Stocks in News: HDFC बैंक, Bajaj Auto, समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है. मंदी की चिंता बाजार पर हावी है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है. मंदी की चिंता बाजार पर हावी है. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आई. Dow Jones 400 अंक, SP500 2.5% और NASDAQ 3% टूटे. SGX निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिरा है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
HDFC Bank- बैंक के नतीजे बढ़िया आए. NII 18.9 फीसदी बढ़कर 21021.2 करोड़ रुपये. मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर आया.
Bajaj Auto- अनुमान से बेहतर नतीजे. आय में 16.4 फीसदी की ग्रोथ, मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर आया. मार्जिन 16 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर आया.
Shree Cement- अनुमान से कमजोर आए नतीजे. आय 18 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 67.2 फीसदी घटकर आया. मार्जिन में बड़ी गिरावट आई. यह 18 फीसदी से घटकर 3.8 फीसदी पर आया.
L&T इंफोटेक- अनुमान से बेहतर रहे नतीजे. आय 6.9 फीसदी बढ़ी है. मुनाफा 7.3 फीसदी बढ़ा. डॉलर आय 3.6 फीसदी बढ़कर 60.1 करोड़ डॉलर रही. मार्जिन 16 फीसदी बढ़कर 16.1 फीसदी.
ICICI Pru- नेट प्रीमिमय 3.2 फीसदी बढ़ी. मुनाफा में 55.1 फीसदी की गिरावट आई.
Oberoi Realty- कमजोर नतीजे आए. मुनाफा 19.4 फीसदी बढ़ा है. आय 8.7 फीसदी घटी है. मार्जिन 49.5 फीसदी से घटकर 45 फीसदी.
Avenue Supermarts- आय में 36 फीसदी की बढ़ोतरी है. मुनाफा बढ़कर 730 करोड़ रुपये रहा.
खबरों वाले शेयर
Adani Ent- 20 Microns- एनडीटीवी का ओपन ऑफर खुलेगा. प्राइस 294 रुपये प्रति शेयर.
GMR Infra- जीएमआर इंफ्रा का नाम बदलकर जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हो जाएगा.
CAMS- सब्सिडियरी CAMS फाइनेंशियल में पूंजी निवेश पर बैठक.
Maha Seamless- बोनस शेयर, शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक.
Zee Ent- सोनी के साथ मर्जर को 99.99 फीसदी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली. अब तक BSE, NSE, CCI से मर्जर को मंजूरी मिल चुकी है.
डेयरी स्टॉक्स- दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
IPO अपडेट-
Electronics Mart India का आईपीओ आज लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 59 रुपये.
Tracxn Technologies का आईपीओ के शेयर का आज अलॉटमेंट होगा.
एक्स-डेट
TCS- अंतरिम डिविडेंड 8 रुपये का, Suven Lifescience- राइट इश्यू