Stocks in News: खबरों और नतीजों वाले शेयरों की लिस्ट, इंट्राडे में कमाई के लिए नोट कर लें डिटेल
Stocks in News: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. US FED रेट हाइक से ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट भी पॉजिटिव हो गया है. क्योंकि FOMC ने मंदी के डर को खत्म कर दिया है.
Stocks in News: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. US FED रेट हाइक से ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट भी पॉजिटिव हो गया है. क्योंकि FOMC ने मंदी के डर को खत्म कर दिया है. इसके अलावा आज बाजार में नतीजों वाले शेयरों में स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. आज Bajaj Finserv, Nestle India, Bharat Electronics, Coromandel International, Indus Towers, Intellect Design, Birlasoft, Dr. Lal Path Labs, Indian Energy Exchange, Indian Hotels, Laurus Labs, Shriram Finance, ACC के नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा Matrimony.com, TTK HEALTHCARE, CENTRAL DEPOSITORY SERVICES, MARICO, M&M Fin Service, RIL, HDFC AMC, UTI AMC, Nippon Life AMC, ABSL AMC, Rail Vikas Nigam, Yatharth Hospital IPO, Saregama India, Axis Bank, Dr reddy’s, Tata consumer products, Tech Mahindra, Colgate के नतीजे आ चुके हैं.
Nifty: Bajaj Finserv, Nestle India
F&O: Bharat Electronics, Coromandel International, Indus Towers, Intellect Design, Birlasoft, Dr. Lal Path Labs, Indian Energy Exchange, Indian Hotels, Laurus Labs, Shriram Finance, ACC
Intellect Desgin Arena- F&O में आखरी दिन
Piramal Pharma- बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू के terms पर विचार
IPO:
Netwebs Technologies IPO की लिस्टिंग आज
Price Band- 475-500
Issue Size-631cr
OFS- 425cr
Subscription-90.55 times
Ex Date:
- Hero Motocorp-Final Dividend Rs 35
- Ultratech Cement-Final Dividend Rs 38
- Deepak Nitrite-Final Dividend Rs 7.5
- Pidilite Industries- Final Dividend Rs 11
Ex Date/ Record Date:
Saregama India- Demerger of Saregama India & Digidrive Distributors
Changes in BSE indice
BSE 500- Drop Saregam India, Add- Data Patterns
आज Yatharth Hospital IPO का दूसरा दिन
पहले दिन: 1.1x भरा
Retail: 1.3x
NII: 1.8x
QIB: 26%
Rail Vikas Nigam
सरकार OFS के जरिए 3.40% हिस्सा (7.089Cr शेयर) बेचेगी
ग्रीन शू ऑप्शन के तहत अतिरिक्त 1.96% हिस्सा (4.09 Cr शेयर) बेचेगी
OFS के लिए फ्लोर प्राइस ~119/शेयर तय
मौजूदा भाव से 11.4% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस
OFS आज नॉन रिटेलर इन्वेस्टर के लिए खुलेगा
कल रिटेल लिए खुलेगा
Price priority Basis
Promoter (Government Holding): 78.2%
RIL/HDFC AMC/UTI AMC/Nippon Life AMC/ABSL AMC
जियो फाइनेंशियल, ब्लैकरॉक JV बनाएगी
भारत में एसेट मैनेजमेंट के लिए ज्वाइंट वेंचर किया
JV में दोनों कंपनियों की 50:50 हिस्सेदारी होगी
दोनों कंपनियों का शुरुआती निवेश $15cr-$15 Cr होगा (लगभग 1235 करोड़ दोनों डालेंगे)
M&M FINANCIAL SERVICES/ RBL Bank
कंपनी की होल्डिंग कंपनी M&M ने कल सर्कुलर में अधिकरण्ड की जानकारी दी
M&M ने RBL बैंक में 3.53% हिस्सा खरीदा
RBL बैंक में 3.53% हिस्सा ~417 Cr में खरीदा
RBL बैंक में आगे भी हिस्सा बढ़ाने की योजना
पर 9.9% से ज्यादा नहीं बढ़एगी हिस्सेदारी
MARICO LTD
Satiya Nutraceuticals में 58% तक हिस्सा अधिग्रहण के लिए करार
~369.01 Cr तक में 58% हिस्सा का अधिग्रहण करेगी
ब्रांड The Plant Fix- Plix में स्ट्रैटेजिक निवेश करेगी
26 जुलाई तक कंपनी ने 32.75% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
मई 2025 तक बची हुई हिस्सेदारी 25.25% का अधिग्रहण होगा
The Plant Fix- Plix एक लीडिंग प्लांट बेस्ड नुट्रिशन ब्रांड है
CENTRAL DEPOSITORY SERVICES (INDIA)
कंपनी 9 करोड़ एक्टिव डिमेट अकाउंट रजिस्टर करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है
TTK HEALTHCARE LTD
डीलिस्टिंग ऑफर फ़ैला हुआ
डीलिस्टिंग ऑफर के बाद प्रमोटर /प्रमोटर ग्रुप को होल्डिंग 90% से ज्यादा नहीं होने के चलते डीलिस्टिंग ऑफर फ़ैल हुआ
डीलिस्टिंग ऑफर 20 जुलाई को खुला था और 26 जुलाई को बंद हुआ
Matrimony.com Ltd
मद्रास हाई कोर्ट ने गूगल द्वारा कंपनी की app को delist करने से रोकने पर अंतरिम (Ad Interim Injunction) आदेश दिया (कंपनी को राहत दी)
अंतरिम अरेंजमेंट के तहत कोर्ट ने कंपनी के in-App purchases की आय का 4% गूगल को देने के आदेश दिए
इफेक्टिव तारीख : 1 जून 2023
कंपनी ने GOOGLE LLC के खिलाफ मद्रास हाइकोर्ट में Commercial Suit दायर किया था
GOOGLE की अरबिटरी और mandatory बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ Commercial Suit दायर किया था
कंपनी ने कस्टमर द्वारा गूगल प्ले स्टोर से कंपनी के app खरीदने पर GOOGLE बहुत जयदा सर्विस फी चार्ज करने की कोशिश कर रहा था
Axis Bank Q1FY24, YoY, Standalone
NII Up 27.4% to Rs 11958.8 cr v/s Rs 9384 cr ( est 12000 cr)
Profit Up 40.5% to Rs 5797.1 cr v/s Rs 4125.3 cr ( est 5840 cr)
Provisions Up 2.9X to Rs 1035 cr v/s Rs 359.4 cr YoY, Up 3.4X v/s Rs 305.8 cr QoQ
Fresh Slippages Up 4.8% YoY to Rs 3990 cr v/s Rs 3807 cr, Up 18.2% QoQ v/s Rs 3375 cr
Fee Income Up 28%
GNPA 1.96% v/s 2.02% ( Est 1.9% to 2.1%), QoQ
NNPA 0.41% v/s 0.39% ( est 0.39%), QoQ
Cost of Funds 5% v/s 4.75%, QoQ
CASA Ratio 44% v/s 43.69%
REC Ltd Q1FY24, YoY, Standalone
NII Down 8.9% to Rs 3639.7 cr v/s Rs 3997.1 cr ( Est 3670 cr)
Profit Up 21% to Rs 2960.7 cr v/s Rs 2447.3 cr ( est 2749 cr)
Total Sanctions Up 51.6% to Rs 90797 cr v/s Rs 59895 cr
Highest ever quarterly Sanctions during Q1FY24 : ₹ 90,797 crores
Total Disbursements Up 2.7X to Rs 34133 cr v/s Rs 12441 cr
Loan Book Up 4.5% to Rs 4.54 lakh cr v/s Rs 4.35 lakh cr
GNPA 3.28% v/s 3.42%, QoQ
NNPA 0.97% v/s 1.01% , QoQ
NIM 3.28% v/s 3.29%
बोर्ड ने 3 Rs प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया , 14 अगस्त रिकॉर्ड डेट
क़र्ज़ के जरिये Rs 1 .05 लाख cr जुटाने को बोर्ड की मंजूरी
Dr reddy’s Q1FY24 YOY
Rev at Rs.6738cr vs 5215cr, +29% (Est Rs.6432cr)
EBITDA at Rs.2042cr vs 924cr, +121% (Est Rs.1658cr)
Margins at 30.3% vs 17.7% (Est 26%)
PAT at Rs.1405cr vs 1189cr, +18% (Est Rs.1036cr)
North america rev +79% YOY, +26% QOQ
Tata consumer products Q1FY24 Consol YOY
Rev at Rs.3741cr vs 3327cr, +12% (Est Rs.3731cr)
Gross margins at 42.15% vs 42.65%
EBITDA at Rs.545cr vs 457cr, +19% (Est Rs.534cr)
Margins at 14.6% vs 13.7% (Est 14.3%)
PAT at Rs.338cr vs 277cr, +22% (Est Rs.323cr)
Tech Mahindra (conso) (qoq)
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 13159 CR VS 13718 CR, DOWN -4.1% (13450 est)
$Rev 160.1 CR VS 166.8 CR, DOWN -4.0% (164.1 est)
EBIT 892 CR VS 1317 CR, DOWN -32.3% (1390 est)
Margin 6.8% VS 9.6% (10.3% est)
PAT 692 CR VS 1118 CR, DOWN -38.1% (1100 est)
Colgate Q1FY24 YOY
Rev at Rs.1324cr vs 1197cr, +11% (Est Rs.1282cr)
Gross margins at 68.35% vs 66.33%
EBITDA at Rs.419cr vs 325cr, +29% (Est Rs.385cr)
Margins at 31.6% vs 27.2% (Est 30%)
PAT at Rs.274cr vs 210cr, +30% (Est Rs.254cr)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें