बाजार की तेजी में निवेशकों की होगी 'चांदी'; एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार स्टॉक, जानें क्या है टारगेट प्राइस
Stock To Buy: बाजार की तेजी में निवेशकों की खूब कमाई हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: शेयर बाजार आजकल नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. 26 जून के ट्रेडिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस नए रिकॉर्ड में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड लेवल छुआ. बाजार की तेजी में निवेशकों की खूब कमाई हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Safari Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर 2700 रुपए का हाई बना चुका है और अब करेक्शन होकर 2045 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 26, 2024
आज Safari Industries को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/SYskHO1e3q
Safari Industries - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
CMP - 2045
Target - 2250/2290
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
कंपनी ने दमदार चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. ये कंपनी 1980 से काम कर रही है. कंपनी के मैनेजमेंट में जबरदस्त बदलाव आए हैं. कंपनी का मार्केट शेयर 20 फीसदी से ज्यादा का है. कंपनी ने नया कैपेक्स भी जारी किया है. इसके अलावा सरकार का टूरिज्म सेक्टर पर फोकस है, जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 30 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 103 फीसदी है. कंपनी ने कोरोना के बाद बढ़िया सेल्स दर्ज की है. मार्च 2023 में कंपनी ने 38 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 43 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 30 फीसदी है. इसके अलावा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:29 PM IST