Stocks in News: Hudco, Apollo Pipes, MCX, Astral समेत डिविडेंड देने वाले इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इस लिहाज से मंगलवार को बाजार के चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरें हैं, जिसमें Hudco, Apollo Pipes, MCX, Astral समेत डिविडेंड देने वाले Nalco, Gail, Sun TV के शेयर शामिल हैं.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में बाजार की शुरुआत कमजोर रहने की आशंका है. निगेटिव सेंटीमेंट में मजबूत स्ट्रैटेजी के लिए जरूरी है कि ट्रेडिंग से पहले स्टॉक रिसर्च कर लें. क्योंकि खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इस लिहाज से मंगलवार को बाजार के चुनिंदा शेयरों से जुड़ी खबरें हैं, जिसमें Hudco, Apollo Pipes, MCX, Astral समेत डिविडेंड देने वाले Nalco, Gail, Sun TV के शेयर शामिल हैं.
- फरवरी WPI के आंकड़े जारी होंगे
- HUDCO - बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Apollo Pipes - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
- MCX पर Natural Gas Mini Fut कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होगा
- 11 बजे IT राज्यमंत्री की Startups के साथ बैठक, SVB Impact और राहत के उपायों पर चर्चा
Ex-Date/ Record Date:
Astral-Bonus issue 1:3
GLOBAL SURFACES IPO का पहला दिन
QIB: 0.01x
NII: 0.57x
RETAIL: 0.62x
TOTAL: 0.43x
DATA PATTERNS
बैठक में ~ 1,220.31/शेयर के QIP इश्यू प्राइस को मंजूरी
फ्लोर प्राइस से 5% का डिस्काउंट (1284.53)
LUPIN LTD
पुणे, बायो रिसर्च सेंटर में US FDA की जांच पूरी
बिना किसी आपत्ति के US FDA की जांच पूरी
SURYA ROSHNI LTD
HPCL से ~96 Cr का ऑर्डर मिला
3LPE Coated स्टील पाइप्स के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर
PNB हाउसिंग फाइनेंस
राइट्स इश्यू को SEBI से मंजूरी मिली
SUN TV NETWORK LTD
बोर्ड की बैठक में ~2.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
GAIL (INDIA) LTD
बोर्ड की बैठक में ~4/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 मार्च रिकॉर्ड डेट तय
NATIONAL ALUMINIUM CO.LTD
बोर्ड की बैठक में ~2.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा
अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 मार्च रिकॉर्ड डेट तय
Tube Investments of India
कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन कारोबार में प्रवेश
13 मार्च को CDMO कारोबार में प्रवेश करने के लिए और सब्सिडियरी कंपनी को incorporate करने के लिए N गोविंदराजन के साथ एग्रीमेंट किया
इक्विटी और compulsorily convertible preference शेयर्स के ज़रिए कंपनी 285 cr निवेश करेगी और NG 15 cr निवेश करेंगे
Sona BLW Precision
प्रोमोटर्स ने की बिक्री- SINGAPORE VII TOPCO III- Sold 12 cr shares (20.5%) at Rs 410.04/Share
Singapore VII Topco III Pte. Ltd की हिस्सेदारी जीरो हुई
कुल बिक्री= Rs 4920cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें