HDFC Bank, Tata Motors, BDL, NBCC समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, खबरों के दम पर बनेगा कमाई का मौका!
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. छुट्टी के बाद बाजार में नरमी देखने को मिलेगी. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. छुट्टी के बाद बाजार में नरमी देखने को मिलेगी. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इनमें HDFC Bank, TATA MOTORS, BLUE STAR, Bharat Dynamics Ltd, NBCC, KARNATAKA BANK, Natco Pharma के शेयर शामिल हैं. बाजार में RR Kabel IPO की लिस्टिंग है. इसके अलावा YATRA ONLINE, Signature Global India और Sai Silks IPO में पैसा लगाने का मौका है.
Natco Pharma: Buyback to close (Period- 21st March to 20th Sept 2023, Price: 700, No. of shares: 30 lakhs, Open market)
RR Kabel IPO Listing (Issue Price- 1035, Issue Size- 1964 cr, OFS: 1784 Cr, Subscription-18.69x)
Sai Silks IPO
आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 210-222 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 1201 करोड़ रुपए (OFS : 601cr, Fresh Issue: 600cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 360 cr जुटाए
SBI Multicap Fund 19.43%, ICICI Pru 13.88%, Kotak Small Cap 5.55%, Aditya Birla sun life 5.55%, HSBC Consumption fund 5.55% आदि जैसे नाम
Signature Global India IPO
आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 366-385
इश्यू साइज :730 करोड़ (OFS : 127cr , Fresh Issue:603 cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 318 cr जुटाए
YATRA ONLINE IPO Day-2
Total 0.31x
Retail 1.34x
NII 0.09x
QIB 0.06x
Samhi Hotels IPO Subscription
Total 5.57x
Retail 1.17x
NII 1.29x
QIB 9.18x
HDFC Bank
Mr. Sashidhar Jagdishan को फिर से MD और CEO नियुक्त करने के लिए RBI से मिली मंजूरी
27 अक्टूबर 2023 से फिर से 3 साल के लिए की जाएगी नियुक्ति
विलय के बाद बैंक के NIM में आएगी कमी
बैंक के NIM 4.1% से कम होकर Q2FY24 में 3.5% रहेंगे
नेटवर्क में आएगी कमी , मार्च के 1.34 trillion के मुकाबले जून अंत में 1.12 trillion रहे की उम्मीद
GNPA 1.2% से बढ़कर 1.4 % और NNPA 0.3% से बढ़कर 0.4 % रहेगा
TATA MOTORS
CVs की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी
कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी
बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी
लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला
CVs: Commercial Vehicles
BLUE STAR
QIP का फ्लोर प्राइस ₹784.55 तय
18 सितंबर (सोमवार) को QIP खुला
मौजूदा भाव से 2% के डिस्काउंट पर है फ्लोर प्राइस
22 सितंबर को एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इश्यू प्राइस तय होगा
3 अगस्त को बोर्ड बैठक में ₹1000 Cr तक फंड जुटाने की मंजूरी मिली थी
Bharat Dynamics Ltd
IAF के साथ सरफेस टू एयर मिसाइल सप्लाई के लिए करार
₹290.90 Cr के सरफेस टू एयर मिसाइल सप्लाई के लिए करार
IAF: Indian Air Force
NBCC
कंपनी को Khadi & Village Industries Commission से ₹150 Cr का ऑर्डर मिला
प्लानिंग, डिजाइनिंग, ऑफिस बिल्डिंग बनाने, रेजीडेंशिल कैंपस के रीडेवलपमेंट के लिए ऑर्डर मिला
पैन इंडिया में KVIC प्रॉपर्टीज रिपेयर & रिनोवेशशन के लिए भी ऑर्डर
KARNATAKA BANK LTD
फंड जुटाने पर 22 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार
इक्विटी, डिपॉजिटरी रिसिप्ट, वारंट्स, डिबेंचर्स के साथ अन्य माध्यमों पर विचार किया जाएगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें