Stocks in News: Jio Finance, Angel One, Hindalco, BEML समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिखेगा एक्शन
Stocks In News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार की कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks In News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार की कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. कुछ खबरों के दम पर और कुछ कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Jio Finance, Angel One, Hindalco, BEML समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Aeroflex Industries IPO में पैसा लगाने का दूसरा दिन है, जबकि TVS Supply Chain Solutions की आज लिस्टिंग होगी.
Cash: Procter & Gamble Health
- Jio फाइनेंशियल सर्विसेज MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्सेस में शामिल होगा
- Ujjivan Financial Services-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
- TCNS Clothing-Open offer to close (Period- 8th to 23rd Aug, No of Shares- 1.87cr, Price- 503)
- NIIT Learning Systems Will be transferred from trade for trade segment to rolling segment
IPO:
TVS Supply Chain Solutions- IPO Listing (Issue Price -197, Issue Size- 880cr, OFS- 280cr, Subscription- 2.85x)
Netweb Technologies India- 50% Anchor Lock in Ending (30 Days)
Ex Date:
Manappuram Finance- Interim Dividend Rs. 0.8
शाम 6:04 पर चांद पर चंद्रयान की लैंडिंग होगी
USA- Manufacturing PMI for Aug
Pyramid Technoplast IPO Closed
Total: 18.29x
QIB: 9.94x
NII: 32.24x
Retail: 14.72x
Aeroflex Industries IPO (Today Day 2)
Total: 6.77x
QIB: 1.17x
NII: 14.17x
Retail: 6.81x
BCG
SEBI का ब्राइटकॉम ग्रुप केस में एक और अंतरिम ऑर्डर
शंकर शर्मा समेत 25 लोगों के खिलाफ अंतरिम आदेश
प्रोमोटर्स पर अगले आदेश तक मार्केट में कामकाज पर रोक
प्रोमोटर्स पर लिस्टेड कंपनी में पद लेने पर भी SEBI की रोक
प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के मुताबिक कंपनी में रकम नहीं आई
आरोप कि रकम या तो आई नहीं या फिर दूसरे रास्ते लौटाई
22 लोगों को 25.76 Cr शेयर का अलॉटमेंट किया गया था
अलॉटमेंट रेट के हिसाब से ~245.24 Cr आना चाहिए था
कंपनी में महज ~52.51 Cr ही आए, ~192.73 Cr नहीं आए
SEBI के मुताबिक या तो आए नहीं या फिर दूसरे रास्ते से वापस गए
SEBI को मामले में निवेशकों से गड़बड़ी की शिकायत मिली थी
FY20-21 के बीच किए गए थे प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट
Jio Finance
JFSL को सभी इंडेक्स से हटाने की तारीख बढ़ी
BSE इंडेक्स में JFSL 28 अगस्त तक बना रहेगा
BSE ने 28 अगस्त तक फैसला स्थगित किया
JIO फाइनेंशियल को इंडेक्स से बाहर नहीं करेगी
2 सत्रों में लोअर सर्किट लगने की वजह से फैसला
Angel One
SEBI ने कंपनी को चेतावनी जारी किया
क्लाइंट वेरिफिकेशन में लापरवाही के मामले में चेतावनी
Hindalco Industries
कंपनी कॉपर और E-वेस्ट रीसाइकिलिंग यूनिट में `2000 Cr निवेश करेगी
Novelis अभी भी RUSAL से अल्मुनियम खरीद रहा है
लेकिन यूक्रेन युद्ध के बाद से कोई नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया
BEML
कंपनी को Ministry of Defence (Army) से 101 Cr का आर्डर मिला
Command Post Vehicles की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
RITES
कंपनी रेलवे बोर्ड से Rs 65.4 करोड़ की आर्डर वैल्यू के लिए L-1 बिडर घोषित
भारत में इंडियन रेलवे के Testing & Inspection of Rails के लिए L-1 बिडर घोषित
5 साल में 60 Lk MT Rails जांच के लिए `65.4 Cr मिलेंगे
5 साल के भीतर ऑर्डर पूरा करना होगा, 1 साल और बढ़ाया जा सकता है
Linde India
कंपनी को IOCL से LOA मिला
IOCL के Panipat Refinery Complex में ASU के सेटअप के लिए LoA मिला
यह ASU, Instrument air, Plant air और Cryogenic नाइट्रोजन को बनाने और सप्लाई करने का काम करेगा
कंपनी को 20 साल के लिए LoA मिला
कंपनी internal accruals से capex को फण्ड करेगी
IOCL: Indian Oil Corporation Limited
LoA: Letter of Acceptance
ASU: Air Separation Unit
NBCC (India)
कंपनी ने DMRC के साथ MoU किया
विदेश में बिल्डिंग और infrastructure बनाने के लिए MoU किया
DMRC: Delhi Metro Rail Corporation Limited
MOU: Memorandum of Understanding
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50