Stocks in News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में नरमी है. साथ ही आज से नई सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इस तरह की हलचल में चुनिंदा खबरों वाले शेयर भी फोकस में रहेंगे. इनमें Emami, Glenmark Pharma, Piramal Pharma, Shreyas Shipping, Phoenix Mills, Quick Heal Tech, Yatra Online, NCL Industries समेत IT स्टॉक्स शामिल हैं. साथ ही प्राइमरी मार्केट में Valiant Laboratories IPO आज बंद होगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Currency Market will be open      

RBI Monetary & Credit Information Review 

Patanjali AGM at 3pm 

Chemcon Speciality & Computer Age Mgmt- 3 years Share lock to open on 20% Shares 

Bajaj Electricals will be transferred from trade for trade segment to rolling segment   

Valiant Laboratories IPO Day 2 Update (Today 3rd Day)  

Total ~ 0.72x  

QIB ~ 0.05X 

NII 0.29x  

Retail 1.28x 

Cholamandalam Investment

QIP लॉन्च  

इक्विटी शेयर और CCD के लिए QIP किया लांच  

फ्लोर प्राइस Rs 1200.51 प्रति शेयर  

CMP से 1 .5 % डिस्काउंट पर है फ्लोर प्राइस 

CCD का कन्वर्जन भी 1200 .51 के भाव पर किया जायेगा  

CCD की मातुरित्य डेट 30 सितम्बर 2026  

CCD पर 7 .5 % प्रति वर्ष का ब्याज दिया जायेगा 

4 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में इशू प्राइस पे लिए जायेगा फैसला 

QIP का कुल साइज Rs 4000 cr  

Equity के जरिये 2000 cr और CCD के जरिये Rs 2000 cr जुटाएंगे  

Indicative price Rs 1180 प्रति शेयर 

IT Stocks in focus 

Accenture Q4 results (Jun-Aug 2023) 

Revenue up 4% at $16 billion (Est: $16.07 billion) (yoy) 

Operating income down 16% at $1.91 billion (yoy)  

Operating margin down by 2.7% to end at 12% (yoy)  

Net profit down 18% to $1.37 billion (yoy) 

नयी बुकिंग 9.8% घटकर $16.6 bn पर आई  

कुछ डील इस तिमाई की जगह अगली तिमाई में होगी 

Weak Guidance  

~पुरे FY24 के लिए 2-5% की आय ग्रोथ गाइडेंस (4.6% का अनुमान)  

~Q1FY24 के लिए -2 to +2% की आय ग्रोथ गाइडेंस (+4% का अनुमान) 

~FY24 में Adjusted operating मार्जिन 15.5% से 15.7% रहेंगे 

Accenture Concall highlights 

डील बुकिंग में आई कमी  

खर्चे बढ़ने से मार्जिन पे 290 bps का असर  

CMT, S&C कारोबार में धीमापन , डिस्क्रिशनरी खर्च में कमी के चलते आय पर असर  

पुरे साल के लिए मैक्रो एनवायरनमेंट में कोई सुधार के संकेत नहीं  

नार्थ अमेरिका में दिक्कत  

Infosys and Wipro ADR down by more than 2% each yesterday  

EMAMI LTD  

'AloFrut 'ब्रांड के साथ जूस कारोबार में उतरी 

Axiom Ayurveda Private Limited के 26 % हिस्से का अधिग्रहण किया 

Axiom हेल्थ ब्रुवरीज कारोबार से जुड़ी है 

एलोवेरा का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में है ( aloevera Pulp and Fruit blend )  

Axiom के पास बेवरीज और पर्सनल केयर के दूसरे प्रोडक्ट भी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल  

दूसरे बेवरीज प्रोडक्ट और पर्सनल केयर सेगमेंट का कुल आय में 15 से 20 % का हिस्सा है 

गोपनीयता का हवाला देकर भाव का खुलासा नहीं किया गया 

Turnover  

FY23 Rs 129 cr 

FY22 Rs 111 cr 

FY21 Rs 72 cr  

Glenmark Pharma 

S&P ने कंपनी क आऊटलूक स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव किया  

Glenmark Life में हिस्सा बिक्री के चलते आउटलुक में सुधार  

S&P का मानना की हिस्सा बिक्री से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी क़र्ज़ चुकाने में करेगी 

Piramal Pharma Ltd  

US FDA ने बेथलहम यूनिट में GMP जांच की  

US FDA से बेथलहम यूनिट को आपत्तियां जारी 

बेथलहम यूनिट को फॉर्म 483 के साथ 2 आपत्तियां जारी 

18-27 सितंबर तक चली US FDA की जांच 

GMP: Good Manufacturing Practices 

Shreyas Shipping 

कंपनी का डीलिस्टिंग ऑफर हुआ फेल  

Rs 375 के इंडिकेटिव प्राइस के सामने , 890 का रहा दिस्कोवेरेड प्राइस , फ्लोर प्राइस Rs 292 का था  

Transworld Holdings Limited ने 400 का रिवाइज्ड प्राइस का दिया काउंटर ऑफर  

400 के भाव पे 64 .9 लाख शेयर ( 29 .56 % ) हिस्सा खरीदने के लिए दिया ऑफर 

अब ऑफर 11 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा

Phoenix Mills 

कंपनी को Rs 4 .71 cr का GST शो कॉज नोटिस मिला 

26 अगस्त को कंपनी ने GST अथॉरिटी से टैक्स नोटिस की दी थी जानकारी 

कंपनी की तमाम सब्सिडियरी को भी GST अथॉरिटी से शो कॉज नोटिस मिला  

मई 2023 में किये गए इन्वेस्टीगेशन के लिए मिला नोटिस  

जुलाई 2017 से मार्च 2018 के लिए मिला नोटिस  

कुल Rs 9 .25 cr का नोटिस भेजा गया 

Total Rs 13.96 cr 

Quick Heal Technologies  

Seller 

Sequoia Capital India Investment Holdings III sold 13.6 lakh shares (2.56%) at Rs 240 per share 

Size Sold: 32.6 Cr 

Buyer 

Carnelian Asset Advisors Pvt ltd bought 7.5 lakh shares (1.41%) at Rs 240 per share 

Size Bought: 18 Cr 

Yatra Online 

Seller 

Societe Generale sold 13.3 lakh shares at Rs 136.12 per share 

Size sold: 18.1 Cr 

NCL Industries 

Seller 

Ashven Datla (Promoter) sold 14.43 lakh shares (3.19%) at Rs 225 per share 

Ashven Datla stake reduced to 0.74% from 3.93%  

Size sold: 32.47 Cr 

Shilpa Datla sold (Promoter) 27.6 lakh shares (6.1%) at Rs 225 per share 

Shilpa Datla sold his full stake  

Size Sold: 62.11 Cr 

Total size sold: 94.58 Cr  

Buyer 

Anand Rathi Global Finance bought 12.64 lakh shares (2.79%) at Rs 225 per share 

Size Bought: 28.44 Cr 

Gautam Kalidindi (Promoter) bought 7 lakh shares (1.54%) at Rs 225 per share 

Gautam increased stake from 4.62% to 6.16% 

Size Bought: 15.75 Cr 

NCL Holdings(A&S) ltd (Promoter) bought 22.4 lakh shares (4.95%) at Rs 225 per share 

NCL Holdings(A&S) increased stake from 1.15% to 6.1% 

Size Bought: 50.4 Cr 

Total size Bought: 94.59 Cr  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें