डर मिले
सूरत मेट्रो फेज 1, अहमदाबाद मेट्र फेज 2 के लिए ऑर्डर
कंपनी का RVNL के साथ कंसोर्शियम हैं
मिले ऑर्डर में कंपनी की हिस्सेदारी ~678 Cr की है
ऑर्डर के तहत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीक उपलब्ध कराएगी
GMRCL: Gujarat Metro Rail Corporation Limited
Finolex Cables
कंपनी Urse फैसिलिटी, पुणे में नया प्लांट लगाएगी
प्लांट को लगाने के लिए कंपनी 290 Cr खर्च करेगी
प्लांट में optical fibre Preforms के उत्पादन करेगी कंपनी
नए प्लांट से उत्पादन 15 महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद
Nazara Technologies
ICICI Pru MF ने 1.31 Lk शेयर खरीदे
हिस्सेदारी 4.91% से बढ़कर 5.11% की हो गई
19 अप्रैल के सेकेंडरी मार्केट के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें