Stocks in News: मंदी का खतरा बढ़ने से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. 10 साल की बॉन्ड यील्ड में 17 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 3.5 फीसदी के नीचे आ गया है. यह चार महीने का निचला स्तर है. डॉलर इंडेक्स बुधवार को 101.2 तक फिसला था जो 9 महीने का निचला स्तर है. नैचुरल गैस 8% टूटकर 19 महीने के निचले स्तर पर. आज निफ्टी में HUL और Asian Paints के नतीजे आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में L&T Tech, Emphasize, PVR जैसी कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे. खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.

कैसा रहा इंडसइंड बैंक, परसिस्टेंट और Rallis India का रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IndusInd Bank ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुनाफे में 68.7 फीसदी का उछाल रहा और यह 1959 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 18.5 फीसदी की तेजी रही और यह 4495 करोड़ रही. ग्रॉस NPA बढ़कर 2.11 फीसदी पर पहुंच गया. परसिस्टेंट सिस्ट्म्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. इनकम में 6 फीसदी की तेजी है. मार्जिन बढ़कर 15.4 फीसदी रहा. कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी जारी किया है. Rallis India की इनकम फ्लैट रही है. मार्जिन में मामूली गिरावट है. मुनाफे में 43 फीसदी की कमी आई है.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज के रिजल्ट्स की बात करें तो Asian Paints, HUL के नतीजे आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में  AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैनफिन होम्स, हैवेल्स इंडिया जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा L&T टेक, एम्फेसिस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.  Hindustan Zinc, Anant Raj, IIFL Wealth Management का भी आज रिजल्ट आने वाला है.

Hindustan Zinc, IIFL Wealth, HCL Tech डिविडेंड के कारण फोकस में

Hindustan Zinc आज रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड पर विचार कर सकता है. IIFL Wealth भी रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड पर विचार कर सकता है. इसके अलावा बोनस शेयर और शेयर स्प्लिट पर भी फैसला संभव है. HCL Tech के अंतरिम डिविडेंड का आज एक्स-डेट है.

Airtel, IndiGo और ऑटो स्टॉक्स पर फोकस

खबरों के दम पर ऑटो स्टॉक्स पर नजर रखें. सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर व्हीकल कानून में संशोधन का नोटीफिकेशन जारी किया है. इसके अलावा Airtel पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने 2000 करोड़ की मदद से डेटा सेंटर बनाने का फैसला किया है. IndiGo की 16 स्पेशल फ्लाइट आज से शुरू हो रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें