आज Infosys, HCL, Wipro, Paytm, Shriram Finance समेत इन स्टॉक्स में कमाई के मौके!
आज Wipro और L&T फाइनेंस का रिजल्ट आएगा. कल Infosys, HCL Tech का रिजल्ट आया था. Shriram Finance में ब्लॉक डील संभव है. कल Paytm में ब्लॉक डील हुई थी. इसके अलावा शुगर स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
Stocks in News: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. दिसंबर महीने में महंगाई में राहत मिली है. इससे बाजार का सेंटिमेंट मजबूत होगा. SGX Nifty में 70 अंकों का उछाल इसकी तरफ इशारा भी कर रहा है. बाजार में आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट वरुण दूबे. आज विप्रो और L&T फाइनेंस का रिजल्ट आएगा. इसके अलावा अनूप इंजीनियरिंग, आदित्य बिड़ला मनी, जस्ट डायल, हेरिटेज फूड जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. कल Infosys और HCL का रिजल्ट आया था. आज इन स्टॉक्स पर नजर रखें.
Infosys, HCL का रिजल्ट कैसा रहा
नतीजों की बात करें तो Infosys का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा. इसमें 4.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 38318 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 9.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 6586 करोड़ रहा. मार्जिन 21.5 फीसदी पर फ्लैट रहा. एट्रिशन रेट अभी भी 24.3 फीसदी है. HCL के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे. इसमें 8.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 26700 करोड़ रहा. मार्जिन 19.6 फीसदी रहा. इसमें अच्छी तेजी है. मुनाफा 17.4 फीसदी बढ़ा और यह 4096 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Shriram Finance, PVR, INOX में कमाई के मौके
Shriram Finance में 1.73 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है. मुंबई NCLT से PVR- आईनॉक्स के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. Paytm पर नजर बनाकर रखें क्योंकि अलीबाबा ने कंपनी में 3 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेची है. गुरुवार को इस स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी.
चावल कंपनियों पर रखें नजर
FSSAI ने बासमती चावल के स्टैंडर्ड को बनाए रखने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, चावल में किसी तरह का आर्टिफिशियल कलर या खूशबू नहीं होना चाहिए. इसकी पॉलिशिंग भी नहीं होनी चाहिए. इसके कारण KRBL Limited, Chaman Lal Setia जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
शुगर स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बहुत जल्द बाजार में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स्ड पेट्रोल की बिक्री की जाएगी. इसके कारण शुगर स्टॉक्स पर नजर रखें. खासकर Praj Industries, Dwarikesh Sugar, Balrampur Chini जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें