Stocks in News: ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड हाई बनाया. खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन दिखाई देगा इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के एनालिस्ट नुपुर कुनिया. कच्चे तेल में छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड का दाम 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. फेड दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी होने की उम्मीद से सोने में उछाल आया है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स घटाया है.

किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Inox Green Energy Services-  कंपनी के आज नतीजे आएंगे.

भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त आज लॉन्च करेगी सरकार.

डाटा सेफ्टी और प्राइवेसी पर संसदीय समिति की बैठक है.

यूनिपार्ट्स इंडिया का IPO- आज बंद होगा IPO, प्राइस बैंड 548-577 रुपए प्रति शेयर. आईपीओ अब तक 2.02 गुना भरा.

Likhitha Infra- शेयर विभाजन की एक्स डेट.

 

नगरनार स्टील प्लांट में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोली मंगाई

NMDC- सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट में हिस्सेदारी बेचने के लिए EOI मंगाया है. 50.79% हिस्सा बेचने के लिए मंगाया EoI. EoI में इंडिपेंडेंट या कंसोर्शियम में बिड किया जा सकेगा. 

ऑटो सेल्स

Hero MotoCorp- कुल बिक्री 12% बढ़कर 3.90 लाख यूनिट (YoY)

Eicher Motors- अनुमान से बेहतर नतीजे रहे. सालाना आधार पर कुल बिक्री 37 फीसदी बढ़ी. मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट 27 फीसदी घटी.

Atul Auto- बिक्री 67.33 फीसदी बढ़कर 2253 यूनिट्स रही.

खबरों वाले शेयर

PB Fintech- ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेचेगा सॉफ्ट बैंक.

ऑयल एंड गैस कंपनियों पर नजर- सरकार ने विंडफॉल टैक्स घटाया है.

NMDC- नवंबर के बिक्री और उत्पादन के आंकड़े आए हैं. बिक्री 5.5 फीसदी बढ़ी है जबकि उत्पादन 8 फीसदी से अधिक है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें