जीरो डेट कंपनी का शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट बोले- गिरावट पर खरीदें, नोट करें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले क्योंकि ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिले थे. ऐसे में निवेशक बाजार से खरीदारी करना चाहें तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर निवेशकों को बंपर मुनाफा कमाकर दे सकता है.
एक्सपर्ट ने इस शेयर पर दी Buy Call
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए International Travel House को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहली बार इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये ITC ग्रुप की कंपनी है. ये कंपनी 1981 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2023
आज International Travel House को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/gHfOi7ZEaV
International Travel House - Buy
- CMP - 440
- Target Price - 450/460
एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में स्टॉक का नाम नोट करके रख सकते हैं और गिरावट पर इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर के लेवल और वैल्यूएशन्स अच्छे हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का नेटवर्क करीब 29 शहरों में है. कंपनी का स्टॉक 10 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. जीरो डेट कंपनी है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है और डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है. पिछले 3 साल में कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 75 फीसदी की रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 4.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 5.75 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक सस्ते वैल्यूएशन्स पर मिल रहा है. इसके अलावा प्रमोटर्स में ITC भी शामिल है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:50 PM IST