जीरो डेट कंपनी वाला स्मॉलकैप स्टॉक; इंट्राडे में 5% चढ़ा, आगे भी होगी दमदार कमाई, नोट कर लें टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर पर एक्सपर्ट की सलाह में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर की अच्छी कमाई हो सकती है. यहां जानते हैं कि एक्सपर्ट ने किन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock To Buy: शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव पूरा है, कभी बाजार गिर रहा है तो साथ में रिकवर भी हो रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव वाले माहौल में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर इस शेयर पर एक्सपर्ट की सलाह में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर की अच्छी कमाई हो सकती है. यहां जानते हैं कि एक्सपर्ट ने किन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Wendt India को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है लेकिन स्टॉक में लिक्विडिटी कम है, इसलिए इस शेयर को लंबे समय के बाद चुना गया है. एक्सपर्ट ने बोला कि इस शेयर को नीचे गिरने पर धीरे-धीर खरीदा जा सकता है.
Wendt India - Buy
CMP - 15390
Target Price - 17530
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताए कि कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार थे. सितंबर 2024 में कंपनी ने 9 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी शानदार है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स भी अच्छी है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है.
ये एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 47-48 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में खरीदा जा सकता है और ऊपर से करेक्ट होकर इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)