Stocks in News: खबरों के दम पर आज Siemens, Vedanta और CONCOR जैसे शेयर फोकस में रहेंगे. सीमेंस और NITCO सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. PTC इंडिया जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान करेगी. प्री-बजट बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल सेक्टर, कैपिटल मार्केट, कृषि और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से मुलाकात करेंगी. खबरों के दम पर कहां रहेगा एक्शन और निवेशकों को कहां फोकस रखना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं कि जी बिजनेस के एक्सपर्स कुशल गुप्ता.

Mindtree की ट्रेडिंग का आज लास्ट डे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लार्सन एंड टूब्रो के साथ मर्जर की वजह से वायदा कारोबार में Mindtree की ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन होगा . सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होंगे. यह एंटिटी अब LTIMindtree के नाम से ऑपरेट होगा. 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट रखा गया है.

आज वेदांता करेगी डिविडेंड का ऐलान

वेदांता लिमिटेड की बोर्ड बैठक में आज तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. 30 नवंबर को रिकॉर्ड डेट का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. 29 नवंबर एक्स डिविडेंड डेट होगा. इससे पहले मई में कंपनी ने 31.50 रुपए प्रति शेयर और जुलाई में 19.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक 51 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया जा चुका है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 45 रुपए का डिविडेंड जारी किया था.

खबरों वाले स्टॉक

आज Concor और NXT Digital की डिविडेंड एक्स डेट है. Nykaa में आज ब्लॉक डील हो सकती है. लाइट हाउस 320 करोड़ का शेयर बेच सकती है. भारती एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज 57 फीसदी महंगा हो गया है. 28 दिनों का रिचार्ज बढ़कर अब 155 रुपए का हुआ.

Zee Business लाइव टीवी