खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, ट्रेडिंग से पहले चेक कर लें स्टॉक लिस्ट
इंट्राडे में मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि स्ट्रैटेजी बनाने से पहले खबरों वाले शेयरों पर नजर घुमा लेना चाहिए. Bank of Baroda ने चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए.
Stocks in News: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. आज Delta Corp के नतीजे जारी करेगी. साथ ही Q4 बिजनेस अपडेट के चलते शेयरों में एक्शन देखने मिल रहा है. इंट्राडे में मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि स्ट्रैटेजी बनाने से पहले खबरों वाले शेयरों पर नजर घुमा लेना चाहिए. Bank of Baroda ने चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए. इसके अलावा टोल कलेक्शन वाली कंपनी जैसे IRB INFRA भी फोकस में रहने वाली है.
Delta Corp आज आएंगे Q4 नतीजे
Ugro Capital-बोर्ड बैठक में प्रेफरेंटिअल बेसिस पे पूंजी जुटाने पर विचार
IMD मॉनसून फोरकास्ट जारी करेगा: 12:30 PM
Bank of Baroda
कुल डिपॉजिट 15.1% बढ़कर ~12 Lk Cr (YoY)
घरेलू लोन 16.9% बढ़कर ~8 Lk Cr (YoY)
ग्लोबल लोन 19% बढ़कर ~9.7 Lk Cr (YoY)
रिटेल लोन 26.9% बढ़कर ~1.8 Lk Cr (YoY)
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS
मार्च में टोल कलेक्शन 21% बढ़ा (YoY)
मार्च में टोल आय `306.66 Cr से बढ़कर `369.99 Cr (YoY)
`351.75 Cr (फरवरी) से बढ़कर ``369.99 Cr (मार्च) (MoM)
KALPATARU POWER TRANSMISSION
कंपनी और उसकी अंतर्राष्ट्रीय सब्सिडियरी को `3,079 Cr के नए ऑर्डर मिले
मार्च 23 से अबतक कंपनी को नए ऑर्डर मिले
भारत में डाटा सेंटर और बिल्डिंग्स के सिविल वर्क्स के लिए `1,234 Cr का ऑर्डर
भारत में EPC रेलवे बिजनेस के लिए `754 Cr का ऑर्डर
भारत में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए `708 Cr का ऑर्डर
अफ्रीका में रेजीडेंशियल और Institutional बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए `233 Cr का ऑर्डर
overseas मार्केट्स T&D बिजनेस के लिए `150 Cr का ऑर्डर
बोर्ड बैठक में कंपनी के नाम को बदलने की मंज़ूरी मिली
नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड रखने को मिली मंज़ूरी
Vedanta Limited
सुप्रीम कोर्ट ने Copper Smelter प्लांट खोलने की अनुमति दी
मद्रास हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने Thoothukodi स्थित Copper Smelter प्लांट को बंद करने का आदेश बरकरार रखा था
हाई कोर्ट के ऑर्डर को कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया
मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी
Neogen Chemicals Ltd
जापान की “MUIS” के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की तकनीकी लाइसेंस के लिए करार
भारत में इलेक्ट्रोलाइट्स निर्माण से जुड़ी तकनीक के लाइसेंस का अधिग्रहण करेगी
मित्सुबिशी केमिकल और UBE कारपोरेशन की JV है “MUIS”
कंपनी की योजना भारत में 30000 MT क्षमता की इकाई स्थापित करने की है
भारत में लिथियम आयन सेल निर्माता को ध्यान में रखते हुए अधिग्रहण की योजना है
MUIS: MU Ionic Solutions
HDFC Bank
15 अप्रैल को बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार
SHILPA MEDICARE LTD.
USFDA से Apremilast टैबलेट्स (10 mg, 20 mg, और 30 mg) को अंतिम मंजूरी मिली
Psoriatic Arthritis बीमारी के इलाज में दवा का इस्तेमाल
व्यस्क मरीजों के इलाज में दवा का इस्तेमाल
US मार्केट में दवा का कारोबार $3.55 Billion. ($355 Cr)