Vedanta, Sun Pharma, Kaynes Tech समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, 6 IPO में भी पैसा लगाने का मौका
Stocks in News on 19th Dec: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं.
Stocks in News on 19th Dec: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जिसमें IDFC First Bank, South Indian Bank, IRCON International, Sun Pharma, PNC Infratech, Vedanta, Devyani International, Kaynes Tech, APOLLO TYRES, Satin Creditcare, Xpro India, Borosil, Zaggle Prepaid शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Suraj Estate Developers, Motisons Jewellers, Muthoot Microfin के पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने का मौका है.
Satin Creditcare - बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Xpro India -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने विचार
Borosil- will be transferred from T2T segment to rolling segment
Zaggle Prepaid Ocean Services-IPO 50% Anchor Lock-in ending (90 Days)
IPO Update
Inox India IPO Final
Total: 122.6x
QIB: 295.6x
NII: 106.4x
Retail: 30.6x
Suraj Estate Developers IPO – Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 0.71x
QIB: 0.12x
NII: 0.28x
Retail: 1.23x
Motisons Jewellers IPO – Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 14.88x
QIB: 0.08x
NII: 13.74x
Retail: 22.01x
Muthoot Microfin IPO – Today 2nd Day, (Day 1 update)
Total: 0.82x
QIB: 0
NII: 0.6x
Retail: 1.37x
Happy Forgings IPO
आज से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 808-850 रुपए
लॉट साइज: 17 शेयर्स
इश्यू साइज : 1008.59 करोड़ रुपए
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 302.57 करोड़ जुटाए
Credo Brands Marketing IPO
आज से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 266-280 रुपए
लॉट साइज: 53 शेयर्स
इश्यू साइज : 549.78 करोड़ रुपए
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 165 करोड़ जुटाए
RBZ Jewellers IPO
आज से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 95-100 रुपए
लॉट साइज: 150 शेयर्स
इश्यू साइज : 100 करोड़
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 21 करोड़ जुटाए
खबरों वाले शेयर
APOLLO TYRES (CMP: 453.45)
अपोलो टायर में आज ब्लॉक डील संभव
White Iris investment Upsize Option के जरिये 1.88 करोड़ शेयर्स (3%) हिस्सा बेच सकता है
लगभग 832 करोड़ रूपए ($100 Mn) की ब्लॉक डील होगी
फ्लोर प्राइस 440/शेयर के भाव पर ब्लॉक डील संभव
CMP से 2% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइज
शेयर की बिक्री के बाद 90 दिनों का लॉक इन पीरियड रहेगा
Kaynes Tech ( CMP Rs 2601.65)
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 2449.96 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस पर 5 % डिस्काउंट दे सकती है कंपनी
फ्लोर प्राइस CMP से 5.83 % डिस्काउंट पे
Oil, Gas & Aviation Stocks in focus
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल गेन टैक्स 5000/ टन से घटाकर 1300/टन किया
डीजल एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी को Rs 1/लीटर से घटाकर Rs 0.5/ लीटर किया
ATF पर ड्यूटी को Rs 1/लीटर किया
ATF पर पहले कोई ड्यूटी नहीं थी
नई दरें आज से प्रभावी होंगी
Devyani International
कंपनी की सब्सिडियरी Devyani international दुबई ने शेयर परचेस एग्रीमेंट किया
सब्सिडियरी थाईलैंड के Restaurants Development में हिस्सेदारी खरीदेगी
ट्रांसक्शन कुल Rs. 1066 करोड़ में होगा
कंपनी,Temasek और Local Thai Partner डील के लिए Rs.681 करोड़ डालेंगे
कंपनी Rs.384 करोड़ का लोकल बैंक से क़र्ज़ लेगी
निवेश के बाद देवयानी इंटरनेशनल Dubai में कंपनी और Camas इन्वेस्टमेंट की 51:49 की हिस्सेदारी होगी
कंपनी इससे थाईलैंड के quick Service और limited service रेस्टॉरेंट मार्किट में आएगी
Restaurants Development के थाईलैंड में 274 KFC के रेस्टॉरेंट है
अधिग्रहण 31 मार्च 2024 तक पूरा होगा
PNC Infratech
कंपनी मध्य प्रदेश में वेस्टर्न भोपाल बाइपास 4 लेन हाइवे रोड प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
1174 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
24 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा
Vedanta
Rs 11/शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान के लिए 27 दिसंबर का रिकॉर्ड डेट तय
डिविडेंड भुगतान पर कंपनी 4089 Cr खर्च करेगी
Sun Pharmaceutical Industries
कंपनी ने Lyndra Therapeutics में हिस्सा खरीद के लिए करार किया
Lyndra Therapeutics में 16.7% हिस्सा खरीदेगी
कंपनी 249.4 करोड़ में हिस्सा खरीदेगी
कंपनी LAO therapies के लिए नावेल डिलीवरी टेक्नोलॉजी बनाती है
LAO: Long-acting Oral
IRCON International
कंपनी के पक्ष में ICC ने 103.62 Cr का अवॉर्ड दिया
115.98 Cr के दावे के विरुद्ध कंपनी को 103.62 Cr का अवॉर्ड दिया
साउथ अफ्रीका में ESKOM Holding SOC Ltd ke Majuba Rail Project के लिए अवॉर्ड मिला
ICC: International Chamber of Commerce
South Indian Bank
27 दिसंबर को बोर्ड की बैठक होगी
प्रेफरेंशियल इश्यू/प्राइवेट प्लेसमेंट/FPO/QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार
IDFC First Bank
IDFC First बैंक के साथ IDFC के मर्जर को RBI ने मंजूरी दी
RBI से मर्जर के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला
कंपनी के बोर्ड ने 3 जुलाई 2023 को मर्जर मंजूर किया था