Stocks in News: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकता है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में चौतरफा तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार के अच्छे सेंटीमेंट चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Happiest Minds Tech, TEXMACO RAIL, HDFC Bank, Axis Bank, Bharti AIrtel, SBI, Tata Motors, RIL, TCS, Infosys समेत MCX, INDIAN HOTELS, SIYARAM SILK  और Strides Pharma  के शेयर शामिल हैं. आज से Yatra Online का IPO खुल जाएगा. SAMHI HOTELS और Zaggle Prepaid IPO में पैसा लगाने का आज दूसरा दिन है. इसके अलावा RR Kabel IPO में बोली लगाने का आज आखिरी मौका है.

  • आज आएंगे नतीजे: PYRAMID Technoplast  
  • Happiest Minds Technologies- 3 years Share lock to open on 20% Shares 
  • TEXMACO RAIL & ENGINEERING: फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक में विचार, इक्विटी शेयर या QIP, प्रेफेरेंटिअल इश्यू ,प्राइवेट प्लेसमेंट आदि द्वारा फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा 
  • FTSE Semi-Annual Review Changes to be effective from closing   
  • Changes to be made in FTSE Global Equity Index, FTSE All Word Index, FTSE Total Cap Index 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sensex Rejig to happen after today's close~ HDFC to see inflows of around $10 cr 

  • Inflows: HDFC Bank / Axis Bank / Bharti AIrtel / SBI / TAta Motors 
  • Outflows: Infosys, RIL, ICIC Bank , TCS etc  

Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 – Series 2 (Tranche 65) will Close (Period- 11-15 Sep, Issue Price- Rs 5923/gram) 

Ex Date 

MCX dividend of 19.09 (CMP: 1743) 

IPO Update 

RR Kabel IPO Day 2 update

Total 1.4x  

QIB 1.65X  

NII 2.1x  

Retail 0.95x 

SAMHI HOTELS IPO Day 1 Update

Total 0.07X 

QIB Zero 

NII 0.02X 

Retail 0.34X  

Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Day 1 Update 

Total 0.19X 

QIB Zero 

NII 0.11X 

Retail 0.88X

Yatra Online IPO

आज से 20 सितंबर तक खुला रहेगा IPO  

प्राइस बैंड :135 -142  

इश्यू साइज : 775 करोड़ (फ्रेश इशू : 602 करोड़ , OFS: 173 करोड़ ) 

कंपनी ने एंकर निवेशकों से Rs 348 .75 cr जुटाए    

ICICI Pru ~20.07% , Mirae Asset MF ~11.47% ,Tata MF ~11.47% ,Bandhan MF ~ 8.88%, Max Life ~6.17% ,Bajaj allianz Life Insurance ~5.73% आदि जैसे नाम 

INDIAN HOTELS CO

कंपनी ने ताज होटल के लिए करार किया 

14 सितंबर को जर्मनी, फ्रैंकफर्ट में ताज होटल के लिए करार  

ऑपरेटिंग लीज एग्रीमेंट के तहत करार 

शरुआत में प्रॉपर्टी का रीनोवेशन किया जायेगा  

2025 में होटल मरम्मत के बाद फिर से खुलेगा 

इस वेंचर के लिए Peakside के साथ किया करार  

इस करार से कंपनी ने कॉन्टिनेंटल यूरोप में एंट्री की 

होटल में 134 कमरे होंगे 

SIYARAM SILK MILLS

कंपनी ने बायबैक प्राइस बढ़ाया 

`650/शेयर से बढ़ाकर `720/शेयर किया 

बायबैक किये जाने वाले शेयर्स की संख्या को घटाया  

16 .61 लाख की जगह अब 14 .99 लाख शेयर बायबैक करेगी कंपनी  

3 .54 % की जगह अब कुल 3.20% इक्विटी का बायबैक करेगी कंपनी 

Buyback Size Rs 108 cr 

Strides Pharma Science

US FDA से  'डोलटेग्रेविर-50 Mg टैबलेट' को शुरुआती मंजूरी ( Dolutegravir tablets)  

ViiV हेल्थकेयर की RLD Tivicay टैबलेट की बायो इक्विवेलेंट है दवा 

सिंगापुर की सब्सिडियरी  'स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल' को मिली मंजूरी 

President's Emergency Plan for AIDS Relief के तहत 13 उत्पादों को मंजूरी मिल चुकी 

US में 'डोलटेग्रेविर-50 Mg टैबलेट' को $ 1,34.5 Cr का बाजार उपलब्ध होगा ( Rs 11200 cr) 

दवा को बंगलुरु के प्लांट में बनाई जाएगी 

शुरुआती मंजूरी का लाइसेंस एक्सपायर होने पर फाइनल मंजूरी मिलेगा 

SEQUENT SCIENTIFIC

बोर्ड से API फैसिलिटी बेचने को मंजूरी 

कंपनी ठाणे में अपनी API फैसिलिटी बेचेगी 

MIDC, तारापुर, बोईसर ठाणे में अपनी API फैसिलिटी बेचेगी 

ABBOTT INDIA LTD 

Goa सरकार ने कंपनी के प्लांट को बंद करने के चेतवानी दी  

फैक्ट्री में कंटामिनेशन रिस्क और सेनिटाइजेशन की दिक्कत के चलते मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने की चेतवानी दी  

अगस्त से कंपनी ने प्लांट में बनने वाली Digene दवा को वापिस लेना शुरू कर दिया था  

टास्ते और गंध को लेकर ग्राहकों की शिकायत पे कंपनी ने दवा को वापिस लिया था 

BHARAT FORGE LTD 

कंपनी, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स के साथ 'पारामाउंट' साझेदारी को मजबूत करेगी 

वैश्विक बाजार के लिए साथ मिलकर भारत में बड़े स्तर पर आर्मर्ड व्हीकल बनाने की योजना 

वर्तमान साझेदारी के तहत ही देश में सेना के लिए  KM4 आर्मर्ड व्हीकल तैयार किया गया 

साझेदारी मजबूत होने से  'पारामाउंट'  के वैश्विक ग्राहकों को प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे 

4x4 and 6x6 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल उत्पादन पर भी काम करेगी 

UAE की कंपनी है 'पारामाउंट' 

PATEL ENGINEERING LTD 

~249.96 Cr के सिंचाई परियोजना के लिए JV को L1 बिडर घोषित 

महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम ने JV को L1 बिडर घोषित किया 

कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी Rs 100 Cr की होगी (JV में कंपनी की हिस्सेदारी 40% है) 

30 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें