Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी दिन है. खबरों के दम पर किन खबरों में एक्शन रहेगा इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के सीनियर ऐनालिस्ट अरमान नाहर से. आज देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-5 लॉन्च किया जाएगा. जयश्री टी आज सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी और डीमर्जर को लेकर बोर्ड की बैठक होगी. Rama Steeel की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर और अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा. CARE Ratings का आज से बायबैक शुरू हो रहा है. Faze Three लिमिटेड आज से NSE पर लिस्ट होगी.

किन कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज Inox Green का आईपीओ अलॉटमेंट है. इस इश्यू को 1.55 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला था. डिविडेंड एक्सडेट की बात करें तो  HAL, Info Edge, Astral, Sun TV जैसी कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट है.

Nykaa का 5.42 करोड़  शेयर बिक सकता है

खबरों की बात करें तो Nykaa पर नजर बनाकर रखनी है. आज नायका में ब्लॉक डील संभव है. TPG कैपिटल इसमें 1000 करोड़ का शेयर बेच सकती है. करीब 5.42 करोड़ शेयर का हैंड ट्रांसफर होगा. इसके लिए फ्लोर प्राइस 184.55 रुपए होगा. गुरुवार को यह शेयर 184.35 के स्तर पर बंद हुआ था.

वेदांता का अंतरिम डिविडेंड

BEL ने आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के साथ करार किया है. इसकी मदद से डिफेंस, एक्सपोर्ट मार्केट की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. वेदांता चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 22 नवंबर को बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगेगी.

Paytm में FPI ने की बड़ी खरीदारी

आज पेटीएम पर भी नजर रखें. गुरुवार को सॉफ्ट बैंक ने 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. खबरों के मुताबिक, BofA सिक्यॉरिटीज ने 50 लाख शेयर खरीदे हैं. मार्गन स्टैनली ने 60 लाख और सोशायटी जनरल ने करीब 70 लाख शेयर खरीदे हैं. SVF इंडिया होल्डिंग ने करीब 2.96 करोड़ शेयर बेचे हैं.

 

Zee Business  लाइव टीवी