रूम AC बनाने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, बताए ये 5 कारण
Stock to BUY: ब्रोकरेज का कहना है कि अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया भारतीय रूम एयर कंडीशनर (RAC) इंडस्ट्री में एक इंटिग्रेटेड मार्केट लीडर है. भारतीय आरएसी इंडस्ट्री में इसकी 29% बाजार हिस्सेदारी है.
Stock to BUY: बदलते लाइफस्टाइल और बढ़ते तापमान के चलते रूम एयर कंडीशन (RAC) की मांग बढ़ रही है. इस बढ़ती मांग का फायदा हीटिंग, वेंटिलेशन एंड एयर कंडिशन बनाने वाली कंपनी अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया (Amber Enterprises India) को मिल सकता है. ब्रोकिंग फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) में अंबर इंटरप्राइजेज खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया भारतीय रूम एयर कंडीशनर (RAC) इंडस्ट्री में एक इंटिग्रेटेड मार्केट लीडर है. भारतीय आरएसी इंडस्ट्री में इसकी 29% बाजार हिस्सेदारी है.
Amber Enterprises: खरीदने के 5 कारण
1. Diversified product offering: SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी के डाइवर्सिफाई पोर्टफोलियो में रूम एसी (इनडोर और आउटडोर यूनिट के साथ-साथ विंडो एसी) शामिल हैं. कंपनी हीट एक्सचेंजर, इंजेक्शन मोल्डेड प्लास्टिक घटक, मोटर्स, कॉपर ट्यूबिंग, क्रॉस फ्लो और एक्सियल पंखे और शीट मेटल घटक जैसे आरएसी कम्पोनेंट भी प्रदान करती है. Amber वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और वाटर प्यूरीफायर जैसे अन्य उपकरणों के लिए भी कंपोनेंट सप्लाई करता है. मजबूत एसी डिमांड के चलते 1HFY25 में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल 59% बढ़ा.
ये भी पढ़ें- सोमवार को फोकस में रहेगा ये स्मॉल कैप Defence Stock, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 2 साल में 514% रिटर्न
2. Electronics division – Future growth driver: Amber एंटरप्राइज ने RAC इंडस्ट्री पर निर्भरता कम करने के लिए PCBA PCB असेंबली) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट् की मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा है. यह डिविजन वियरेबल्स, हियरेबल्स, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर्स को सेवाएं प्रदान करता है. हाल ही में Ascent Circuitsमें 60% हिस्सेदारी के अधिग्रहण ने कंपनी को पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री की है जो बैकवर्ड इंटीग्रेशन के रूप में काम करता है.
3. Favourable government policies: Amber Enterprises ने HDI,फ्लेक्स और सेमीकंडक्टर सबस्ट्रेट पीसीबी की मैन्युफैकरिंग के लिए कोरिया सर्किट्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स के लिए प्रस्तावित योजना की घोषणा के बाद इसकी योजना एक ग्रीनफील्ड सुविधा स्थापित करने की है. सरकार ने पहले ही पीसीबी आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है और वह पीसीबी और अन्य कम्पोनेंट्स के लोकलाइजेशन को प्रोत्साहित करने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- ₹15 से सस्ते इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी को मिला Railway कॉन्ट्रैक्ट, सालभर में 60% रिटर्न
4. Expanding product portfolio in Mobility: Amber अपनी सब्सिडियरी कंपनी सिद्वाल रेफ्रिजरेशन (Sidwal Refrigeration) के माध्यम से रेलवे, मेट्रो रेल और वातानुकूलित बसों को कुलिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है. यह भारत में यात्री डिब्बों के अग्रणी निर्माता टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाकर अपनी पेशकश को और बढ़ाने की योजना बना रहा है. सितंबर 2024 तक सिडवाल रेफ्रिजरेशन के पास 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा ऑर्डर बुक है.
5. Decent valuation: शेयर FY25E/26E P/E 76.9x/51.2x पर ट्रेड कर रहा है. FY24-26E के दौरान आय 69% की CAGR पर बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- LIC ने इस Navratna PSU में 2% हिस्सेदारी बेची, स्टॉक पर रखें नजर, 2 साल में 88% दिया रिटर्न
Amber Enterprises Share Target: 6,900 रुपये टारगेट
SBI सिक्योरिटीज ने 12 महीने के नजरिए से स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 6,900.रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से इसमें लगभग 20% तक रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 90% तक रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)