कमजोर बाजार में भी पैसा बनाएंगे ये 3 शेयर, एक्सपर्ट ने बताए टारगेट
Stock to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने गिरावट वाले बाजार में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को इन स्टॉक्स में रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में गिरावट जारी है. पिछले कई दिनों से विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली जारी है. गिरावट वाले बाजार में अगर स्टॉक सेलेक्शन सही हो, तो पैसे बन सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने गिरावट वाले बाजार में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें Saksoft, Roto Pumps और Carysil शामिल है. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को इन स्टॉक्स में रिटर्न मिल सकता है.
Saksoft Share Price Target
विकास सेठी ने आईटी स्टॉक Saksoft में खरीदारी करने की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 245 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 220 रुपये रखना है. 8 नवंबर को स्टॉक 3.63 फीसदी बढ़कर 235.70 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में 4 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान साबित हो रही गेंदा की खेती, सरकार दे रही प्रति हेक्टेयर ₹75 हजार सब्सिडी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आईटी कंपनी Saksoft क्लाउड मोबिलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंक्स आधारित सर्विसेज प्रोवाइड करती है. जैसे एप्लिकेशन डेवलपमेंट, टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल और कई तरह के सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. फिनटेक, टेलीकॉम, हेल्थकेयर और लॉजिस्टिक्स जैसे सेगमेंट को सर्विस देती है. फंडामेंटल्स अच्छे हैं, अच्छी दर से कंपनी ग्रोथ कर रही है. पिछले कुछ दिनों में अच्छी खासी गिरावट के बाद इन लेवल पर अभी ट्रेड कर रहा है.
Roto Pumps Share Price Target
एक्सपर्ट ने पंप बनाने वाली रोटो पंप्स में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 315 रुपये है. स्टॉप लॉस 276 रुपये रखना है. कंपनी एग्रीकल्चर पंप औऱ इंडस्ट्रियल पंप बनाने वाली कंपनी है. वेस्ट वॉटर सेक्टर, शुगर, पेपर, पेन, ऑयल एंड गैस, केमिकल्स, इन सब सेक्टर्स को कैटर करती है. इसके अवाला, माइनिंग, एक्सप्लोसिव फॉर डिफेंस इस सब सेक्टर्स के लिए भी पंप बनाती है. कंपनी 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. भारत में कंपनी की 3 मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी है. अब कंपनी का अच्छा-खासा फोकस सोलर पंप (Solar Pump) पर भी है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
Carysil Share Price Target
एक्सपर्ट विकास सेठी ने हाउसहोल्ड अप्लायंस कंपनी Carysil में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 830 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 785 रुपये रखना है. करंट प्राइस से स्टॉक में 3 फीसदी तक तेजी आ सकती है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह क्वार्ट्ज किचन सिंक (Quartz Kitchen Sink) बनाने वाली जबरदस्त कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. जर्मनी की कंपनी के साथ टाईअप किया है. ग्लोबली 10 फीसदी का मार्केट शेयर है. अच्छा-खासा एक्सपोर्ट से रेवेन्यू आता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:20 AM IST