Infra Stock में एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, 20% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा और निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 100 फीसदी की तेजी आई है. मार्केट के उठा-पटक के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों की दमदार और मोटी कमाई हो सकती है. बाजार में उतार हो या चढ़ाव, इस स्टॉक पर दांव लगाकर पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Interarch Building में खरीदारी की सलाह
संदीप जैन ने बताया कि Interarch Building 1983 से काम कर रही है. हालांकि, 41 साल पुरानी इस कंपनी का IPO अभी हाल ही में आया है. लॉन्चिंग के बाद से कंपनी के IPO ने काफी अच्छा परफॉर्म किया और ये 1800 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक भी गया है. इसके बाद स्टॉक में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला और अभी ये करीब 1500 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इस स्टॉक पर नजर रखी जा सकती है.
Interarch Buildingक्या है टारगेट
CMP - 1481
Target - 1830
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 27, 2024
आज Interarch Building को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#StockMarket #StockToWatch #InterarchBuilding @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/eQM2JbdxI2
क्या करती है कंपनी?
Interarch Building PeBs (Pre-engineered Buildings) बनाती है. साथ ही ये PeBs के पार्ट्स भी बेचती है. ये एक काफी पुरानी कंपनी है, जिसके 4 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी के प्रमोटर्स का एक अच्छा बैकग्राउंड है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स की बात करें तो वो भी काफी अच्छा है. हाल में इसे अपग्रेड किया गया है. IPO के बाद कंपनी के फंडामेंटल्स और भी मजबूत हुए हैं. अपने सेगमेंट में ये देश की तीसरी बड़ी कंपनी है. सरकार के इंफ्रा डेवलपमेंट और वेयरहाउस प्रोजेक्ट्स का फायदा इसे काफी मिलता है.
Interarch Building का ऑर्डर बुक
Interarch Building देश के हर इंडस्ट्री को हर जियोग्राफिक लोकेशन में कैटर कर सकती है. कंपनी के पास अमेजन, फ्लिपकार्ट और टाटा जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. कंपनी के पास 1300 करोड़ रुपये की अच्छी ऑर्डर बुक कलेक्शन है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. पिछले साल की सितंबर तिमाही में 15 करोड़ रुपये के PAT के मुकाबले इसने 21 करोड़ रुपये का PAT रिकॉर्ड किया है.
02:13 PM IST