Stocks in News: अमेरिकी डाओ जोन्स में 391 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. SGX Nifty में 45 अंकों की तेजी है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है और आज भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.

रिजल्ट वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का रिजल्ट कल आया. यह रिजल्ट अच्छा है, लेकिन अनुमान से कम है. नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की तेजी के साथ 353 करोड़ रहा. ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम कलेक्शन 5493 करोड़ रहा, इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी की तेजी रही. Delta Corp ने भी रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 10.5 फीसदी की तेजी आई और यह 273 करोड़ रही. मार्जिन 43.3 फीसदी से गिरकर 37.4 फीसदी रह गया है.

खबरों वाले शेयर 

खबरों वाले शेयर की बात करें तो डर्मेटोलॉजी ब्रांड डील को लेकर Eris Lifesciences और Glenmark Pharma पर नजर रखें. आज निफ्टी में इंडसइंड बैंक के रिजल्ट आएंगे.  फ्यूचर एंड ऑप्शन में परसिसटेंट के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Oracle फाइनेंस जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. KPI Green Energy में बोनस शेयर इश्यू करने को लकेर आज एक्स डेट है. 

ITC, Coforge पर रखें नजर

खबरों के दम पर ITC पर नजर रखें. कंपनी ने स्प्राउट लाइफ फूड्स का चरणों में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. RVNL को गुजरात मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन से एक ऑर्डर मिला है. इसके अलावा Coforge में एलआईसी ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें