₹340 का लेवल टच करेगा ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 1 साल में 105% उछला
Stock to Buy: रिकॉर्ड हाई बाजार में ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन स्टॉक एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) में खरीदारी की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में निवेशकों को 105% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Stock to Buy: फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला. इस हफ्ते शेयर बाजार ने ऑल-टाइम हाई स्तर को छुआ. रिकॉर्ड हाई बाजार में ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन स्टॉक एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के नजरिए से BUY की रेटिंग दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में निवेशकों को 105% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
NCC: ₹340 का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने NCC Ltd में BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 340 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस से स्टॉक में करीब 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
बता दें कि एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) एक लीडिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कंस्ट्रक्श और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के डाइवर्स सेक्टर में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में बिल्डिंग्स, ट्रांसपोर्ट, वाटर और पर्यावरण, विद्युत (T&D), सिंचाई, खनन और रेलवे सेक्टर की परियोजनाएं शामिल हैं, जो अपनी असाधारण गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कंपनी के पास कॉम्पलेक्स प्रोजेक्ट्स को संभालने का चार दशकों का अनुभव है. कंपनी के पास एक्सक्यूशन का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और इसने 20,0000 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन को कवर करते हुए 490 से अधिक प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है, 35,000 गांवों को बिजली पहुंचाई है.
जून तिमाही तक 52,626 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
वित्त वर्ष 2025 में 15% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ-साथ 10% मार्जिन का अनुमान है. जून 2024 तक मौजूदा ऑर्डर बुक 52,626 करोड़ रुपये थी जो 1QFY25 के वार्षिक राजस्व का 2.8 गुना है. चुनाव के कारण कम ऑर्डर फ्लो के बावजूद कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 20,000-22,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर फ्लो के साथ-साथ 15% से अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया है. वित्त वर्ष 2025 के लिए EBITDA मार्जिन गाइडेंस 9.5% से 10.0% है. जून 2024 के अंत में डेट 1,819 करोड़ रुपये था और मैनेजमेंट का लक्ष्य FY25 के अंत तक इसे घटाकर 500 करोड़ रुपये तक लाना है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: खाते में आने वाला है ₹2,000, तुरंत कर लें ये 3 काम
1QFY25 का प्रदर्शन बेहतर
SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी ने Revenue/EBITDA/PAT में 22.8%/15.5%/23.7% की वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की, जो क्रमशः 4,713 करोड़ रुपये/440 करोड़ रुपये/201 करोड़ रुपये रही. कंपनी को उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश में अटकी परियोजनाओं से उसे निकट भविष्य में 300-400 करोड़ रुपये मिलेंगे.
आंध्र प्रदेश (कैपिटल सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए 15,000 करोड़ रुपये) और बिहार (इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए 26,000 करोड़ रुपये) में इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए हाल ही में की गई बजट घोषणा से निकट भविष्य में ऑर्डर फ्लो में तेजी आएगी. कुल प्रोजेक्ट पाइपलाइन लगभग 2 ट्रिलियन रुपये की है, जो अगले 12-15 महीनों में बोली के लिए खुली रहेगी.
ये भी पढ़ें- रबी सीजन में किसानों को सस्ती दर पर मिलेगी खाद, सरकार ने फर्टिलाइजर पर लिया बड़ा फैसला
NCC Share History
कंस्ट्रक्श कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 44 फीसदी, इस साल अब तक 89 फीसदी और पिछले एक साल में 105 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 337 फीसदी और 3 साल में 303 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 364.50 रुपये है, जो इसने 31 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 136.55 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 19,770.89 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)